ETV Bharat / state

भिवाड़ी पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार - criminals arrested - CRIMINALS ARRESTED

खैरथल में भिवाड़ी पुलिस ने मोबाइल लूट का 24 घंटे में खुलासा करते हुए रविवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साथ ही वारदात में उपयोग ली गई बाइक जब्त की है.

भिवाड़ी में तीन बदमाश गिरफ्तार
भिवाड़ी में तीन बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat bhiwadi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 10:05 PM IST

खैरथल. जिले के भिवाड़ी पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया है. भिवाड़ी थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि 9 मई को पीड़िता अपने लड़के के साथ काली खोली धाम मंदिर जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मोबाइल, नकदी और गले से सोने की चेन लूट ली. साथ ही उसके साथ मारपीट करने करने की कोशिश की. मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें-चेन स्नैचिंग व बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - Chain Snatching In Chittorgarh

3 बदमाश गिरफ्तार : थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी भिवाड़ी के निर्देश पर टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गई. मुखबिर और सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने रविवार की शाम को बुधराम निवासी मिलकपुर भिवाड़ी, करण गुर्जर निवासी मिलकपुर भिवाड़ी, दीपक निवासी मिलकपुर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पकड़े गए बदमाशों से वारदात में उपयोग ली गई बाइक को जब्त कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए मोबाइल, नकदी और सोने की चेन को बरामद करने की कोशिश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य वारदातों के बारे में पता चल सके.

खैरथल. जिले के भिवाड़ी पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया है. भिवाड़ी थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि 9 मई को पीड़िता अपने लड़के के साथ काली खोली धाम मंदिर जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मोबाइल, नकदी और गले से सोने की चेन लूट ली. साथ ही उसके साथ मारपीट करने करने की कोशिश की. मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें-चेन स्नैचिंग व बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - Chain Snatching In Chittorgarh

3 बदमाश गिरफ्तार : थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी भिवाड़ी के निर्देश पर टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गई. मुखबिर और सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने रविवार की शाम को बुधराम निवासी मिलकपुर भिवाड़ी, करण गुर्जर निवासी मिलकपुर भिवाड़ी, दीपक निवासी मिलकपुर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पकड़े गए बदमाशों से वारदात में उपयोग ली गई बाइक को जब्त कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए मोबाइल, नकदी और सोने की चेन को बरामद करने की कोशिश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य वारदातों के बारे में पता चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.