खैरथल : भिवाड़ी के सेंटल मार्केट स्थित ज्वेलर्स की दुकान में फायरिंग के मामले में घायल शोरूम मालिक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, उनके भाई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्री ने बताया कि सूचना मिली कि क्षेत्र के सेंट्रल मार्केट स्थित ज्वेलर्स के शोरूम में कुछ बदमाशों ने फायरिंग की है. सूचना पर पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए थे. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई.
घटना में चार लोग गंभीर घायल हुए थे. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान शोरूम मालिक की मौत हो गई. सीसीटीवी व आसपास के लोगों के जरिए बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है. बदमाशों की पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है. : ज्येष्ठा मैत्री, भिवाड़ी एसपी
ये है मामला : भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट स्थित ज्वेलर्स के शोरूम में शुक्रवार रात एक कार में आए पांच बदमाशों ने घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों के हाथों में लाठी और पिस्टल थी. बदमाश शोरूम में रखी ज्वेलरी बैग में भरने लगे. इसी दौरान शोरूम का गार्ड व अन्य लोग भी वहां पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करने लगे. खुद को घिरता देख बदमाश ज्वेलरी लेकर भागने लगे और पिस्टल से फायरिंग कर दी. घटना में शोरूम मालिक जयसिंह को गोली लग गई और वे शोरूम के बाहर लहूलुहान हालत में गिर पड़े. वहीं, उनके भाई मधुसूदन और गार्ड सुजान को भी गोली लगी, जिससे वे भी घायल हो गए. बाद में पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान शोरूम मालिक जयसिंह की मौत हो गई. मधुसूदन और गार्ड अजान की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
पढे़ं. लूट के मकसद से ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग, ज्वेलर समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी - Firing Case
व्यक्ति बनाता रहा वीडियो : घटना के दौरान व्यक्ति बाहर से वीडियो बना रहा था और घटना की पल-पल की खबर आसपास के लोगों को दे रहा था. इस दौरान वह वीडियो में यह भी कहता सुनाई पड़ रहा है कि जल्दी पुलिस को फोन करो. पुलिस को फोन करने से पहले ही बदमाश फायरिंग कर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि तिजारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेताओं ने अपराध को जड़ से मिटा देने का वादा किया था. भिवाड़ी में अलकायदा से जुड़े 6 संदिग्धों को पकड़ने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि भिवाड़ी फिर गोलियों से गूंज दहल उठा. ज्वेलर्स के शोरूम में बदमाशों ने जिस प्रकार अंधाधुंध गोलियां चलाई, उससे स्पष्ट है कि बदमाशों में सरकार एवं प्रशासन की कानून व्यवस्था का डर नहीं रहा. इस घटना में घायल हुए लोगों के बेहतर इलाज की सरकार व्यवस्था कराएं.