ETV Bharat / state

'एक कमरा, एक ब्लैक बोर्ड, तीन शिक्षक, चलती है पांच कक्षाएं', ये बिहार है.. कोई शक - Education in Patna - EDUCATION IN PATNA

Three Classes In One Room: दावे कितने भी किए जाएं, पर जमीनी हकीकत तो वाकई बेकार ही दिखाई पड़ रहे हैं. बिहार में कहीं शिक्षण संस्थानों की चमचमाती इमारतें हैं, तो कहीं स्कूल के लिए इमारत तक नहीं. गिने चुने कमरों में सारी कक्षाएं लगती हैं. अब अंदाज लगाना मुश्किल नहीं कि पढ़ाई कैसी होती होगी. अगर विश्वास नहीं हो तो आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना में भगवान भरोसे स्कूल
पटना में भगवान भरोसे स्कूल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 6:00 PM IST

पटना के मसौढ़ी में एक कक्षा में चलती है पांच कक्षा (ETV Bharat)

पटना: बिहार की सरकारी हाई स्कूलों का हाल खस्ता हो रखा है. कहते हैं चिराग के तले अंधेरा. यही हाल है राजधानी के सरकारी स्कूलों का. मसौढ़ी प्रखंड के भीमपुरा में ऐसा प्राथमिक विद्यालय है, जो केवल एक कमरे में चल रहा है. इस एक कमरे में एक से लेकर पांच तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं. हैरानी की बात यह है कि एक ही ब्लैक बोर्ड पर तीन शिक्षक एक साथ पांच कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाते हैं.

3 कमरों में 5 क्लास : यह हाल राजधानी से महज 40 किलामीटर दूरी पर मसौढ़ी प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा का है. जहां पिछले कई वर्षों से लगातार एक कमरे में ही एक से 5 तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं. अभी 77 बच्चे एक ही कमरे में अलग-अलग कक्षा की छात्र-छात्रा बैठते हैं और एक ही ब्लैक बोर्ड पर सभी शिक्षक अपनी-अपनी कक्षा को पढ़ाते हैं. ऐसे में पढ़ने वाले और पढ़ने वाले दोनों परेशान रहते हैं.

एक कमरों में 5 क्लास
एक कमरों में 5 क्लास (ETV Bharat)

"हमारे स्कूल में एक ही कमरा है और उसी में हमसब एक साथ बैठकर पढ़ते हैं. पढ़ाई के दौरान परेशानी होती है." -गुड़िया कुमारी, प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा

"एक ही कमरे में सभी शिक्षक पढ़ाते हैं. हम सब लोग भी पढ़ते हैं. जगह नहीं होने के कारण कई लोग जमीन में बैठकर भी पढ़ते हैं." -रूबी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा

प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा
प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा (ETV Bharat)

छात्रों को पहचान के पढ़ाते हैं: भीमपुरा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि वे अपने-अपने छात्रों को पहचानते हैं, बच्चे भी अपने विषय के टीचर की तरफ देखकर सुनते हैं. लेकिन इस तरह पढ़ाने से काफी दिक्कतें होती हैं. अगर किसी एक क्लास के बच्चे को पढ़ा रहे हैं तो दूसरे कच्चे के छात्र प्रभावित होते हैं और एक ही कमरे में एक ब्लैक बोर्ड पर तीन शिक्षक हैं पठन-पाठन करते हैं. इस वजह से कई लोगों को कई बातों को समझ में नहीं आता है, लेकिन किसी तरह से पठन-पाठन हो रहा है.

"भीमपुरा प्राथमिक विद्यालय की समस्या से अवगत हैं. शिक्षा विभाग को कई बार पत्र लिखा गया है. अब नए नए सिरे से एक स्कीम आया है. जहां पर बिल्डिंग का छत अगर ठीक है तो 5 लाख तक हम लोग काम कर सकते हैं. हमलोग विद्यालय पर ऊपर रूम बनाने का प्रपोजल भेजे हैं." -राजेंद्र ठाकुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मसौढ़ी

ये भी पढ़ें

न रास्ता, न बिजली, न भवन, 'ऐसे पढ़ेगा बिहार, तो कैसे बढ़ेगा बिहार?'

