भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर उनके समर्थक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विराम लगा दिया है. सज्जन सिंह वर्मा ने दिल्ली में कमलनाथ से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि '' मेरी कमलनाथ से बात हुई, उन्होंने बताया कि अभी मेरा इस तरह का कोई विचार ही नहीं है (बीजेपी ज्वाइन करने का) और न मेरी इस संबंध में किसी से कोई चर्चा हुई है.'' उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कमलनाथ से फोन पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ''कमलनाथ कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, यह पूरा षड्यंत्र बीजेपी का फैलाया हुआ है.''
दिल्ली में कमलनाथ से मिले सज्जन
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ''मैं जब कमलनाथ से मिलने उनके निवास पर पहुंचा तो वह लोकसभा चुनाव का चार्ट लेकर बैठे हुए थे. मध्य प्रदेश में कैसे चुनाव होंगे, जाति के समीकरण क्या होंगे, कैसे टिकट बांटे जाएंगे, कैसे लोकसभा का चुनाव हो इस पर उनका पूरा ध्यान है. मैंने उनसे सवाल किया कि आपके भाजपा में शामिल होने की खबरें चल रही हैं, तो इस पर कमलनाथ ने कहा कि यह मीडिया का बनाया हुआ सवाल है, मैं इस पर क्यों जवाब दूं.'' सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ''कमलनाथ का नेहरू गांधी परिवार से पारिवारिक संबंध है कोई राजनीतिक संबंध नहीं है.'' राहुल गांधी से चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश में न्याय यात्रा आने वाली है. यात्रा का इंचार्ज कमलनाथ को ही बनाया गया है, इसलिए इस संबंध में उनकी राहुल गांधी से चर्चा जरूर हुई है.''
जीतू बोले- कमलनाथ सच्चे कांग्रेसी, यह बीजेपी का षड्यंत्र
उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी द्वारा षड्यंत्र फैलाया जा रहा है. चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा है कि जो बातें आ रही है वह सब भ्रम है. मैं कांग्रेसी था हूं और रहूंगा. लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है. हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता के साथ कांग्रेस के विचार के साथ जीवन जिया है और आगे भी कांग्रेस के विचारों के साथ अंतिम सांस तक जीवन जिएंगे.''
Also Read: |
संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है BJP
जीतू पटवारी ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है यह एक देश के लिए चुनौती भी है और देश के आने वाली राजनीति के सवाल भी खड़े करती है.'' हालांकि जब जीतू पटवारी से सवाल किया गया कि आखिर कमलनाथ खंडन करने के लिए खुद सामने क्यों नहीं आते, तो जीतू पटवारी ने कहा कि ''वह भी समय आने पर सामने आएंगे लेकिन जो उन्होंने मुझसे बातें कही है वह आपके सामने रख रहा हूं.''