दुर्ग भिलाई: भिलाई के पाटन थाना इलाके में चोरों ने आभूषण दुकान को निशाना बनाया है. मंगलवार सुबह तीन बजे चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा और दो लाख की ज्वैलरी को पार कर दिया. गहनों की चोरी में कुल 8 चोर शामिल थे. सबने मिलकर शटर को तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
कार से आए थे चोर: सभी आठों चोर कार से आए थे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पाटन इलाके में हुई चोरी की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. दुकानदार ने बताया कि चांदी के गहने के अलावा आर्टिफिशियल गहनों की चोरी हुई है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस की जांच में इस वारदात को लेकर जो खुलासा हुआ है. उसमें यह पता चला है कि चोरों ने दुकान में रखे कैश को नहीं छुआ. सिर्फ गहनों की चोरी की है.
"चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ज्वेलर्स की दुकान के साथ आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम पहुंच गई है. हमारी जांच जारी है": देवांश सिंह, एसडीपीओ
सीसीटीवी से सुराग तलाशने की कोशिश: भिलाई पुलिस हाईटेक चोरों की तलाश के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है. इस सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को बड़ी मदद मिल सकती है. चोरों को पकड़ने के लिए भिलाई पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि चोर जिस गाड़ी से आए थे. उसकी नंबर प्लेट को काले रंग से रंग दिया था. जिससे कार के नंबर का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस मुख्य चौक चौराहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.