भरतपुर : राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान की सीनियर रणजी ट्रॉफी टीम बनाने के लिए लगाए जा रहे रणजी ट्रॉफी कैंप में भरतपुर के मोहित गुप्ता का चयन हुआ है. मोहित गुप्ता दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. मोहित के रणजी ट्रॉफी कैंप में चयन पर जिले के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि रणजी ट्रॉफी कैंप जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 4 नवंबर से आयोजित होगा. इस कैंप में पूरे राजस्थान से 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. मोहित गुप्ता का चयन उनके पूर्व में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं और राजस्थान की सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है.
इसे भी पढ़ें - दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-19 भारतीय टीम में चयन - India U19 Squad
तिवारी ने बताया कि जिले के ललिता मुड़िया ग्राम निवासी मोहित गुप्ता दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. मोहित ने पूर्व में आरसीए द्वारा आयोजित की गई राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के तीन मैचों में 9 विकेट लिए थे और एक मैच में सर्वाधिक 6 विकेट लिए थे.
मोहित के चयन पर गुरुवार को जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी, सदस्य नाहर सिंह, बीनू सिंह, राहुल लोहिया, पावन कौंतय और संजीव चिनिया मौजूद रहे.