भिलाई: भिलाई नगर के निवासी से लाखों की ठगी के आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने मध्यप्रदेश से धर दबोचा. ये शातिर ठग पिता पुत्र हैं. दोनों ने शराब कारोबार में पैसा लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था.
शराब व्यापार में मुनाफे का झांसा: भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि सेक्टर 2 निवासी शशिधर पांडेय ने 18 जुलाई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि मध्यप्रदेश के नेहरू नगर निवासी सतीश शुक्ला और सचिन शुक्ला ने शराब व्यापार में पैसा लगाने पर अधिक मुनाफा देने का झांसा दिया. प्रार्थी से 41 लाख 99 हजार रुपये लेकर पैसा वापस नहीं किए.
भिलाई पुलिस ने एमपी से आरोपी पिता पुत्र को किया गिरफ्तार: प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया और जांच में जुट गई. भिलाई नगर थाना पुलिस की टीम मध्यप्रदेश रवाना की गई. आरोपी सतीश शुक्ला (48 साल), सचिन शुक्ला (25 साल) को जिला रायसेन से हिरासत में लेकर थाना लाया गया. पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ लेनदेन करना स्वीकार करने पर अपना जुर्म कबूल किया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों मूल रूप से ग्राम आमानौडिया तहसील सिरमोर जिला रीवा के निवासी हैं.