ETV Bharat / state

अररिया में भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी का रोड शो, BJP कैंडिडेट के समर्थन में मांगा वोट - lok sabha election 2024

Manoj Tiwari: भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी बुधवार को अररिया पहुंचे. सिकटी के बरदाहा में हेलीकॉप्टर से पहुंचकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए रोड शो किया और जनता से प्रदीप कुमार सिंह को वोट देने की अपील की. ये भी पढ़ें

भोजपूरी स्टार मनोज तिवारी का रोड शो
भोजपूरी स्टार मनोज तिवारी का रोड शो
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 4:31 PM IST

अररिया: 2024 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन भोजपुरी सिनेमा के सीने स्टार सह भाजपा नेता मनोज तिवारी के सिकटी बरदाहा पहुंचे.जहां मनोज तिवारी ने रोड शो के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की. भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों भी मनोज तिवारी को एक झलक देखने की होड़ दिखी.

"केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि इस बार जनता हमें भारी मतों से विजय बनाएगी और 400 का सीट पार करने की उम्मीद है.आज बांग्लादेशी घुसपैठ एक समस्या है. खासकर यह समस्या बंगाल में ज्यादा है. जिसे मोदी सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी."- मनोज तिवारी, सांसद

मनोज तिवारी अररिया पहुंचे
मनोज तिवारी अररिया पहुंचे

अररिया में मनोज तिवारी का रोड शो: मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर 11:35 बजे सिकटी विधानसभा क्षेत्र के बरदाहा हाई स्कूल के मैदान में उतरा. बरदाहा चौक से रोड शो शुरू हुई जो फुटानी चौक,भूतहा, पहाड़ा चौक, सिकटी, कासत बाजार, उफरैल चौक, तिराखारदह रोड, सतबेर चौक, पुनः बरदाहा बाजार में आकर समापन की गई.

रोड शो में उमड़ी भीड़: रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मनोज तिवारी हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए आम मतदाताओं से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को जीताने की अपील की. रोड शो के बाद पत्रकारों से मनोज तिवारी ने कहा कि 400 से ज्यादा सीट पर भाजपा और उनके सहयोगी दलों की जीत हो रही है.

'गांठ बांध लीजिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे': उन्होंने कहा कि इस बात को आप गांठ बनाकर रख लीजिए कि जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है और इस बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेशी घुसपैठ एक समस्या है. खासकर बंगाल पर उन्होंने निशाना साधा और कहा की एक साजिश के तहत उसका फायदा उठाना चाहती है. जहां हमारी सरकार नहीं है. वैसे राज्य घुसपैठ का फायदा उठा रही है. जिसे मोदी सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें

'घमंडिया गठबंधन का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है', कन्हैया और तेजस्वी पर भी बरसे मनोज तिवारी - lok sabha election 2024

पीएम मोदी का 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर दौरा, विश्लेषकों से जानिये- चुनाव प्रचार के लिए इस दिन को क्यों चुना - lok sabha election 2024

टिकट नहीं मिला तो फूट-फूट कर रोए पूर्व सांसद, सरफराज आलम बोले- लालू ने पीठ में छुरा घोंपा - Lok Sabha Election 2024

अररिया: 2024 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन भोजपुरी सिनेमा के सीने स्टार सह भाजपा नेता मनोज तिवारी के सिकटी बरदाहा पहुंचे.जहां मनोज तिवारी ने रोड शो के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की. भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों भी मनोज तिवारी को एक झलक देखने की होड़ दिखी.

"केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि इस बार जनता हमें भारी मतों से विजय बनाएगी और 400 का सीट पार करने की उम्मीद है.आज बांग्लादेशी घुसपैठ एक समस्या है. खासकर यह समस्या बंगाल में ज्यादा है. जिसे मोदी सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी."- मनोज तिवारी, सांसद

मनोज तिवारी अररिया पहुंचे
मनोज तिवारी अररिया पहुंचे

अररिया में मनोज तिवारी का रोड शो: मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर 11:35 बजे सिकटी विधानसभा क्षेत्र के बरदाहा हाई स्कूल के मैदान में उतरा. बरदाहा चौक से रोड शो शुरू हुई जो फुटानी चौक,भूतहा, पहाड़ा चौक, सिकटी, कासत बाजार, उफरैल चौक, तिराखारदह रोड, सतबेर चौक, पुनः बरदाहा बाजार में आकर समापन की गई.

रोड शो में उमड़ी भीड़: रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मनोज तिवारी हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए आम मतदाताओं से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को जीताने की अपील की. रोड शो के बाद पत्रकारों से मनोज तिवारी ने कहा कि 400 से ज्यादा सीट पर भाजपा और उनके सहयोगी दलों की जीत हो रही है.

'गांठ बांध लीजिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे': उन्होंने कहा कि इस बात को आप गांठ बनाकर रख लीजिए कि जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है और इस बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेशी घुसपैठ एक समस्या है. खासकर बंगाल पर उन्होंने निशाना साधा और कहा की एक साजिश के तहत उसका फायदा उठाना चाहती है. जहां हमारी सरकार नहीं है. वैसे राज्य घुसपैठ का फायदा उठा रही है. जिसे मोदी सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें

'घमंडिया गठबंधन का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है', कन्हैया और तेजस्वी पर भी बरसे मनोज तिवारी - lok sabha election 2024

पीएम मोदी का 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर दौरा, विश्लेषकों से जानिये- चुनाव प्रचार के लिए इस दिन को क्यों चुना - lok sabha election 2024

टिकट नहीं मिला तो फूट-फूट कर रोए पूर्व सांसद, सरफराज आलम बोले- लालू ने पीठ में छुरा घोंपा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.