भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानी 4 जून निर्णायक दिन है. भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की मौजूदगी में लोकसभा सीट के लिए मतगणना की शुरुआत हो गई है. जहां कुल 13 लाख 5 हजार 97 मतों की गिनती होगी जिनमें से 12 लाख 96 हजार 228 ईवीएम व 8 हजार 11 पोस्टल व 858 सर्विस वोट पड़े थे. पॉलिटेक्निक कॉलेज में 11 कक्षों में 142 टेबलों पर मतगणना चल रही है.
10 उम्मीदवार थे चुनाव मैदान में: भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भीलवाड़ा जिले की 5, शाहपुरा जिले की दो व बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा सीट शामिल है जहां इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा से उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर सीपी जोशी के बीच है.
आसींद की होगी सबसे ज्यादा राउंड में मतगणना : भीलवाड़ा जिले की आसींद विधानसभा की सबसे ज्यादा राउंड में मतगणना होगी. जहां आसींद में 23 राउंड में मतगणना पूरी होगी. वहीं सबसे कम भीलवाड़ा व जहाजपुर विधानसभा की 19 राउंड में मतगणना होगी.
मतगणना स्थल व बाहर है त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था : भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना केंद्र में सुरक्षा मापदंडों की कड़ाई से पालन की जा रही है मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है.