दुर्ग : जिले में आचार संहिता खत्म होने के बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपने क्षेत्र के दौरे पर निकले. विधायक देवेंद्र यादव शुक्रवार को महापौर नीरज पाल के साथ ट्रैफिक पार्क पहुंचे, जहां चल रहे सौदर्यीकरण के कार्यों का उन्होंने जायजा लिया.
ट्रैफिक पार्क में विकास कार्यों का निरीक्षण : देवेंद्र यादव ने कहा, "सिविक सेंटर के सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत कार्यों का निरीक्षण किया हूं. सिविक सेंटर शहर का हृदय स्थल है और लोगों के आकर्षण का केंद्र है. इसलिए उसके अनुरूप ही सिविक सेंटर एरिया का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.
"क्षेत्र के समुचित विकास के लिए चरणबद्ध पार्किंग, पाथवे, ट्रैफिक पार्क और स्मार्ट रोड निर्माण को स्वीकृति दी गई है. पाथवे, ट्रैफिक सिग्नल का डेमो, साइनबोर्ड और लाइटिंग पर विशेष ध्यान देने कहा है. ताकि यहां आने वाले लोगों को यातायात नियमों के बारे में सही जानकारी मिले." - देवेंद्र यादव, विधायक, भिलाई नगर
ट्रैफिक पार्क का किया जा रहा सौंदर्यीकरण : महापौर नीरज पाल ने भी प्लेग्राउंड एरिया और स्मार्ट रोड के शेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, "सिविक सेंटर में पार्किंग और पानी निकासी की समस्या थी. इस वजह से बारिश में रोड पर पानी जमा हो जाती थी. इसके समाधान के खाली पड़ी जगह का सीमेंटीकरण कर पार्किंग एरिया बनाया गया है. रोशनी के लिए हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था की गई है, ताकि व्यापारियों और यहां आने वाले लोगों को गाड़ियां खड़ी करने के लिए सुरक्षित जगह मिले."
"अर्जुन रथ का जीर्णोद्धार कराया गया है. अब 1 करोड़ 45 लाख की लागत से ट्रैफिक पार्क का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. जहां, पाथवे, चिल्ड्रन प्लेग्राउंड एरिया, लाइटिंग, ट्रैफिक सिग्नल अन्य कार्य किया जाएगा." - नीरज पाल, महापौर, भिलाई नगर निगम
भिलाई नगर में आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पार्किंग, पाथवे, ट्रैफिक पार्क और स्मार्ट रोड निर्माण को स्वीकृति दी गई है. जिसके तहत काम शुरु कर दिया गया है. इन विकास और सौंदर्यीकरण के कामों का निरीक्षण करने ही भिलाई नगर विधाय आज सिविक सेंटर और ट्रैफिक पार्क पहुंचे थे.