ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा की संपत्ति 6 माह में बढ़ी 2 करोड़, फिर भी कांग्रेस उम्मीदवार से कम - Alok Sharma property Increase

राजधानी भोपाल से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा का टिकट काटकर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं अगर आलोक शर्मा की संपत्ति की बात करें तो पिछले 6 महीने में आलोक शर्मा की संपत्ति 2 करोड़ रुपए बढ़ गई है. पढ़िए पहले कितनी संपत्ति के मालिक थे आलोक शर्मा और अब कितना इजाफा होकर कितने के बने मालिक...

ALOK SHARMA PROPERTY INCREASE
बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा की संपत्ति 6 माह में बढ़ी 2 करोड़, फिर में कांग्रेस उम्मीदवार से कम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 8:02 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा की संपत्ति 6 माह में 2 करोड़ रुपए बढ़ गई है. बीजेपी उम्मीदवार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय बीजेपी विधायकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र जमा किया. नामांकन के पहले बीजेपी उम्मीदवार ने छोला हनुमान मंदिर में माथा टेका. इसके बाद भोपाल के जुमराती चौराहे पर चुनावी सभा को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संबोधित किया. उधर कांग्रेस उम्मीदवार पहले ही अपना नामांकन जमा कर चुके हैं. संपत्ति के मामले में वे बीजेपी पर भारी हैं.

6 माह में इस तरह बढ़ी आलोक की संपत्ति

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा ने पिछले विधानसभा चुनाव में भोपाल उत्तर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान आलोक शर्मा ने अपनी चल संपत्ति 65 लाख 26 हजार रुपए बताई थी, जो अब बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख रुपए हो गई है. इस तरह उनकी पत्नी की चल संपत्ति 1 करोड़ 19 लाख रुपए है. आलोक शर्मा के पास नगद रकम 50 हजार और पत्नी के पास 90 हजार रुपए है.

ALOK SHARMA PROPERTY INCREASE
नामांकन फार्म जमा करते प्रत्याशी आलोक शर्मा

आलोक शर्मा ने अपनी अचल संपत्ति का मूल्य 5 करोड़ रुपए बताया है, जबकि पत्नी के नाम अचल संपत्ति का मूल्य 1.15 करोड़ रुपए बताई गई है. जबकि 6 माह पूर्व विधासभा चुनाव के दौरान आलोक शर्मा के पास 3.72 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति और पत्नी के पास 88 लाख मूल्य की अचल संपत्ति थी. आलोक शर्मा की पत्नी के पास 550 ग्राम सोने की ज्वेलरी, चांदी के बर्तन, मूर्ति आदि हैं, जिसका मूल्य 47 लाख रुपए है. आलोक शर्मा की आय का जरिया कृषि और किराए आदि है, जबकि पत्नी प्राइवेट काम करती हैं.

संपत्ति के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार आलोक पर भारी

हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार अरूण श्रीवास्तव संपत्ति के मामले में बीजेपी के आलोक शर्मा पर भारी हैं. कांग्रेस उम्मीदवार की कुल संपत्ति 12.73 करोड़ रुपए है. कांग्रेस उम्मीदवार का आय का जरिया वकालत और कृषि कार्य है. उनके पास भोपाल के ग्रामीण इलाके में कृषि भूमि, शहरी क्षेत्र में मकान, भूखंड है. जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

कांग्रेस उम्मीदवार और उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति के रूप में करीबन 1 करोड़ 63 लाख रुपए है.

उनके पास हाथ में नगदी 40 हजार और पत्नी के पास 48 हजार रुपए है.

आलोक शर्मा बीकॉम हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अरूण श्रीवास्तव एलएलबी है.

यहां पढ़ें...

