बलौदाबाजार: भाटापारा पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को गिरफ्तार हुए लोगों में भीम आर्मी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े भी शामिल है. इनके अलावा 2 और आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 148 आरोपियों को पकड़ा गया है.
बुधवार को गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- राजकुमार जांगड़े उम्र 28 वर्ष ग्राम बरभाठा थाना केडार जिला सारंगढ़
- नरेंद्र डहरिया 35 साल निवासी ग्राम कारी थाना लवन
- राजकुमार उम्र 27 वर्ष ग्राम चंदेरी थाना पथरिया जिला मुंगली
मंगलवार को हिंसा में शामिल 7 लोगों को हुई थी गिरफ्तारी: इससे पहले मंगलवार को 10 जून को धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले और इस दौरान बलवा और आगजनी करने वाले 7 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसमें एनएसयूआई का विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल था. बलौदाबाजार हिंसा के मामले में आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं. पुलिस की टीम संभावित जगहों पर जाकर दबिश दे रही है.
10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी: 10 जून को बलौदाबाजार में विशेष समुदाय के लोगों ने दशहरा मैदान में पहले रैली निकाली. फिर हजारों की भीड़ कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पहुंच गई और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान निजी और सरकारी संपत्ति का काफी नुकसान हुआ. हिंसा की इस घटना पर एक्शन लेते हुए पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है.