भोपाल : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस यात्रा को लेकर कहा कि प्रदेश के सोयाबीन किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. सरकार को किसानों को समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देनी चाहिए. सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए क्विंटल किए जाने की भी कांग्रेस ने मांग की है. इस यात्रा में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मैदान में उतरकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.
हर जिले में निकाली जाएगी किसान न्याय यात्रा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, '' राहुल गांधी द्वारा लगातार किसानों की फसलों के लिए समर्थन मूल्य के कानूनी गारंटी की मांग की जा रही है. हम किसानों के साथ हो रहे अन्याय को मुखरता के साथ उठाएंगे और प्रदेश के हर जिले में किसान न्याय यात्रा निकालेंगे. इसकी शुरूआत 10 सितंबर को मंदसौर जिले के गरौठ से की जाएगी. इसके बाद यह यात्रा 13 सिंतबर को टिमरनी से होशंगाबाद, 15 सितंबर को आगर मालवा, 22 सितंबर को इंदौर में आयोजित होगी. समानंतर रूप से प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस इकाईयों द्वारा सभी जिलों में किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी.''
सोयाबीन का दाम लागत से भी कम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा, '' प्रदेश में सोयाबीन का भाव करीबन 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है, जबकि समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल है. मोदी सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य तय करते समय इसका लागत मूल्य 3261 रुपए निर्धारित किया है. जबकि प्रदेश में लागत और मूल्य आयोग को पहले ही बताया गया था कि प्रदेश में सोयाबीन की उत्पादन लागत 4455 रुपए प्रति क्विंटल आती है. जबकि महाराष्ट्र में लागत 6039 रुपए प्रति क्विंटल होती है.
Read more - कांग्रेसियों में दौड़ रहा है अंग्रेजों का खून, कराना चाहते हैं देश का बंटवारा: वीडी शर्मा |
प्रदेश सरकार ने दिया धोखा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, '' 5 सितंबर को कृषि मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि प्राइज सपोर्ट स्कीम के माध्यम से सोयाबीन के समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी. लेकिन मध्यप्रदेश को इससे बाहर रखा गया है. इसका लाभ सिर्फ कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में दिया जाएगा. प्रदेश के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कृषि मंत्री ही सौतेला व्यवहार कर रहे हैं.''