ETV Bharat / state

राजधानी में आग का गोला बनी सड़क पर चलती बोलेरो, कांच तोड़कर दंपति की बचाई गई जान - burning car

Bolero jeep turned into fireball : राजधानी भोपाल के एमपी नगर में शुक्रवार रात एक चलती हुई जीप आग का गोला बन गई, गनीमत ये रही कि पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कांच तोड़कर दंपति की जान बचा ली.

Bolero jeep turned into fireball
आग का गोला बनी सड़क पर चलती बोलेरो
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 10:45 AM IST

आग का गोला बनी सड़क पर चलती बोलेरो

भोपाल. घटना महाराणा प्रताप नगर (Mp Nagar bhopal) में डीबी मॉल रोड के सामने की है. यहां अपनी बोलेरो जीप (Bolero jeep) से गुजर रहे एक दंपति की जान तब मुश्किल में पड़ गई जब उनकी जीप ने अचानक आग पकड़ ली. दोनों जीप के अंदर लॉक हो गए थे कि तभी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने कांच तोड़कर गेट खोला और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अगर पुलिस कर्मियों ने समय रहते उन्हें बाहर नहीं निकला होता तो मंजर कुछ और हो सकता था.

पलभर में लपटों से घिरी बोलेरो

एमपी नगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि देर रात वे थाने के स्टाफ के साथ चैकिंग प्वॉइंट पर मौजूद थे. उसी समय डीबी मॉल के सामने एक बोलेरो जीप ने अचानक आग पकड़ ली. बोलेरो बरखेड़ा भेल के रहने वाले सुरेश टप्पो चला रहे थे और उनके साथ उनकी पत्नी थी. वे दोस्त की बोलेरो लेकर नर्मदापुरम गए थे और कल शाम डायवर्जन होने की वजह से यहां से निकल रहे थे कि तभी हादसा हो गया.

Read more -

भोपाल में कांस्टेबल फंसा ठगों के जाल में, लोन लिया 50 हजार, बदले में भरे 14 लाख, फिर भी मिल रहीं धमकियां

MP में राजमार्गों के लिए गडकरी ने 3,549 करोड़ रुपये के पैकेज को दी मंजूरी, भोपाल और इंदौर में बनेगी 6 लेन की सर्विस रोड

जीप के अंदर ही फंस गए थे पति-पत्नी

मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दंपति को सुरक्षित जीप से बाहर निकाल लिया. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जीप में लगी आग को बुझाया. हादसे में जीप जलकर खाक हो गई. पुलिस के मुताबिक गाड़ी के बोनट से धुआं निकलता देख सुरेश ने गाड़ी रोक ली थी, इसी बीच जीप से तेजी से आग की लपटें निकलने लगीं. सुरेश और उनकी पत्नी ने जब जीप के गेट को खोलने का प्रयास किया तो वे नहीं खुले. दंपति को कांच तोड़कर बाहर निकालने में हैड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र घायल भी हो गए. पुलिस का मानना है कि जीप की वायरिंग में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगी होगी.

आग का गोला बनी सड़क पर चलती बोलेरो

भोपाल. घटना महाराणा प्रताप नगर (Mp Nagar bhopal) में डीबी मॉल रोड के सामने की है. यहां अपनी बोलेरो जीप (Bolero jeep) से गुजर रहे एक दंपति की जान तब मुश्किल में पड़ गई जब उनकी जीप ने अचानक आग पकड़ ली. दोनों जीप के अंदर लॉक हो गए थे कि तभी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने कांच तोड़कर गेट खोला और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अगर पुलिस कर्मियों ने समय रहते उन्हें बाहर नहीं निकला होता तो मंजर कुछ और हो सकता था.

पलभर में लपटों से घिरी बोलेरो

एमपी नगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि देर रात वे थाने के स्टाफ के साथ चैकिंग प्वॉइंट पर मौजूद थे. उसी समय डीबी मॉल के सामने एक बोलेरो जीप ने अचानक आग पकड़ ली. बोलेरो बरखेड़ा भेल के रहने वाले सुरेश टप्पो चला रहे थे और उनके साथ उनकी पत्नी थी. वे दोस्त की बोलेरो लेकर नर्मदापुरम गए थे और कल शाम डायवर्जन होने की वजह से यहां से निकल रहे थे कि तभी हादसा हो गया.

Read more -

भोपाल में कांस्टेबल फंसा ठगों के जाल में, लोन लिया 50 हजार, बदले में भरे 14 लाख, फिर भी मिल रहीं धमकियां

MP में राजमार्गों के लिए गडकरी ने 3,549 करोड़ रुपये के पैकेज को दी मंजूरी, भोपाल और इंदौर में बनेगी 6 लेन की सर्विस रोड

जीप के अंदर ही फंस गए थे पति-पत्नी

मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दंपति को सुरक्षित जीप से बाहर निकाल लिया. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जीप में लगी आग को बुझाया. हादसे में जीप जलकर खाक हो गई. पुलिस के मुताबिक गाड़ी के बोनट से धुआं निकलता देख सुरेश ने गाड़ी रोक ली थी, इसी बीच जीप से तेजी से आग की लपटें निकलने लगीं. सुरेश और उनकी पत्नी ने जब जीप के गेट को खोलने का प्रयास किया तो वे नहीं खुले. दंपति को कांच तोड़कर बाहर निकालने में हैड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र घायल भी हो गए. पुलिस का मानना है कि जीप की वायरिंग में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.