ETV Bharat / state

भव्य बिश्नोई का आदमपुर में जोरदार जनसंपर्क अभियान, बोले - PM मोदी की हिसार रैली ऐतिहासिक होगी - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

हिसार के आदमपुर के कई गांवों में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी व पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने प्रचार किया और अपने लिए वोट मांगे.

BHAVYA BISHNOI PUBLIC RELATIONS
BHAVYA BISHNOI PUBLIC RELATIONS (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 24, 2024, 9:14 PM IST

हिसार: भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी व पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने मंगलवार को आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने हरियाणवी लहजे में लोगों से कहा है कि पिछले 56 सालों से हम एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी और चौ. भजनलाल परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में हम थारै अर थैम म्हारे. हम एक-दूसरे की दुख-तकलीफों को भली-भांति समझते हैं.

हमारे लिए किसान हित सर्वोपरि : उन्होंने कहा कि हम किसान परिवार से हैं और हमारे लिए किसान हित सर्वोपरी है. क्षेत्र में नहरी खालों का कच्चा होना बड़ी समस्या थी और कुछ समय पहले तक खालों को पक्का करवाने की प्रक्रिया भी बहुत लंबी और जटिल थी. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार के समक्ष किसानों की वकालत करके विभागीय नीति में संशोधन करवाए गए. इस संशोधन की बदौलत ही आदमपुर में बड़े पैमाने पर नहरी खालों को पक्का करने का काम शुरू हो सका. इस तरह से हलके में आधारभूत ढांचे के विकसित करने के लिए पिछले डेढ़ साल में 800 करोड़ रुपए के कार्य मंजूर करवाए गए.

इसे भी पढ़ें : BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे खट्टर और धर्मेंद्र प्रधान, हैट्रिक लगाने का किया दावा - Ambala BJP workers conference

भव्य बिश्नोई ने आगे कहा कि भाजपा ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र को भरपूर मान-सम्मान दिया है. केंद्र की तरह प्रदेश में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 सितंबर को हिसार में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में चहुंमुखी विकास करवा रहे हैं. सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को रोजगार के भरपूर अवसर प्रदान किए हैं.

हिसार: भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी व पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने मंगलवार को आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने हरियाणवी लहजे में लोगों से कहा है कि पिछले 56 सालों से हम एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी और चौ. भजनलाल परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में हम थारै अर थैम म्हारे. हम एक-दूसरे की दुख-तकलीफों को भली-भांति समझते हैं.

हमारे लिए किसान हित सर्वोपरि : उन्होंने कहा कि हम किसान परिवार से हैं और हमारे लिए किसान हित सर्वोपरी है. क्षेत्र में नहरी खालों का कच्चा होना बड़ी समस्या थी और कुछ समय पहले तक खालों को पक्का करवाने की प्रक्रिया भी बहुत लंबी और जटिल थी. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार के समक्ष किसानों की वकालत करके विभागीय नीति में संशोधन करवाए गए. इस संशोधन की बदौलत ही आदमपुर में बड़े पैमाने पर नहरी खालों को पक्का करने का काम शुरू हो सका. इस तरह से हलके में आधारभूत ढांचे के विकसित करने के लिए पिछले डेढ़ साल में 800 करोड़ रुपए के कार्य मंजूर करवाए गए.

इसे भी पढ़ें : BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे खट्टर और धर्मेंद्र प्रधान, हैट्रिक लगाने का किया दावा - Ambala BJP workers conference

भव्य बिश्नोई ने आगे कहा कि भाजपा ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र को भरपूर मान-सम्मान दिया है. केंद्र की तरह प्रदेश में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 सितंबर को हिसार में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में चहुंमुखी विकास करवा रहे हैं. सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को रोजगार के भरपूर अवसर प्रदान किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.