आजमगढ़ः भोजपुरी फिल्मों के हास्य अभिनेता और रंगकर्मी मनोज सिंह टाइगर मंगलवार को रैदोपुर स्थित हुनर सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद और अभिनेता-गायक दिनेश लाल निरहुआ को लेकर कई सवालों के जवाब दिए.
एक सवाल के जवाब में मनोज सिंह टाइगर ने कहा कि यहां जनता को बिल्कुल ठगा हुआ महसूस नहीं करना चाहिए. दिनेश लाल यहां आते हैं और उनके कार्यालय पर उनके भाई और उनकी टीम हमेशा रहती है. दिनेश लाल अब सांसद नहीं है. अब यहां के सांसद की जिम्मेदारी बनती है कि काम को करवाएं. दिनेश लाल के पास चुनाव में खर्च करने के लिए पैसा भी नहीं था, ईमानदार आदमी हैं. आजमगढ़ में जो काम हुआ है, उसके बदले उन्होंने कमीशन नहीं लिया. उनके पास पैसे कमाने का एक ही जरिया सीनेमा है. इसलिए दो वक्त की रोटी और अपना परिवार को चलाने के लिए सिनेमा ही उनके लिए एक जरिया है. जब सांसद थे तो उस दौरान उन्होंने बहुत से शूटिंग में छोड़ दी थी.
टाइगर ने 50 लाख रुपये महीने कमाने वाले बताया कि दिनेश लाल निरहुआ जब सांसद थे तो महीने में एक फिल्म भी नहीं कर पाते थे. जब वह यहां के सांसद होते और जनता के बीच नहीं होते तो उनकी जिम्मेदारी होती. अब वर्तमान सांसद के पास जनता को जाना चाहिए. मनोज सिंह ने कहा कि आजमगढ़ की जनता की जो भी समस्याएं होती हैं, वह निरहुआ के पास पहुंचती हैं. इसके बाद अधिकारी से बात भी करते हैं और मदद भी करते हैं.
मनोज सिंह ने कहा कि सांसद बनने के बाद धर्मेंद्र यादव ने अपने सांसद निधि से एक भी सड़क नहीं बनवाए हैंं. जो भी सांसद निधि का पैसा आते हैं, वह उनके लोग खा जाते हैं. निरहुआ ने चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ में फिल्म सिटी बनाने के सवाल पर मनोज सिंह ने कहा कि इसके लिए दोबारा सांसद बनाना होगा.