ETV Bharat / state

भिलाई में स्कूल से घर लौट रही छात्रा के गले पर सिरफिरे युवक ने मारा ब्लेड

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 9:58 AM IST

भिलाई में क्राइम बढ़ता जा रहा है. नाबालिग छात्रा पर एक लड़के ने ब्लेड से हमला कर दिया जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. Bhilai

Bhilai Youth hits blade on girl
भिलाई में छात्रा पर हमला

भिलाई: उतई थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की एक छात्रा पर एक युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां छात्रा को ICU में भर्ती कराया गया है. छात्रा का इलाज जारी है.

छात्रा के गले पर ब्लेड से हमला: दुर्ग के डूंडेरा गांव के शासकीय स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा घर लौट रही थी. तभी रास्ते में सिरफिरे युवक ने नाबालिग छात्रा का रास्ता रोका और गले में ब्लेड से वार कर दिया. नाबालिग छात्रा पर युवक के हमले से इलाके में सनसनी फैल गई.

गांव में थे तभी सूचना मिली कि लड़की पर ब्लेड से एक लड़के ने हमला कर दिया. फिर हम मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे. लड़के के बारे में पता नहीं है. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. बसंत कुमार साहू, परिजन

फिलहाल छात्रा की हालत ठीक बताई जा रही है. उतई पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

भिलाई में हादसे: भिलाई में सोमवार को कई अलग अलग हादसे हुए. जिसमें एक मासूम बच्चे की जान चली गई. तालाब में एक युवक का शव मिला. नेवई थाना क्षेत्र में घर से बिना बताए बाहर निकले एक युवक की दो दिन बाद तालाब में लाश मिली है. स्थानीय लोगों ने तालाब में लाश को तैरते देखा और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. नेवई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ढाई साल के बच्चे की हादसे में मौत: शास्त्री नगर में एक दर्दनाक हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. शास्त्री नगर निवासी विनोद सोनी का बड़ा भाई किसी काम से बाहर जा रहे था, वो कार को रिवर्स कर निकाल रहा था तभी विनोद का ढाई साल का बेटा सागर कार की तरफ जाने के लिए दौड़ गया, जिससे बच्चे को कार के पिछले हिस्से से ठोकर लगी और वो पास रखे पत्थर से टकरा गया. बच्चे के सिर पर गंभीर चोट लगी. गंभीर हालत में परिवार के लोग बीएम शाह अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीएम मोदी भिलाई आईआईटी का करेंगे शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में बनेगी साइंस सिटी, प्रदेश में टेक्निकल एजुकेशन का होगा विस्तार
भिलाई में बिजली पोल से हो रही एल्युमिनियम तार की चोरी, बिजली विभाग में काम करने वाला ठेकेदार मास्टर माइंड
कवर्धा पुलिस ने पकड़ा 5 करोड़ का गांजा, अनाज के साथ 334 किलो गांजा तस्करी

भिलाई: उतई थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की एक छात्रा पर एक युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां छात्रा को ICU में भर्ती कराया गया है. छात्रा का इलाज जारी है.

छात्रा के गले पर ब्लेड से हमला: दुर्ग के डूंडेरा गांव के शासकीय स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा घर लौट रही थी. तभी रास्ते में सिरफिरे युवक ने नाबालिग छात्रा का रास्ता रोका और गले में ब्लेड से वार कर दिया. नाबालिग छात्रा पर युवक के हमले से इलाके में सनसनी फैल गई.

गांव में थे तभी सूचना मिली कि लड़की पर ब्लेड से एक लड़के ने हमला कर दिया. फिर हम मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे. लड़के के बारे में पता नहीं है. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. बसंत कुमार साहू, परिजन

फिलहाल छात्रा की हालत ठीक बताई जा रही है. उतई पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

भिलाई में हादसे: भिलाई में सोमवार को कई अलग अलग हादसे हुए. जिसमें एक मासूम बच्चे की जान चली गई. तालाब में एक युवक का शव मिला. नेवई थाना क्षेत्र में घर से बिना बताए बाहर निकले एक युवक की दो दिन बाद तालाब में लाश मिली है. स्थानीय लोगों ने तालाब में लाश को तैरते देखा और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. नेवई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ढाई साल के बच्चे की हादसे में मौत: शास्त्री नगर में एक दर्दनाक हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. शास्त्री नगर निवासी विनोद सोनी का बड़ा भाई किसी काम से बाहर जा रहे था, वो कार को रिवर्स कर निकाल रहा था तभी विनोद का ढाई साल का बेटा सागर कार की तरफ जाने के लिए दौड़ गया, जिससे बच्चे को कार के पिछले हिस्से से ठोकर लगी और वो पास रखे पत्थर से टकरा गया. बच्चे के सिर पर गंभीर चोट लगी. गंभीर हालत में परिवार के लोग बीएम शाह अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीएम मोदी भिलाई आईआईटी का करेंगे शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में बनेगी साइंस सिटी, प्रदेश में टेक्निकल एजुकेशन का होगा विस्तार
भिलाई में बिजली पोल से हो रही एल्युमिनियम तार की चोरी, बिजली विभाग में काम करने वाला ठेकेदार मास्टर माइंड
कवर्धा पुलिस ने पकड़ा 5 करोड़ का गांजा, अनाज के साथ 334 किलो गांजा तस्करी
Last Updated : Feb 20, 2024, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.