दुर्ग भिलाई: बिल्डर और छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता मनोज राजपूत पर धमकी देने के आरोप में फिर केस दर्ज किया गया है. इससे पहले दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य के आरोप में उन्हें जेल भेजा गया था. जमानत पर बाहर आने के बाद मनोज पर आरोप है कि उसने पीड़िता को अदालत में गवाही ना देने को लेकर धमकी दी है. पीड़िता की शिकायत पर भिलाई नगर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं मनोज राजपूत ने इन आरोपों को साजिश करार देते हुए अपनी ओर से केस दर्ज कराने की बात कही है.
महिला और पुलिस के रवैये पर उठाया सवाल: छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरो मनोज राजपूत ने आज पत्रकार वार्ता आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारी टीम हर मंगलवार को सेक्टर 9 मंदिर में प्रसाद वितरण किया जाता हैं. इसी तरह इस मंगलवार को भी सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था. जिसका आमंत्रण हमने हर बार की तरह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया. जिसे झूठा मामला दर्ज कराने वाली युवती ने गलत तरीके से उपयोग किया."
पुलिस के रवैये पर उठाया सवाल: मनोज राजपूत ने बताया कि, "प्रसाद वितरण के कुछ दिनों पहले अज्ञात व्यक्ति देर रात हमारे कैंपस में आए और मेरी अनुपस्थिति में उन व्यक्तियों ने मेरे सिक्योरिटी गार्ड के साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट किया. जिसका कंप्लेंट मोहन नगर में दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई छानबीन नहीं की."
व्यापार को हानि पहुंचाने साजिश का आरोप: मनोज राजपूत ने कहा, "मेरे ऊपर जो भी आरोप लग रहे हैं, वह सब देवभोग के संचालक राजेश सिंह साजिश के नाते कर रहा है. क्योंकि मेरे व्यापार को हानि पहुंचाने और मेरे नाम को खराब करने के लिए कई सालों से वह पीछे पड़ा है. जब इन सभी साजिशों से मुझे असफल न कर पाया तो उसने युवती को मोहरा बनाया. उसे बहला कर उसके साथ मिल गया, खुद को पीछे और युवती का नाम सामने कर सभी साजिशों को अंजाम दे रहा हैं." उन्होंने राजेश सिंह पर केस दर्ज कराने की भी बात कही.
महिला के आरोपों की जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे केस में दुर्ग के एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया, "महिला ने भिलाई नगर में मामला दर्ज कराया है कि उसे मनोज राजपूत ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है. केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है."
दरअसल, 29 साल की महिला ने मनोज राजपूत के खिलाफ भिलाई तीन जीआरपी थाना में दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य के आरोप में शिकायत दर्ज की थी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 2011 से उसके साथ मनोज राजपूत दुष्कर्म कर रहा है. पीड़िता की शिकायक पर जीआरपी भिलाई तीन थाना में मनोज राजपूत के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज एक्टर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बाद में धाराओं से पाक्सो एक्ट हटा दिया था. मनोज को सप्ताहभर बाद जमानत मिली और वह जेल से बाहर आया. जिसके बाद फिर पीड़िता ने मनोज पर धमकी देने का आरोप लगाया है.