भीलवाड़ा. जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. अस्पताल के काउंटरों पर रोगियों की भीड़ देखकर उन्होंने आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. साथ अन्य अव्यवस्था में सुधार के लिए पीएमओ को सख्त निर्देश दिए.
जिला कलक्टर नमित मेहता ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को असुविधा नहीं होनी चाहिए. अस्पताल में दवाओं एवं जांच के लिए अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इसके लिए सुदृढ़ व्यवस्था की जाए. जिला कलेक्टर ने पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ से कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा सहित चिकित्सकीय सलाह नियमित व सुचारू रूप से मुहैया करवाई जानी चाहिए. उन्होंने इमरजेंसी कक्ष तथा ट्रॉमा वार्ड में चिकित्सक नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. वार्ड में सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: भीलवाड़ा : देश की सबसे लंबी अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन, 22 सेमी है लंबाई
हेल्पडेस्क में सुधार के निर्देश: उन्होंने हेल्पडेस्क पर दस्तावेजों को सही तरीके से संधारित करने को कहा. निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि सोमवार को महात्मा गांधी अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान विभिन्न काउंटरों पर भीड़ ज्यादा दिखाई दी. भीड़ को मैनेज करने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अस्पताल में जहां कमी देखी है, उनको सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे अस्पताल में लगातार निरीक्षण करते रहेंगे.