ETV Bharat / state

शेयर मार्केट में प्रॉफिट का झांसा देकर शिक्षक से 11 लाख की ठगी - Durg Bhilai News - DURG BHILAI NEWS

भिलाई के उतई थाना क्षेत्र में ग्राम देउरझाल के एक शिक्षक को लाखों प्रॉफिट का झांसा देकर 11 लाख की ठगी की है. शिकायत मिलने पर उतई थाना की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किर जांच कर रही है.

CYBER FRAUD IN BHILAI
साइबर ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 8, 2024, 10:41 AM IST

दुर्ग : भिलाई के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत शेयर मार्केट में लाभ देने के नाम पर एक शिक्षक से 11 लाख रुपए की ठगी की वारदात सामने आ रही है. पीड़ित शिक्षक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 120 के तहत केस दर्ज कर पतासाजी में जुटी है.

वाट्सअप ग्रुप के जरिए की ठगी : उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया, "ग्राम देउरझाल उतई निवासी ओमन कुमार मारकंडे को शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ मिलने का झांसा दिया गया. अज्ञात आरोपी ने पीड़ित ओमन से 11 लाख 17 हजार 285 रुपए की ठगी की है. शिकायत में पुलिस को बताया गया है कि मोबाइल पर आरोपी ने वाट्सअप ग्रुप वेल्थ समिट ए-65 के नाम से जोड़ा गया. संचालक संजय शर्मा, लीला नंदी, पूजा गुमा ग्रुप एडमिन थे, जिन्होंने पीड़ित को शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर अधिक लाभ होना बताया था.

"पीड़ित ओमन को झांसे में लेने के बाद आरोपियों ने फेसबुक और वाट्सअप ग्रुप के जरिए लिंक भेजा. 10 अप्रैल से 28 मई 2024 के बीच पीड़ित से आरोपियों ने विभिन्न खातों में 11 लाख 17 हजार 285 रुपए जमा कराया." - विपिन रंगारी, टीआई, उतई थाना

शेयर मार्केट ट्रेडिंग कराने का दिया प्रलोभन : वाट्सअप ग्रुप वेल्थ समिट ए-65 के संचालकों ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साजिश रची और ठगी किया. आरोपियों ने पीड़ित को इंस्टीटूशनल शेयर मार्केट ट्रेडिंग कराने का भी प्रलोभन दिया था. पीड़ित ओमन कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर विखं डौण्डी जिला बालोद में शिक्षक हैं. पुलिस ने धारा 420, 120 के तहत केस दर्ज किया है और आरोपियों का सुराग लगा रही है.

धमतरी में रथयात्रा के दौरान भीड़ में भिड़े दो पक्ष, चाकूबाजी की घटना में एक की हालत गंभीर - stabbing in dhamtari
दुर्ग के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में काम के दौरान मजदूर की मौत, मुआवजे को लेकर फंसा पेंच - Worker dies in Company
नहीं हो पा रहा बारिश का पानी कलेक्ट, कोरबा में वाटर हार्वेस्टिंग पिट का हाल बेहाल, जमा पैसा जब्त करेगा नगर निगम - water harvesting pit in Korba

दुर्ग : भिलाई के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत शेयर मार्केट में लाभ देने के नाम पर एक शिक्षक से 11 लाख रुपए की ठगी की वारदात सामने आ रही है. पीड़ित शिक्षक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 120 के तहत केस दर्ज कर पतासाजी में जुटी है.

वाट्सअप ग्रुप के जरिए की ठगी : उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया, "ग्राम देउरझाल उतई निवासी ओमन कुमार मारकंडे को शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ मिलने का झांसा दिया गया. अज्ञात आरोपी ने पीड़ित ओमन से 11 लाख 17 हजार 285 रुपए की ठगी की है. शिकायत में पुलिस को बताया गया है कि मोबाइल पर आरोपी ने वाट्सअप ग्रुप वेल्थ समिट ए-65 के नाम से जोड़ा गया. संचालक संजय शर्मा, लीला नंदी, पूजा गुमा ग्रुप एडमिन थे, जिन्होंने पीड़ित को शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर अधिक लाभ होना बताया था.

"पीड़ित ओमन को झांसे में लेने के बाद आरोपियों ने फेसबुक और वाट्सअप ग्रुप के जरिए लिंक भेजा. 10 अप्रैल से 28 मई 2024 के बीच पीड़ित से आरोपियों ने विभिन्न खातों में 11 लाख 17 हजार 285 रुपए जमा कराया." - विपिन रंगारी, टीआई, उतई थाना

शेयर मार्केट ट्रेडिंग कराने का दिया प्रलोभन : वाट्सअप ग्रुप वेल्थ समिट ए-65 के संचालकों ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साजिश रची और ठगी किया. आरोपियों ने पीड़ित को इंस्टीटूशनल शेयर मार्केट ट्रेडिंग कराने का भी प्रलोभन दिया था. पीड़ित ओमन कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर विखं डौण्डी जिला बालोद में शिक्षक हैं. पुलिस ने धारा 420, 120 के तहत केस दर्ज किया है और आरोपियों का सुराग लगा रही है.

धमतरी में रथयात्रा के दौरान भीड़ में भिड़े दो पक्ष, चाकूबाजी की घटना में एक की हालत गंभीर - stabbing in dhamtari
दुर्ग के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में काम के दौरान मजदूर की मौत, मुआवजे को लेकर फंसा पेंच - Worker dies in Company
नहीं हो पा रहा बारिश का पानी कलेक्ट, कोरबा में वाटर हार्वेस्टिंग पिट का हाल बेहाल, जमा पैसा जब्त करेगा नगर निगम - water harvesting pit in Korba
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.