दूसरे चरण की 6 सीटों का लेखाजोखा, 12 उम्मीदवारों में कौन है सबसे करोड़पति

लोकसभा चुनाव 2024 मुद्दे भी गोल, नुमाइंदगी भी नहीं, MP के आम चुनाव में भाई क्यों नहीं खास

बीजेपी का मजबूत गढ़ है भोपाल

भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. इस लोकसभा सीट में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें से 6 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस का कब्जा है. भोपाल लोकसभा पर कांग्रेस ने आखिरी चुनाव 1984 में जीता था. इसके बाद हुए 9 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव में उतारा था, लेकिन वे बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर से चुनाव हार गए थे.

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा की संपत्ति 6 माह में 2 करोड़ रुपए बढ़ गई है. बीजेपी उम्मीदवार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय बीजेपी विधायकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र जमा किया. नामांकन के पहले बीजेपी उम्मीदवार ने छोला हनुमान मंदिर में माथा टेका. इसके बाद भोपाल के जुमराती चौराहे पर चुनावी सभा को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संबोधित किया. उधर कांग्रेस उम्मीदवार पहले ही अपना नामांकन जमा कर चुके हैं. संपत्ति के मामले में वे बीजेपी पर भारी हैं.

6 माह में इस तरह बढ़ी आलोक की संपत्ति

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा ने पिछले विधानसभा चुनाव में भोपाल उत्तर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान आलोक शर्मा ने अपनी चल संपत्ति 65 लाख 26 हजार रुपए बताई थी, जो अब बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख रुपए हो गई है. इस तरह उनकी पत्नी की चल संपत्ति 1 करोड़ 19 लाख रुपए है. आलोक शर्मा के पास नगद रकम 50 हजार और पत्नी के पास 90 हजार रुपए है.

ALOK SHARMA PROPERTY INCREASE
नामांकन फार्म जमा करते प्रत्याशी आलोक शर्मा

आलोक शर्मा ने अपनी अचल संपत्ति का मूल्य 5 करोड़ रुपए बताया है, जबकि पत्नी के नाम अचल संपत्ति का मूल्य 1.15 करोड़ रुपए बताई गई है. जबकि 6 माह पूर्व विधासभा चुनाव के दौरान आलोक शर्मा के पास 3.72 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति और पत्नी के पास 88 लाख मूल्य की अचल संपत्ति थी. आलोक शर्मा की पत्नी के पास 550 ग्राम सोने की ज्वेलरी, चांदी के बर्तन, मूर्ति आदि हैं, जिसका मूल्य 47 लाख रुपए है. आलोक शर्मा की आय का जरिया कृषि और किराए आदि है, जबकि पत्नी प्राइवेट काम करती हैं.

संपत्ति के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार आलोक पर भारी

हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार अरूण श्रीवास्तव संपत्ति के मामले में बीजेपी के आलोक शर्मा पर भारी हैं. कांग्रेस उम्मीदवार की कुल संपत्ति 12.73 करोड़ रुपए है. कांग्रेस उम्मीदवार का आय का जरिया वकालत और कृषि कार्य है. उनके पास भोपाल के ग्रामीण इलाके में कृषि भूमि, शहरी क्षेत्र में मकान, भूखंड है. जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

कांग्रेस उम्मीदवार और उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति के रूप में करीबन 1 करोड़ 63 लाख रुपए है.

उनके पास हाथ में नगदी 40 हजार और पत्नी के पास 48 हजार रुपए है.

आलोक शर्मा बीकॉम हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अरूण श्रीवास्तव एलएलबी है.

यहां पढ़ें...

दूसरे चरण की 6 सीटों का लेखाजोखा, 12 उम्मीदवारों में कौन है सबसे करोड़पति

लोकसभा चुनाव 2024 मुद्दे भी गोल, नुमाइंदगी भी नहीं, MP के आम चुनाव में भाई क्यों नहीं खास

बीजेपी का मजबूत गढ़ है भोपाल

भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. इस लोकसभा सीट में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें से 6 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस का कब्जा है. भोपाल लोकसभा पर कांग्रेस ने आखिरी चुनाव 1984 में जीता था. इसके बाद हुए 9 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव में उतारा था, लेकिन वे बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर से चुनाव हार गए थे.

Last Updated : Apr 18, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.