ETV Bharat / state

ऐसे सुधरेंगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं! इलाज के बजाय ऑपरेशन थिएटर में 'रील' बना रही 'सिस्टर' - bhind nurse make reels

Nurse Making Reels On Operation Theatre: आज के युवाओं पर रील्स का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. वे रील्स बनाते वक्त स्थान, समय और परिस्थितियों को भी नजरअंदाज कर देते हैं. कुछ ऐसे ही हरकत भिंड जिला अस्पताल में देखने मिली. जहां ऑपरेशन थियटर में एक नर्स रील्स बनाती नजर आई.

nurse making reels in operation theatre
इलाज के बजाय ऑपरेशन थिएटर में 'रील' बना रही सिस्टर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 5:56 PM IST

इलाज के बजाय ऑपरेशन थिएटर में 'रील' बना रही सिस्टर

भिंड। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली किसी से छिपी नहीं हैं, कोरोना काल में जो नर्सिंग स्टाफ कोरोना वॉरिअर कहलाये. उनका ध्यान अब मरीजों की बजाए सोशल मीडिया के लिए एंटरटेनमेंट वीडियो बनाने पर है. भिंड में एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में रील्स बनाते नजर आईं. हालांकि अब अस्पताल प्रबंधन ने इस लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही है.

भिंड जिला अस्पताल में आये दिन ड्यूटी के समय नर्सिंग स्टाफ और मरीजों के परिजन के साथ विवादों की तस्वीरें सामने आती रहती है. ज्यादातर मामले नर्सिंग स्टाफ की अभद्र व्यवहार और लापरवाही के होते हैं, लेकिन हद तो तब हो गई है, जब मरीजों की देखभाल और इलाज के लिए जिम्मेदार नर्सिंग स्टाफ की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल परिसर के अलग स्थानों समेत ऑपरेशन थियेटर में ही सोशल मीडिया रील बनाती और उन्हें पोस्ट करती नजर आई.

'ओटी ससुराल, स्टेथोस्कोप है मंगलसूत्र, स्टाफ है ससुरालीजन'

लापरवाही जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के ओटी में इंचार्ज के पद पर पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर की बतायी जा रही है. जो ऑपरेशन थियेटर में रील बनाते हुए ट्रॉमा सेंटर के OT को अपना ससुराल, गले मे पड़े स्टेथोस्कोप को अपना मंगलसूत्र और OT में कार्यरत स्टाफ को अपनी सास बताती नजर आ राही है. उनकी इस हरकत से जिला अस्पताल और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर पलीता लगता नजर आ रहा है.

यहां पढ़ें...

अस्पताल प्रबंधन ने कही जांच की बात

ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही को लेकर जब मीडिया ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल से बात की तो उन्होंने पूर्व से जानकारी ना होने की बात कहते हुए गंभीरता से आरएमओ द्वारा इनक्वायरी करवा कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है.

इलाज के बजाय ऑपरेशन थिएटर में 'रील' बना रही सिस्टर

भिंड। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली किसी से छिपी नहीं हैं, कोरोना काल में जो नर्सिंग स्टाफ कोरोना वॉरिअर कहलाये. उनका ध्यान अब मरीजों की बजाए सोशल मीडिया के लिए एंटरटेनमेंट वीडियो बनाने पर है. भिंड में एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में रील्स बनाते नजर आईं. हालांकि अब अस्पताल प्रबंधन ने इस लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही है.

भिंड जिला अस्पताल में आये दिन ड्यूटी के समय नर्सिंग स्टाफ और मरीजों के परिजन के साथ विवादों की तस्वीरें सामने आती रहती है. ज्यादातर मामले नर्सिंग स्टाफ की अभद्र व्यवहार और लापरवाही के होते हैं, लेकिन हद तो तब हो गई है, जब मरीजों की देखभाल और इलाज के लिए जिम्मेदार नर्सिंग स्टाफ की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल परिसर के अलग स्थानों समेत ऑपरेशन थियेटर में ही सोशल मीडिया रील बनाती और उन्हें पोस्ट करती नजर आई.

'ओटी ससुराल, स्टेथोस्कोप है मंगलसूत्र, स्टाफ है ससुरालीजन'

लापरवाही जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के ओटी में इंचार्ज के पद पर पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर की बतायी जा रही है. जो ऑपरेशन थियेटर में रील बनाते हुए ट्रॉमा सेंटर के OT को अपना ससुराल, गले मे पड़े स्टेथोस्कोप को अपना मंगलसूत्र और OT में कार्यरत स्टाफ को अपनी सास बताती नजर आ राही है. उनकी इस हरकत से जिला अस्पताल और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर पलीता लगता नजर आ रहा है.

यहां पढ़ें...

अस्पताल प्रबंधन ने कही जांच की बात

ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही को लेकर जब मीडिया ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल से बात की तो उन्होंने पूर्व से जानकारी ना होने की बात कहते हुए गंभीरता से आरएमओ द्वारा इनक्वायरी करवा कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.