ETV Bharat / state

भिवानी के नागरिक अस्पताल में ओपीडी का बदला समय, जानें सुबह से शाम कितने बजे तक मिलेगी सुविधा - BHIWANI HOSPITAL OPD TIME CHANGE

भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में जाने से पहले जान लें ओपीडी का नया समय शेड्यूल

Bhiwani Hospital OPD Time Change
Bhiwani Hospital OPD Time Change (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 22, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Oct 22, 2024, 7:01 PM IST

भिवानी के नागरिक अस्पताल में ओपीडी का बदला समय (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा में मौसम परिवर्तन के साथ ही भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल की ओपीडी का समय भी बदल गया है. नए शेड्यूल के मुताबिक, सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक नागरिक अस्पताल की ओपीडी खुली रहेगी. इससे पहले ओपीडी सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहती थी. लेकिन सर्दियों के शेड्यूल के अनुसार अब ओपीडी को एक घंटा बाद खोला जाएगा.

ओपीडी का बदला समय: बता दें कि भिवानी चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के साथ-साथ जिला के सब डिवीजन अस्पताल में भी सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक ओपीडी का समय निर्धारित किया गया है. ये शेड्यूल सर्दियों के दौरान जारी रहेगा. दरअसल, मरीज नागरिक अस्पताल में सुबह से ही पहुंचना शुरू हो जाते हैं. सर्दियों के दौरान मौसम में थोड़ी धुंध छाने लगेगी. ऐसे में मरीजों की ओपीडी स्लिप काटने से लेकर संबंधित चिकित्सा कक्ष में अपना नंबर लगाने तक करीब एक से डेढ़ घंटा लग जाता है. ऐसे में ओपीडी थोड़ी देर में खुलने पर दूर दराज से आने वाले मरीजों को भी सुविधा रहेगी.

सर्दी सीजन के बाद बदलेगा ओपीडी का समय: इस बारे में भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि नागरिक अस्पताल की ओपीडी समय में परिवर्तन किया गया है. अब सर्दियों के हिसाब से रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चिकित्सक ओपीडी में बैठकर मरीजों का चेकअप करेंगे. उन्होंने बताया कि यह नया शेड्यूल 16 अक्टूबर से शुरू किया गया है. अगले 6 माह यानी सर्दी के सीजन के समापन तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नए शेड्यूल अनुसार ही ओपीडी में पहुंचने तथा किसी प्रकार के संदेह में न रहे और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें: हिसार में 305 के पार पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, एक मरीज की हो चुकी है मौत

ये भी पढ़ें: सिरसा पहुंचीं महिला आयोग चेयरपर्सन रेणू भाटिया नें किया जेल का निरीक्षण, कैदी महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश

भिवानी के नागरिक अस्पताल में ओपीडी का बदला समय (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा में मौसम परिवर्तन के साथ ही भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल की ओपीडी का समय भी बदल गया है. नए शेड्यूल के मुताबिक, सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक नागरिक अस्पताल की ओपीडी खुली रहेगी. इससे पहले ओपीडी सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहती थी. लेकिन सर्दियों के शेड्यूल के अनुसार अब ओपीडी को एक घंटा बाद खोला जाएगा.

ओपीडी का बदला समय: बता दें कि भिवानी चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के साथ-साथ जिला के सब डिवीजन अस्पताल में भी सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक ओपीडी का समय निर्धारित किया गया है. ये शेड्यूल सर्दियों के दौरान जारी रहेगा. दरअसल, मरीज नागरिक अस्पताल में सुबह से ही पहुंचना शुरू हो जाते हैं. सर्दियों के दौरान मौसम में थोड़ी धुंध छाने लगेगी. ऐसे में मरीजों की ओपीडी स्लिप काटने से लेकर संबंधित चिकित्सा कक्ष में अपना नंबर लगाने तक करीब एक से डेढ़ घंटा लग जाता है. ऐसे में ओपीडी थोड़ी देर में खुलने पर दूर दराज से आने वाले मरीजों को भी सुविधा रहेगी.

सर्दी सीजन के बाद बदलेगा ओपीडी का समय: इस बारे में भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि नागरिक अस्पताल की ओपीडी समय में परिवर्तन किया गया है. अब सर्दियों के हिसाब से रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चिकित्सक ओपीडी में बैठकर मरीजों का चेकअप करेंगे. उन्होंने बताया कि यह नया शेड्यूल 16 अक्टूबर से शुरू किया गया है. अगले 6 माह यानी सर्दी के सीजन के समापन तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नए शेड्यूल अनुसार ही ओपीडी में पहुंचने तथा किसी प्रकार के संदेह में न रहे और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें: हिसार में 305 के पार पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, एक मरीज की हो चुकी है मौत

ये भी पढ़ें: सिरसा पहुंचीं महिला आयोग चेयरपर्सन रेणू भाटिया नें किया जेल का निरीक्षण, कैदी महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश

Last Updated : Oct 22, 2024, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.