ETV Bharat / state

हाथरस सत्संग हादसे के बाद पहली बार कासगंज आश्रम पहुंचे भोले बाबा, अनुयायियों की भीड़ उमड़ी - Bhole Baba in Kasganj Ashram

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 7:46 AM IST

हाथरस सत्संग हादसे के बाद सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा (Bhole Baba in Kasganj Ashram) अपने वकील एपी सिंह के साथ पटियाली क्षेत्र के गांव बहादुर नगर में बने अपने आश्रम पर पहुंचे. इस दौरान सूचना मिलने के बाद भक्तों की भारी भीड़ आश्रम के बाहर जुट गई.

भोले बाबा के आश्रम पहुंचने की सूचना मिलते ही पहुंची भक्तों की भीड़
भोले बाबा के आश्रम पहुंचने की सूचना मिलते ही पहुंची भक्तों की भीड़ (Photo credit: ETV Bharat)

कासगंज : हाथरस सत्संग हादसे में जिन सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में 124 लोगों की मौत हुई थी, बुधवार को वह अपनी जन्मभूमि कासगंज जिले के पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव बहादुर नगर पहुंचे. भोले बाबा के आगमन की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में उनके प्रेमी और अनुयायी बहादुर नगर पहुंच गए. इस दौरान बहादुर नगर में उनके साथ वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे.

भोले बाबा के आश्रम पहुंचने की सूचना मिलते ही पहुंची भक्तों की भीड़, जानकारी देते वकील एपी सिंह (Video credit: ETV Bharat)

भोले बाबा के आश्रम पर पहुंचने की सूचना मिलते ही भक्तों की भारी भीड़ आश्रम के बाहर इकट्ठा हो गई. सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा के भक्तों में उनके आने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. भोले बाबा के बहादुर नगर गांव पहुंचते ही सूचना आस पास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इस दौरान उनके वकील एपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की.




साकार विश्व हरि भोले बाबा के साथ पहुंचे उनके वकील एपी सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर साकार विश्व हरि स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने जन्मभूमि बहादुर नगर पहुंचे हैं. घटना में जो भी मृतक हैं उनके परिवारों के साथ साकार विश्व हरि की संवेदना है और जितनी भी जिला कमेटियां हैं उनसे भी निवेदन किया गया है कि वह अपने अपने जिले में मृतकों एवं घायलों के परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाएं. मृतकों के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करें. एसआईटी जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बनाई गई एसआईटी जांच पर पूरा उन्हें भरोसा है. वहीं, उन्होंने साकार विश्व हरि भोले बाबा के अनुयायियों से उनसे मिलने गांव में न आने की अपील की है.

यह भी पढ़ें : हाथरस कांड के मुख्य आरोपी मधुकर को 14 दिन की जेल, न्यायिक जांच आयोग टीम ने घटना स्थल का किया मुआयना - hathras stampede accused arrested

यह भी पढ़ें : पड़ोसियों का खुलासा; सत्संग से पहले भोले बाबा करता था दूध से स्नान, उसी से खीर बनाकर भक्तों में बांटा जाता था - Hathras Satsang Stampede

कासगंज : हाथरस सत्संग हादसे में जिन सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में 124 लोगों की मौत हुई थी, बुधवार को वह अपनी जन्मभूमि कासगंज जिले के पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव बहादुर नगर पहुंचे. भोले बाबा के आगमन की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में उनके प्रेमी और अनुयायी बहादुर नगर पहुंच गए. इस दौरान बहादुर नगर में उनके साथ वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे.

भोले बाबा के आश्रम पहुंचने की सूचना मिलते ही पहुंची भक्तों की भीड़, जानकारी देते वकील एपी सिंह (Video credit: ETV Bharat)

भोले बाबा के आश्रम पर पहुंचने की सूचना मिलते ही भक्तों की भारी भीड़ आश्रम के बाहर इकट्ठा हो गई. सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा के भक्तों में उनके आने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. भोले बाबा के बहादुर नगर गांव पहुंचते ही सूचना आस पास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इस दौरान उनके वकील एपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की.




साकार विश्व हरि भोले बाबा के साथ पहुंचे उनके वकील एपी सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर साकार विश्व हरि स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने जन्मभूमि बहादुर नगर पहुंचे हैं. घटना में जो भी मृतक हैं उनके परिवारों के साथ साकार विश्व हरि की संवेदना है और जितनी भी जिला कमेटियां हैं उनसे भी निवेदन किया गया है कि वह अपने अपने जिले में मृतकों एवं घायलों के परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाएं. मृतकों के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करें. एसआईटी जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बनाई गई एसआईटी जांच पर पूरा उन्हें भरोसा है. वहीं, उन्होंने साकार विश्व हरि भोले बाबा के अनुयायियों से उनसे मिलने गांव में न आने की अपील की है.

यह भी पढ़ें : हाथरस कांड के मुख्य आरोपी मधुकर को 14 दिन की जेल, न्यायिक जांच आयोग टीम ने घटना स्थल का किया मुआयना - hathras stampede accused arrested

यह भी पढ़ें : पड़ोसियों का खुलासा; सत्संग से पहले भोले बाबा करता था दूध से स्नान, उसी से खीर बनाकर भक्तों में बांटा जाता था - Hathras Satsang Stampede

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.