ETV Bharat / state

भोपाल के बालिका सुधार गृह से कहां गायब हो गईं 4 लड़कियां, पुलिस ने गठित की टीम - Bhopal minor 4 girl missing

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 4:06 PM IST

भोपाल में फिर एक बार शासकीय बालिका गृह से चार नाबालिग गायब हो गईं. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर नाबालिगों की तलाश के लिए टीम गठित की है.

Bhopal minor 4 girl missing
भोपाल के बालिका सुधार गृह से कहां गायब हो गईं 4 लड़कियां (ETV BHARAT)

भोपाल। राजधानी भोपाल से एक बार फिर नाबालिग बच्चियों के गायब होने से प्रशासन परेशान है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित होने वाले कमला नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर बालिका गृह से चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गईं. ये लड़किया कहां गई हैं, इसको लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है. बालिका गृह की अधीक्षक आकांक्षा सिंह तोमर कमलानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुट गई है.

सहायक पुलिस आयुक्त चंद्र शेखर पाण्डे (ETV BHARAT)

पुलिस की एफआईआर में क्या लिखा

पुलिस को दी गई शिकायत में किसी व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने का जिक्र किया गया है. वहीं इस घटना से एक बार फिर बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. पहले भी इस बालिका गृह से बालिकाओं के गायब होने की घटनाएं हो चुकी हैं. धारा 137(2) के तहत कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज पुलिस जांच में जुटी गई है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को ढूंढने के लिए टीम गठित की है. बता दें कि पुलिस बालिका गृह में सुधार के लिए पहले भी सुझाव दे चुकी है.

AlSO READ:

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले

गौरतलब है कि बालिका गृह में कई खामियां हैं. इसलिए आसानी नाबालिग भाग गईं. भागने वाली चारों नाबालिग पोक्सो की विक्टिम थीं. इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त चंद्र शेखर पाण्डे का कहना है कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही साथ रहने वाली लड़कियों से सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस को डर है कि कोई व्यक्ति इन्हें फुसलाकर ले गया है. ऐसे में कोई गंभीर वारदात भी हो सकती है.

भोपाल। राजधानी भोपाल से एक बार फिर नाबालिग बच्चियों के गायब होने से प्रशासन परेशान है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित होने वाले कमला नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर बालिका गृह से चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गईं. ये लड़किया कहां गई हैं, इसको लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है. बालिका गृह की अधीक्षक आकांक्षा सिंह तोमर कमलानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुट गई है.

सहायक पुलिस आयुक्त चंद्र शेखर पाण्डे (ETV BHARAT)

पुलिस की एफआईआर में क्या लिखा

पुलिस को दी गई शिकायत में किसी व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने का जिक्र किया गया है. वहीं इस घटना से एक बार फिर बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. पहले भी इस बालिका गृह से बालिकाओं के गायब होने की घटनाएं हो चुकी हैं. धारा 137(2) के तहत कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज पुलिस जांच में जुटी गई है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को ढूंढने के लिए टीम गठित की है. बता दें कि पुलिस बालिका गृह में सुधार के लिए पहले भी सुझाव दे चुकी है.

AlSO READ:

दमोह से 19 लड़कियां गायब होने की सूचना से हड़कंप, बाद में SP ने बताया- ये है सच्चाई

जबलपुर से महिला व उसकी दो बेटिया लापता, हाईकोर्ट का पुलिस को आदेश- दो सप्ताह के अंदर पेश करें

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले

गौरतलब है कि बालिका गृह में कई खामियां हैं. इसलिए आसानी नाबालिग भाग गईं. भागने वाली चारों नाबालिग पोक्सो की विक्टिम थीं. इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त चंद्र शेखर पाण्डे का कहना है कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही साथ रहने वाली लड़कियों से सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस को डर है कि कोई व्यक्ति इन्हें फुसलाकर ले गया है. ऐसे में कोई गंभीर वारदात भी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.