ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, मेंटनेंस काम के दौरान मजदूर गंभीर घायल - Durg Accident - DURG ACCIDENT

दुर्ग के भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस-3 में मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है. हादसे के बाद ठेकेदार और प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.

BHILAI STEEL PLANT ACCIDENT
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 11:43 AM IST

Updated : May 10, 2024, 12:12 PM IST

दुर्ग भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में फिर एक हादसा हो गया है. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया. जिसके बाद आगे इलाज के लिए उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट फर्नेस-3 के पीछे मेंटेनेंस के कार्य के दौरान फाउलर से एक मजदूर को चोट लगी है. मेंटेनेंस के दौरान यह मजदूर ऊंचाई से गिरा है. हादसे में जिससे सेक्टर 4 निवासी 49 वर्षीय धनमोहन नायक के पैर में गहरी चोट लगी है. बीएमएस के महासचिव चन्ना केशवलू के मुताबिक, गंभीर हालत में जख्मी मजदूर को सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बजाय शंकराचार्य हॉस्पिटल ठेका कंपनी के लोग लेकर जा रहे थे. यूनियन के विरोध पर उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. मजदूर के पैर में चोट आई है, जिसका इलाज जारी है.

"यह प्रबंधन की घोर लापरवाही है. मजदूर का 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस तक नहीं किया गया है. ठेकेदार ने मजदूरों का इंश्योरेंस तक नहीं किया है." - चन्ना केशवलू, महासचिव, बीएमएस

श्रमिक यूनियन के नेता भी मौके पर: हादसे की सूचना मिलने पर श्रमिक यूनियन के नेता भी मौके पर पहुंच गए. यूनियन के पदाधिकारी मेन मेडिकल पोस्ट लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल तक लगे हुए हैं. बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों से संपर्क बनाया गया है. प्रबंधन से इस विषय पर बातचीत हुई है. जख्मी मजदूर पूरन इंटरप्राइजेस का कर्मचारी बताया जा रहा है.

भिलाई में हादसों का रविवार, एनके क्रेसर खदान में मशीन फटने से 3 झुलसे, भिलाई स्टील प्लांट में हुआ ब्लास्ट - Durg Bhilai Accident
भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी पर फोकस, नेशनल फायर सर्विस डे पर आगजनी से बचने के बताए गए उपाय - National Fire Service Day at BSP
भिलाई स्टील प्लांट में फिर लगी आग, प्लेट मिल में प्रोडक्शन बंद, फैक्ट्री में मची अफरा तफरी - Fire in Bhilai Steel Plant

दुर्ग भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में फिर एक हादसा हो गया है. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया. जिसके बाद आगे इलाज के लिए उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट फर्नेस-3 के पीछे मेंटेनेंस के कार्य के दौरान फाउलर से एक मजदूर को चोट लगी है. मेंटेनेंस के दौरान यह मजदूर ऊंचाई से गिरा है. हादसे में जिससे सेक्टर 4 निवासी 49 वर्षीय धनमोहन नायक के पैर में गहरी चोट लगी है. बीएमएस के महासचिव चन्ना केशवलू के मुताबिक, गंभीर हालत में जख्मी मजदूर को सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बजाय शंकराचार्य हॉस्पिटल ठेका कंपनी के लोग लेकर जा रहे थे. यूनियन के विरोध पर उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. मजदूर के पैर में चोट आई है, जिसका इलाज जारी है.

"यह प्रबंधन की घोर लापरवाही है. मजदूर का 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस तक नहीं किया गया है. ठेकेदार ने मजदूरों का इंश्योरेंस तक नहीं किया है." - चन्ना केशवलू, महासचिव, बीएमएस

श्रमिक यूनियन के नेता भी मौके पर: हादसे की सूचना मिलने पर श्रमिक यूनियन के नेता भी मौके पर पहुंच गए. यूनियन के पदाधिकारी मेन मेडिकल पोस्ट लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल तक लगे हुए हैं. बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों से संपर्क बनाया गया है. प्रबंधन से इस विषय पर बातचीत हुई है. जख्मी मजदूर पूरन इंटरप्राइजेस का कर्मचारी बताया जा रहा है.

भिलाई में हादसों का रविवार, एनके क्रेसर खदान में मशीन फटने से 3 झुलसे, भिलाई स्टील प्लांट में हुआ ब्लास्ट - Durg Bhilai Accident
भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी पर फोकस, नेशनल फायर सर्विस डे पर आगजनी से बचने के बताए गए उपाय - National Fire Service Day at BSP
भिलाई स्टील प्लांट में फिर लगी आग, प्लेट मिल में प्रोडक्शन बंद, फैक्ट्री में मची अफरा तफरी - Fire in Bhilai Steel Plant
Last Updated : May 10, 2024, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.