ETV Bharat / state

जीजा से बदसलूकी हुई तो युवक ने की किडनैपिंग, पढ़िए पूरी खबर - Bhilai Kidnapping Case

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से अपहरण का अनोखा मामला सामने आ रहा है. आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की. वह भी सिर्फ इसलिए कि प्रार्थी युवक ने उसके जीजा के साथ बदसलूकी की थी. भिलाई 3 थाना पुलिस ने किडनैपिंग करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है.

Bhilai Kidnapping Case
अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:31 PM IST

दुर्ग में किडनैपर्स गिरफ्तार (ETV BHARAT)

दुर्ग : जिले के भिलाई 3 थाना क्षेत्र से युवक के अपहरण केस में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके तीनों दोस्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. मीडिया से चर्चा के दौरान पुलिस ने इस अपहरण को लेकर खुलासा किया है.

जीजा से बदसलूकी का बदला लेने के लिए किया किडनैप : भिलाई 3 थाना टीआई महेश ध्रुव ने अपहरण का खुलासा करते हुए बताया कि, "11 अगस्त की रात करीब 10 बजे अभियुक्त हेमन्त चंद्राकर उर्फ भोला अपने जीजा के साथ बस्ती में एक्सीडेंट से गिर गया. जिसके बाद दोनों गांववालों के साथ गाली गलौज करने लगे. जिसे प्रार्थी शुभम सेन ने अपने साथी जतिन देवांगन और गांववालों के साथ मिलकर बात की और समझाया. इस दौरान दोनों की शुभम और गांववालों से बहस हो गई."

पीड़ित को उसके गांव जाकर उठाया : "उसी बात को लेकर गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे हेमन्त चंद्राकर अपने अन्य साथियों के साथ कार से दुर्ग के ग्राम उमदा पहुंचा. उन लोगों ने शुभम सेन को जबरदस्ती उठा लिया और गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज की ओर ले गए. इस दौरान किसी ने डॉयल 112 को घटना की सूचना दी."

"आरोपियों ने पीड़ित शुभम के साथ मारपीट की और चाकू दिखाकर अपने जीजा से बदसलूकी को लेकर शुभम को जान से मारने की धमकी देने लगे. इस बीच डॉयल 112 और पुलिस की गाड़ी आ गई, जिससे घबराए सभी अभियुक्तों ने प्रार्थी शुभम को कार से धक्का देकर नीचे फेंका. आगे जाकर कार छोड़कर सभी आरोपी वहां से भाग गए. बाद में तलाशी कर सभी को गिरफ्तार किया गया है." - महेश ध्रुव, टीआई, भिलाई 3 थाना

चारों किडनैपर को पुलिस ने किया गिरफ्तार : मुख्य अपहरणकर्ता ने अपने जीजा से बदसलूकी का बदला लेने के लिए साथियों के साथ मिलकर युवक को किडनैप किया था. पुलिस ने ग्राम उमदा निवासी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम उमदा निवासी शुभम सेन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

एनर्जी का पावर हाउस है ये फ्रूट्स, नियमित इस्तेमाल दुबलेपन को कर देगा दूर - Healthy Food Tips
मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में ग्रामीण इलाके होंगे शामिल, शहर विस्तार पर बनी सहमति - Manendragarh City Extend
बलौदाबाजार आगजनी केस, कांग्रेस का बीजेपी और पुलिस पर गंभीर आरोप - Balodabazar Arson Case

दुर्ग में किडनैपर्स गिरफ्तार (ETV BHARAT)

दुर्ग : जिले के भिलाई 3 थाना क्षेत्र से युवक के अपहरण केस में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके तीनों दोस्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. मीडिया से चर्चा के दौरान पुलिस ने इस अपहरण को लेकर खुलासा किया है.

जीजा से बदसलूकी का बदला लेने के लिए किया किडनैप : भिलाई 3 थाना टीआई महेश ध्रुव ने अपहरण का खुलासा करते हुए बताया कि, "11 अगस्त की रात करीब 10 बजे अभियुक्त हेमन्त चंद्राकर उर्फ भोला अपने जीजा के साथ बस्ती में एक्सीडेंट से गिर गया. जिसके बाद दोनों गांववालों के साथ गाली गलौज करने लगे. जिसे प्रार्थी शुभम सेन ने अपने साथी जतिन देवांगन और गांववालों के साथ मिलकर बात की और समझाया. इस दौरान दोनों की शुभम और गांववालों से बहस हो गई."

पीड़ित को उसके गांव जाकर उठाया : "उसी बात को लेकर गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे हेमन्त चंद्राकर अपने अन्य साथियों के साथ कार से दुर्ग के ग्राम उमदा पहुंचा. उन लोगों ने शुभम सेन को जबरदस्ती उठा लिया और गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज की ओर ले गए. इस दौरान किसी ने डॉयल 112 को घटना की सूचना दी."

"आरोपियों ने पीड़ित शुभम के साथ मारपीट की और चाकू दिखाकर अपने जीजा से बदसलूकी को लेकर शुभम को जान से मारने की धमकी देने लगे. इस बीच डॉयल 112 और पुलिस की गाड़ी आ गई, जिससे घबराए सभी अभियुक्तों ने प्रार्थी शुभम को कार से धक्का देकर नीचे फेंका. आगे जाकर कार छोड़कर सभी आरोपी वहां से भाग गए. बाद में तलाशी कर सभी को गिरफ्तार किया गया है." - महेश ध्रुव, टीआई, भिलाई 3 थाना

चारों किडनैपर को पुलिस ने किया गिरफ्तार : मुख्य अपहरणकर्ता ने अपने जीजा से बदसलूकी का बदला लेने के लिए साथियों के साथ मिलकर युवक को किडनैप किया था. पुलिस ने ग्राम उमदा निवासी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम उमदा निवासी शुभम सेन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

एनर्जी का पावर हाउस है ये फ्रूट्स, नियमित इस्तेमाल दुबलेपन को कर देगा दूर - Healthy Food Tips
मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में ग्रामीण इलाके होंगे शामिल, शहर विस्तार पर बनी सहमति - Manendragarh City Extend
बलौदाबाजार आगजनी केस, कांग्रेस का बीजेपी और पुलिस पर गंभीर आरोप - Balodabazar Arson Case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.