मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह मंगलवार को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी दौरे पर पहुंची. पिछले कई दिनों से भाजपा के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखने वाली विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान उन्होंने कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे और मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को लेकर कई बातें कही.
सदन में कभी प्रश्न करते नहीं देखा: रेणुका सिंह ने कहा कि कोरबा लोकसभा सीट से सांसद ज्योत्सना महंत ने पांच साल बिता दिए लेकिन कभी उन्हें सदन में बोलते नहीं देखा. यहां की जनता के मुद्दों पर बात करते नहीं देखा. कभी किसी चीज की मांग करते नहीं देखा. ज्योत्सना महंत 5 साल बिल्कुल भी सक्रिए नहीं रही.
बड़ी लीडर जरूर जीत मिलेगी: कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे को रेणुका सिंह ने काफी सक्रिय लीडर बताया. सिंह ने कहा कि वह राज्यसभा सदस्य रही चुकी हैं, विधायक के रूप में काम किया, मेयर बनी. सरोज पांडे को कई पदों में काम करने का अनुभव है.
बड़ी लीडर है निश्चित रूप से जीतेंगी और इसका लाभ भी हमारे क्षेत्र को मिलेगा. एमसीबी और कोरिया जिले से भाजपा अच्छी बढ़त देगी. कोरबा से भी अच्छी बढ़त मिलेगी- रेणुका सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक
गांधी परिवार के कारण कांग्रेस कमजोर: रेणुका सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह से फेल हैं. गांधी परिवार के कारण कांग्रेस कमजोर हो चुकी है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में हो रही देरी पर रेणुका सिंह ने कहा "कांग्रेस देश में पूरी तरह से कमजोर हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. कांग्रेस के पास कोई अच्छा नेता बचा नहीं है इसलिए कांग्रेस उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है.