ETV Bharat / state

डॉक्टर से रेप-हत्याकांड को लेकर भारती कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन, सरकार से की सख्त कानून बनाने की मांग - Kolkata Rape And Murder Case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 7:23 PM IST

कोलकाता में डॉक्टर दुष्कर्म-हत्याकांड के करीब तीन सप्ताह बाद भी तनाव जारी है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज की इस घटना को लेकर छात्र संगठनों सहित कई संगठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को दिल्ली के भारती कॉलेज की छात्राओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया.

delhi news
छात्राओं का प्रदर्शन (ETV Bharat)
डॉक्टर से रेप और हत्या (ETV Bharat)

नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज की छात्राओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कॉलेज की प्रिंसिपल सलोनी गुप्ता सहित अन्य प्रोफेसर ने भी हिस्सा लिया. वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी स्थित भारती कॉलेज की छात्राएं हाथ में तख्ती और बैनर लेकर डॉक्टर की हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की.

इस दौरान छात्राओं ने कहा कि निर्भया कांड के बाद सरकार ने सख्त कानून बनाने की बात की थी. देश के अलग-अलग इलाके में लड़कियां, महिलाएं यहां तक की छोटी बच्चियों के साथ भी दुष्कर्म की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सरकार को सख्त से सख्त कानून लाने की जरूरत है. ताकि लड़कियां या महिलाएं अपने घर में हो या फिर कामकाज वाले दफ्तर में खुदको सुरक्षित महसूस कर सके. कोलकाता जैसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए सरकार को गंभीरता से कड़े कानून लाना चाहिए.

कॉलेज की प्रोफेसर का कहना था कि छोटी-छोटी बच्चियों आज अपनी सुरक्षा को लेकर डरी हुई है. ऐसे में आरोपी को सख्त सजा और सख्त कानून लाने के बाद ही लड़कियों या महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे. बता दें, कोलकाता के एक अस्पताल में 9 अगस्त को एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का जिक्र करते हुए, 'निराश और भयभीत' राष्ट्रपति ने कहा कि इससे भी अधिक निराशाजनक यह है कि यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों की श्रृंखला का हिस्सा है. मुर्मू ने कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों के साथ इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दे सकता. उन्होंने लिखा, 'देश का आक्रोशित होना तय है, और मैं भी.'

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- 'मैं बहुत निराश और भयभीत हूं'

ये भी पढ़ें: बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड के लिए राज्य के कानूनों में संशोधन का विधेयक अगले सप्ताह पारित करेंगे : ममता

डॉक्टर से रेप और हत्या (ETV Bharat)

नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज की छात्राओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कॉलेज की प्रिंसिपल सलोनी गुप्ता सहित अन्य प्रोफेसर ने भी हिस्सा लिया. वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी स्थित भारती कॉलेज की छात्राएं हाथ में तख्ती और बैनर लेकर डॉक्टर की हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की.

इस दौरान छात्राओं ने कहा कि निर्भया कांड के बाद सरकार ने सख्त कानून बनाने की बात की थी. देश के अलग-अलग इलाके में लड़कियां, महिलाएं यहां तक की छोटी बच्चियों के साथ भी दुष्कर्म की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सरकार को सख्त से सख्त कानून लाने की जरूरत है. ताकि लड़कियां या महिलाएं अपने घर में हो या फिर कामकाज वाले दफ्तर में खुदको सुरक्षित महसूस कर सके. कोलकाता जैसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए सरकार को गंभीरता से कड़े कानून लाना चाहिए.

कॉलेज की प्रोफेसर का कहना था कि छोटी-छोटी बच्चियों आज अपनी सुरक्षा को लेकर डरी हुई है. ऐसे में आरोपी को सख्त सजा और सख्त कानून लाने के बाद ही लड़कियों या महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे. बता दें, कोलकाता के एक अस्पताल में 9 अगस्त को एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का जिक्र करते हुए, 'निराश और भयभीत' राष्ट्रपति ने कहा कि इससे भी अधिक निराशाजनक यह है कि यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों की श्रृंखला का हिस्सा है. मुर्मू ने कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों के साथ इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दे सकता. उन्होंने लिखा, 'देश का आक्रोशित होना तय है, और मैं भी.'

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- 'मैं बहुत निराश और भयभीत हूं'

ये भी पढ़ें: बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड के लिए राज्य के कानूनों में संशोधन का विधेयक अगले सप्ताह पारित करेंगे : ममता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.