ETV Bharat / state

"छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, सिंधिया के खिलाफ के पी यादव जैसा योद्धा उतारेगी कांग्रेस"

Jitu Patwari Targeted Scindia: भाजपा की ओर से गुना शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिये जाने पर जीतू पटवारी ने उन्हें चुनाव में चुनौती देने की बात कही है. पटवारी ने कहा कि सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस डॉ. केपी यादव जैसा योद्धा चुनाव मैदान में उतारेगी.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra
जीतू पटवारी का प्रदेश सरकार पर हमला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 12:19 PM IST

जीतू पटवारी के निशाने पर सिंधिया

गुना। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा द्वारा गुना-शिवपुरी से प्रत्याशी घोषित किए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती देने की बात कही है. जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस उनके खिलाफ डॉ. केपी यादव जैसा योद्धा चुनाव मैदान में उतारेगी.

"छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी"

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के सवाल पर जीतू पटवारी ने बताया कि सीएसी की बैठक में जल्द ही नामों पर मुहर लगेगी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. गुना-शिवपुरी से सिंधिया को मिले टिकट पर उन्होंने कहा कि "छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नये दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी". पटवारी ने कहा कि "सिंधिया जी पर कोई बात नहीं करेंगे, लेकिन डॉ. केपी यादव जैसा योद्धा मैदान में आयेगा जो उनको फिर धूल चटायेगा"

शिवराज सिंह पर बरसे जीतू पटवारी, राहुल गांधी पर की थी टिप्पणी

जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा राहुल गांधी को पाकिस्तान से प्रेम रखने वाला बताने के सवाल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि "शिवराज सिंह चौहान को ऐसे बयान शोभा नहीं देते हैं. वे ऐसी बात उस परिवार के लिए कर रहे हैं, जिसके दो सदस्यों ने देश के लिए शहादत दी है. पाकिस्तान से प्रेम लालकृष्ण आडवाणी जी को था." शिवराज सिंह चौहान को आइना दिखाते हुए पटवारी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह का जो हश्र किया है उसे देश और प्रदेश ने देखा है. शिवराज भी उस पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें:

MP में पर्ची की सरकार, इसलिए जनता के हित नहीं क्राइम, करप्शन और कर्ज पर फोकस- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी की अमित शाह से मांग, MP में मोदी की गारंटी पूरी करने दें 1 लाख करोड़ का पैकेज

इसके अतिरिक्त उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा वचन पत्र में दिए गए वायदों को पूरा नहीं करने के आरोपों का सिलसिला जारी रखते हुए कहा कि वे भगवान श्रीराम से प्रार्थना करेंगे कि उनके दर्शन करने के बाद डॉ. मोहन यादव और उनकी सरकार को सद्बुद्धि दें, ताकि भाजपा की सरकार किसानों का गेंहू 3100 रुपए क्विंटल में खरीदे और लाड़ली बहनों को 3000 रुपए प्रतिमाह मिल सकें. पटवारी ने डॉ. मोहन यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने एक बार फिर पर्ची वाला मुख्यमंत्री बताया है.

जीतू पटवारी के निशाने पर सिंधिया

गुना। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा द्वारा गुना-शिवपुरी से प्रत्याशी घोषित किए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती देने की बात कही है. जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस उनके खिलाफ डॉ. केपी यादव जैसा योद्धा चुनाव मैदान में उतारेगी.

"छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी"

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के सवाल पर जीतू पटवारी ने बताया कि सीएसी की बैठक में जल्द ही नामों पर मुहर लगेगी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. गुना-शिवपुरी से सिंधिया को मिले टिकट पर उन्होंने कहा कि "छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नये दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी". पटवारी ने कहा कि "सिंधिया जी पर कोई बात नहीं करेंगे, लेकिन डॉ. केपी यादव जैसा योद्धा मैदान में आयेगा जो उनको फिर धूल चटायेगा"

शिवराज सिंह पर बरसे जीतू पटवारी, राहुल गांधी पर की थी टिप्पणी

जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा राहुल गांधी को पाकिस्तान से प्रेम रखने वाला बताने के सवाल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि "शिवराज सिंह चौहान को ऐसे बयान शोभा नहीं देते हैं. वे ऐसी बात उस परिवार के लिए कर रहे हैं, जिसके दो सदस्यों ने देश के लिए शहादत दी है. पाकिस्तान से प्रेम लालकृष्ण आडवाणी जी को था." शिवराज सिंह चौहान को आइना दिखाते हुए पटवारी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह का जो हश्र किया है उसे देश और प्रदेश ने देखा है. शिवराज भी उस पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें:

MP में पर्ची की सरकार, इसलिए जनता के हित नहीं क्राइम, करप्शन और कर्ज पर फोकस- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी की अमित शाह से मांग, MP में मोदी की गारंटी पूरी करने दें 1 लाख करोड़ का पैकेज

इसके अतिरिक्त उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा वचन पत्र में दिए गए वायदों को पूरा नहीं करने के आरोपों का सिलसिला जारी रखते हुए कहा कि वे भगवान श्रीराम से प्रार्थना करेंगे कि उनके दर्शन करने के बाद डॉ. मोहन यादव और उनकी सरकार को सद्बुद्धि दें, ताकि भाजपा की सरकार किसानों का गेंहू 3100 रुपए क्विंटल में खरीदे और लाड़ली बहनों को 3000 रुपए प्रतिमाह मिल सकें. पटवारी ने डॉ. मोहन यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने एक बार फिर पर्ची वाला मुख्यमंत्री बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.