डूंगरपुर/दिल्ली. बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने मंगलवार को लोकसभा में शपथ ली. शपथ ग्रहण के लिए राजकुमार रोत ऊंट की सवारी करते हुए संसद पहुंचे. वहीं, ऊंट की सवारी पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ बहस भी हुई. इसके बाद वे सांकेतिक रूप से ऊंट से पहुंचे.
बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से राजकुमार रोत पहली बार सांसद बने हैं. उन्होंने भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया को हराया. सांसद राजकुमार रोत शपथ लेने के लिए ऊंट की सवारी करते हुए संसद पहुंचने के लिए रवाना हुए. डूंगरपुर के ही आसपुर विधानसभा से विधायक उमेश डामोर समेत उनके समर्थक रोत के साथ थे, लेकिन ऊंट पर संसद जाते समय पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. इस दौरान सांसद की पुलिसकर्मियों से बहस भी हो गई. पुलिस ने जानवर की सवारी करते हुए संसद नहीं पहुंचने के लिए कहा. इसके बाद सांसद राजकुमार रोत संसद पहुंचे.
- राजकुमार रोत
बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के आशीर्वाद से 18वी लोकसभा का सदस्य बनकर आज संसद भवन में शपथ ली।
— Rajkumar Roat (@roat_mla) June 25, 2024
इस उपलब्धि के लिये पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकताओं एवं मेरी डूंगरपुर-बांसवाड़ा की जनता को तहे दिल से धन्यवाद जोहार। 🙏☘️ pic.twitter.com/ctu6gNvGBT
रोत ने जनता को धन्यवाद दिया : आदिवासी वेशभूषा के साथ ही सिर पर सफेद रुमाल लपेटे सांसद ने प्रकृति, पूर्वजों के नाम पर संविधान की शपथ ली. राजकुमार रोत सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि "बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के आशीर्वाद से 18वीं लोकसभा का सदस्य बनकर आझ संसद भवन में शपथ ली. इस उपलब्धि के लिए पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं मेरी डूंगरपुर बांसवाड़ा की जनता को तहे दिल से धन्यवाद जोहार"