नई दिल्ली: समाज विकास क्रांति पार्टी ने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के वादे के साथ लोकसभा चुनाव में 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी के द्वारा भारत संकल्प यात्रा निकाली गई जो महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित 7 राज्यों से होकर दिल्ली में समाप्त हुआ. समाज विकास क्रांति पार्टी ने दावा किया है कि, "हम 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे हमारे बगैर किसी पार्टी की सरकार नहीं बन पाएगी."
समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि, "हमारी पार्टी देश को हिंदू राष्ट्र बनाने, देश से भ्रष्टाचार खत्म करने, लोगों को रोजगार देने के मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है. आशा है कि हमे जनता का समर्थन मिलेगा. हमारे बगैर 2024 में किसी भी पार्टी की केंद्र में सरकार नहीं बन पाएगी. अशोक सिंह ने बताया कि भारत संकल्प यात्रा के दौरान हमें लोगों का खूब समर्थन मिला."
समाज विकास क्रांति पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए मुंबई के आजाद मैदान से भारत संकल्प यात्रा 20 जनवरी से शुरू की थी. जिसका समापन सोमवार को दिल्ली में हुआ. इस संकल्प यात्रा में भारत को विकसित हिंदू राष्ट्र बनाने, अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए किया हैं. साथ ही महंगाई, बेरोजगारी के साथ-साथ सामाजिक न्याय के मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाया गया हैं.
- यह भी पढ़ें- समाज विकास क्रांति पार्टी ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- हमारे बिना नहीं बन पाएगी सरकार
बता दें 2024 का लोकसभा आम चुनाव अप्रैल और मई में होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. यहां मुख्य रूप से भाजपा एनडीए और कांग्रेस इंडिया गठबंधन आमने-सामने नजर आ रहे हैं. वहीं छोटे दल भी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं.