भरतपुर : जिले के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज 18 वर्षीय चेतन शर्मा का अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने के लिए शारजाह जा रही है. भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि जिले के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है. चेतन शर्मा का चयन हाल ही में बीसीसीआई द्वारा आयोजित की गई अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है. तिवारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने के लिए शारजाह जा रही है. एशिया कप में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, जापान, यूएई, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी. इस एशिया कप में एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे. भारत का पहला मैच 30 नवंबर को पाकिस्तान से होगा.
इसे भी पढ़ें- भरतपुर के कार्तिक शर्मा का कमाल, रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक
भरतपुर में मना जश्न : चेतन शर्मा के चयन पर गुरुवार को भरतपुर की एसआर क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर जश्न मनाया गया. मिठाइयां बांटी गई व जोरदार आतिशबाजी की गई. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी, जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे.