भरतपुर. जिले की बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत का डीपफेक वीडियो वायरल करने वाले एक आरोपी को भरतपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फॉलोअर बढ़ाने के लिए वीडियो अपलोड किया था. वहीं मामले में पुलिस को एक और आरोपी की तलाश है. पुलिस गिरफ्तार किए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 17 जनवरी को बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत ने इंस्टाग्राम और ट्विटर सोशल मीडिया एकाउंट पर अश्लील वीडियो के साथ उनके फोटो लगाकर सार्वजनिक रूप से वायरल करने का एक मामला थाना बयाना में दर्ज कराया था. पुलिस ने भरतपुर साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम और ट्विटर सोशल मीडिया एकाउण्ट की डिटेल जुटाकर जांच की.
जिस इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफार्म से डीपफेक वीडियो वायरल किया गया, उसकी पहचान बालोतरा के पचपदरा थाना के गांव थोब का रहने वाला आरोपी रामाराम पुत्र नारायण राम के रूप में की गई. वहीं, ट्विटर सोशल मीडिया एकाउण्ट बाड़मेर जिले के बांधनिया निवासी दिनेश कुमार पुत्र मंगलाराम का था. मोबाइल नम्बरों की सीडीआर व लोकेशन प्राप्त कर थाना बयाना से टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस टीम ने आरोपी रामाराम को महाराष्ट्र के कोल्हापुर के गांव आजरा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने फॉलोअर बढ़ाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. वहीं, पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.