भिलाई: दुर्ग जिले के भिलाई में तेज बारिश के कारण एक युवक नाले में बह गया. जिससे 25- 26 साल के युवक की मौत हो गई. सोमवार शाम को शहर में लगभग 2 घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे नाले में ऊपर तक पानी भर गया. युवक को नाले का अंदाजा नहीं हुआ और वह उसमें गिरकर बह गया.
तेज बारिश के बाद नाले में बहने से युवक की मौत:
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि राहगीरों से युवक के नाले में बहने की सूचना मिली. बताया गया कि सुपेला चौक में अज्ञात व्यक्ति नाले में बह गया, उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन वह बहते हुए आगे निकल गया. इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बारिश जैसे ही थोड़ी कम हुई, नाले का पानी उतरने के बाद उस व्यक्ति का शव 200 मीटर आगे नाले में जाली में फंसा हुआ मिला. मृतक की पहचान नहीं हुई है. सुपेला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
मृत युवक की नहीं हुई पहचान:
पुलिस ने अंदाजा लगाया कि नाले का जलस्तर ज्यादा होने के कारण युवक दुर्घटनावश नाले में गिरा होगा और तैरना नहीं आने के कारण डूबने से उसकी मौत हुई. फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. आगे की जांच में पुलिस लगी हुई है.
सिख युवक ने नाले में डूब रहे युवक को बचाने की कोशिश की, कहा- मदद करने कोई नहीं आया:
प्रत्यक्षदर्शी खालसा सिंह ने बताया कि नाले में डूबते युवक को उसने बचाने की कोशिश की. आसपास के कई लोगों को बुलाया लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया. जिसके बाद सिख युवक ने अपनी पगड़ी खोलकर युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन नाले में तेज बहाव के कारण युवक बह गया और उसकी मौत हो गई.