ETV Bharat / state

भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बोले-घोषणा पत्र का पचास फीसदी काम पूरा हुआ - Bhilwara MP damodar Agrawal

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

Updated : 56 minutes ago

भीलवाड़ा के सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल बुधवार को अपने गृह नगर आए. उन्होंने इस मौके पर भजनलाल सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र का पचास फीसदी काम पूरा कर लिया है.

BHILWARA MP DAMODAR AGRAWAL
भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां (Photo ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: स्थानीय सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बिजली संकट से पार पाया है. साथ ही पेपर लीक माफिया को सलाखों के पीछे भेजा है. सरकार ने अपने घोषणा पत्र का पचास फीसदी काम पूरा कर लिया है.

सांसद अग्रवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार ने 10 माह में कई उल्लेखनीय काम किए हैं, जिसमें से सबसे बड़ा काम रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को फिर से चालू करना है. इस सरकार ने 60 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू की है.

भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां (Photo ETV Bharat Bhilwara)

पढ़ें: सांसद को पहनाई 2511 फीट की पचरंगी पगड़ी, दावा- संसार की सबसे लंबी पगड़ी का रिकॉर्ड टूटा

गहलोत सरकार में था बिजली का कुप्रबंधन: अग्रवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में बिजली का कुप्रबंधन था. वर्तमान में कुछ जगह बिजली का संकट है, लेकिन हमारी सरकार बिजली के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रही है, इसीलिए 5700 मेगावाट ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 10418 हेक्टेयर भूमि आवंटन की है. भविष्य में राजस्थान राज्य बिजली लेने वाला नहीं- बिजली दूसरे राज्यों को देने वाला राज्य बनेगा.

घोषणा पत्र का 50 फीसदी काम हुआ: उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के लिए काफी काम हो रहा है. हमारी सरकार के घोषणा पत्र का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश की सातों सीटों पर परिणाम सुखद आएंगे.

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चुनाव की घोषणा बाद अलग से रणनीति की जाएगी तैयार

राज्य में कानून का शासन: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस को हमलावर होने की जरूरत नहीं है. जिस वीडियो की बात कर रहे हैं. उसमें कांग्रेसी नेता का पुत्र भी साथ है. यह घटना इतनी बड़ी नहीं है, लेकिन घटना गंभीर जरूर है. इस मामले में कानून अपना काम करेगा, क्योंकि इस सरकार में कानून का शासन है, जो भी कानून सम्मत होगा, उसके अनुरूप कारवाई होगी.

भीलवाड़ा: स्थानीय सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बिजली संकट से पार पाया है. साथ ही पेपर लीक माफिया को सलाखों के पीछे भेजा है. सरकार ने अपने घोषणा पत्र का पचास फीसदी काम पूरा कर लिया है.

सांसद अग्रवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार ने 10 माह में कई उल्लेखनीय काम किए हैं, जिसमें से सबसे बड़ा काम रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को फिर से चालू करना है. इस सरकार ने 60 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू की है.

भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां (Photo ETV Bharat Bhilwara)

पढ़ें: सांसद को पहनाई 2511 फीट की पचरंगी पगड़ी, दावा- संसार की सबसे लंबी पगड़ी का रिकॉर्ड टूटा

गहलोत सरकार में था बिजली का कुप्रबंधन: अग्रवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में बिजली का कुप्रबंधन था. वर्तमान में कुछ जगह बिजली का संकट है, लेकिन हमारी सरकार बिजली के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रही है, इसीलिए 5700 मेगावाट ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 10418 हेक्टेयर भूमि आवंटन की है. भविष्य में राजस्थान राज्य बिजली लेने वाला नहीं- बिजली दूसरे राज्यों को देने वाला राज्य बनेगा.

घोषणा पत्र का 50 फीसदी काम हुआ: उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के लिए काफी काम हो रहा है. हमारी सरकार के घोषणा पत्र का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश की सातों सीटों पर परिणाम सुखद आएंगे.

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चुनाव की घोषणा बाद अलग से रणनीति की जाएगी तैयार

राज्य में कानून का शासन: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस को हमलावर होने की जरूरत नहीं है. जिस वीडियो की बात कर रहे हैं. उसमें कांग्रेसी नेता का पुत्र भी साथ है. यह घटना इतनी बड़ी नहीं है, लेकिन घटना गंभीर जरूर है. इस मामले में कानून अपना काम करेगा, क्योंकि इस सरकार में कानून का शासन है, जो भी कानून सम्मत होगा, उसके अनुरूप कारवाई होगी.

Last Updated : 56 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.