कैसे संवरेगा देश का भविष्य! दो शिक्षक के भरोसे आठ कक्षाएं, मुश्किल में बच्चों की पढ़ाई

बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल देखिए- यहां पेड़ों के नीचे लगती है पाठशाला, 70 साल से नहीं बदली तस्वीर

पटना के मसौढ़ी में एक कक्षा में चलती है पांच कक्षा (ETV Bharat)

पटना: बिहार की सरकारी हाई स्कूलों का हाल खस्ता हो रखा है. कहते हैं चिराग के तले अंधेरा. यही हाल है राजधानी के सरकारी स्कूलों का. मसौढ़ी प्रखंड के भीमपुरा में ऐसा प्राथमिक विद्यालय है, जो केवल एक कमरे में चल रहा है. इस एक कमरे में एक से लेकर पांच तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं. हैरानी की बात यह है कि एक ही ब्लैक बोर्ड पर तीन शिक्षक एक साथ पांच कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाते हैं.

3 कमरों में 5 क्लास : यह हाल राजधानी से महज 40 किलामीटर दूरी पर मसौढ़ी प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा का है. जहां पिछले कई वर्षों से लगातार एक कमरे में ही एक से 5 तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं. अभी 77 बच्चे एक ही कमरे में अलग-अलग कक्षा की छात्र-छात्रा बैठते हैं और एक ही ब्लैक बोर्ड पर सभी शिक्षक अपनी-अपनी कक्षा को पढ़ाते हैं. ऐसे में पढ़ने वाले और पढ़ने वाले दोनों परेशान रहते हैं.

एक कमरों में 5 क्लास
एक कमरों में 5 क्लास (ETV Bharat)

"हमारे स्कूल में एक ही कमरा है और उसी में हमसब एक साथ बैठकर पढ़ते हैं. पढ़ाई के दौरान परेशानी होती है." -गुड़िया कुमारी, प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा

"एक ही कमरे में सभी शिक्षक पढ़ाते हैं. हम सब लोग भी पढ़ते हैं. जगह नहीं होने के कारण कई लोग जमीन में बैठकर भी पढ़ते हैं." -रूबी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा

प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा
प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा (ETV Bharat)

छात्रों को पहचान के पढ़ाते हैं: भीमपुरा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि वे अपने-अपने छात्रों को पहचानते हैं, बच्चे भी अपने विषय के टीचर की तरफ देखकर सुनते हैं. लेकिन इस तरह पढ़ाने से काफी दिक्कतें होती हैं. अगर किसी एक क्लास के बच्चे को पढ़ा रहे हैं तो दूसरे कच्चे के छात्र प्रभावित होते हैं और एक ही कमरे में एक ब्लैक बोर्ड पर तीन शिक्षक हैं पठन-पाठन करते हैं. इस वजह से कई लोगों को कई बातों को समझ में नहीं आता है, लेकिन किसी तरह से पठन-पाठन हो रहा है.

"भीमपुरा प्राथमिक विद्यालय की समस्या से अवगत हैं. शिक्षा विभाग को कई बार पत्र लिखा गया है. अब नए नए सिरे से एक स्कीम आया है. जहां पर बिल्डिंग का छत अगर ठीक है तो 5 लाख तक हम लोग काम कर सकते हैं. हमलोग विद्यालय पर ऊपर रूम बनाने का प्रपोजल भेजे हैं." -राजेंद्र ठाकुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मसौढ़ी

ये भी पढ़ें

न रास्ता, न बिजली, न भवन, 'ऐसे पढ़ेगा बिहार, तो कैसे बढ़ेगा बिहार?'

कैसे संवरेगा देश का भविष्य! दो शिक्षक के भरोसे आठ कक्षाएं, मुश्किल में बच्चों की पढ़ाई

बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल देखिए- यहां पेड़ों के नीचे लगती है पाठशाला, 70 साल से नहीं बदली तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.