दुर्ग : जिले के भिलाई 3 थाना क्षेत्र से युवक के अपहरण केस में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके तीनों दोस्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. मीडिया से चर्चा के दौरान पुलिस ने इस अपहरण को लेकर खुलासा किया है.
जीजा से बदसलूकी का बदला लेने के लिए किया किडनैप : भिलाई 3 थाना टीआई महेश ध्रुव ने अपहरण का खुलासा करते हुए बताया कि, "11 अगस्त की रात करीब 10 बजे अभियुक्त हेमन्त चंद्राकर उर्फ भोला अपने जीजा के साथ बस्ती में एक्सीडेंट से गिर गया. जिसके बाद दोनों गांववालों के साथ गाली गलौज करने लगे. जिसे प्रार्थी शुभम सेन ने अपने साथी जतिन देवांगन और गांववालों के साथ मिलकर बात की और समझाया. इस दौरान दोनों की शुभम और गांववालों से बहस हो गई."
पीड़ित को उसके गांव जाकर उठाया : "उसी बात को लेकर गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे हेमन्त चंद्राकर अपने अन्य साथियों के साथ कार से दुर्ग के ग्राम उमदा पहुंचा. उन लोगों ने शुभम सेन को जबरदस्ती उठा लिया और गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज की ओर ले गए. इस दौरान किसी ने डॉयल 112 को घटना की सूचना दी."
"आरोपियों ने पीड़ित शुभम के साथ मारपीट की और चाकू दिखाकर अपने जीजा से बदसलूकी को लेकर शुभम को जान से मारने की धमकी देने लगे. इस बीच डॉयल 112 और पुलिस की गाड़ी आ गई, जिससे घबराए सभी अभियुक्तों ने प्रार्थी शुभम को कार से धक्का देकर नीचे फेंका. आगे जाकर कार छोड़कर सभी आरोपी वहां से भाग गए. बाद में तलाशी कर सभी को गिरफ्तार किया गया है." - महेश ध्रुव, टीआई, भिलाई 3 थाना
चारों किडनैपर को पुलिस ने किया गिरफ्तार : मुख्य अपहरणकर्ता ने अपने जीजा से बदसलूकी का बदला लेने के लिए साथियों के साथ मिलकर युवक को किडनैप किया था. पुलिस ने ग्राम उमदा निवासी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम उमदा निवासी शुभम सेन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.