भोपाल। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना से प्रवेश करेगी. न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रवेश के पहले ही प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है. मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि वे भी जानते हैं कि भगवान भी उनका भला नहीं करने वाले हैं.
2 मार्च को मध्यप्रदेश आएगी न्याय यात्रा
- 2 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मध्यप्रदेश के मुरैना से प्रवेश करेगी. कांग्रेस ने न्याय यात्रा का प्रोग्राम जारी कर दिया है. न्याय यात्रा के मुरैना में प्रवेश करने के बाद यहां रोड शो होगा. इसके बाद यात्रा ग्वालियर पहुंचेग. यहां जीरा चौक पर राहुल गांधी का संबोधन होगा.
- 3 मार्च को राहुल गांधी ग्वालियर में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंग. इसी दिन मोहखेड़ा में आदिवासियों से भी संवाद होगा. शाम को साढ़े 6 बजे बदरवास में राहुल गांधी का संबोधन होगा.
- 4 मार्च को सुबह यात्रा मियामा जिला गुना से शुरू होगी और विभिन्न स्थानों से होते हुए दोपहर साढ़े 12 बजे रूठियाई से होते हुए राघौगढ़ पहुंचेगी. इसके बाद ब्यावरा में आमसभा और भाटखेड़ी राजगढ़ में किसानों से संवाद कार्यक्रम होगा.
- 5 मार्च को यात्रा सारंगपुर पहुंचेगी. इसी दिन दोपहर 12 बजे यात्रा मक्सी पहुंचेगी जहां परीक्षार्थियों से राहुल गांधी संवाद करेंगे. इसके बाद यात्रा उज्जैन पहुंचेगी यहांं राहुल गांधी महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद उज्जैन गेट से देवास गेट तक युवा अधिकार रैली निकाली जाएगी.
- 6 मार्च को राहुल गांधी की यात्रा बड़नगर पहुंचेगी जहां महिला संवाद कार्यक्रम रखा गया है. इसके बाद यहां रोड शो और बदनावर में सभा होगी. इसके बाद यात्रा रतलाम से होते हुए सैलाना पहुंचेगी.
यात्रा के पहले सियासी बयानबाजी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रवेश के पहले ही प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस कितनी भी यात्रा कर ले लेकिन बीजेपी लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी और कैडर के साथ चुनाव में उतरेगी और एनडीए 400 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को अब भगवान भी याद आ रहे हैं, जनता भी याद आ रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि भगवान के बिना उनका भला नहीं हो सकता. कांग्रेस नौटंकी के तहत भगवान के दर और लोगों के बीच जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे यह भी जानते हैं कि भगवान अब उनका भला नहीं करने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के महापुरूषों को सम्मान देने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. देश के गौरव और शौर्य को बच्चों को पढ़ाने काम किया जाएगा. अब कांग्रेस इसको लेकर भी सवाल उठा रही है.