मुजफ्फरपुर: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (आईआरसीटीसी) ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इस भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन में मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के श्रद्धालु 8 महीने बाद यात्रा कर सकेंगे. बेतिया से 9 जुलाई 2024 को खुलेगी और 5 ज्योतिर्लिंगों उज्जैन के ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारिका के द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ शिरडी साईं बाबा को कवर करेगी.
मुजफ्फरपुर से भारत गौरव ट्रेन: यह ट्रेन बेतिया से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 दिन और 10 रातों के लिए तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी. इस भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की सुविधा प्रदान की गई है.
ट्रेन में 2 पैकेज की घोषणा: इस ट्रेन में दो पैकेज की घोषणा की गई है. पहला इकॉनॉमी क्लास (शयनयान श्रेणी), दूसरा स्टैंडर्ड (तृतीय वातानुकूलित श्रेणी) होगा. सभी की राशि अलग-अलग है. उन दोनों क्लास के यात्रियों को स्टैंडर्ड वेजेटेरियन मेनु के अनुसार भोजन दिया जाएगा.
पैंट्री कार बनी अत्याधुनिक: इसको लेकर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय पदाधिकारी इंचार्ज राहुल रंजन ने बताया कि इस ट्रेन में पहली बार पैंट्री कार को अत्याधुनिक बनाया गया है. इसमें ऑन डिमांड खाना भी बन सकेगा. एक बार में करीब 1 हजार से अधिक यात्रियों का खाना बन सकेगा.
"भारत गौरव ट्रेन 8 महीने बाद मुजफ्फरपुर से निकलेगी. अपनी पूरी यात्रा ने करीब 6 हजार से अधिक किमी का सफर तय करेगी. इस यात्रा के दौरान ट्रेन में अलग से मैनेजर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो."- राहुल रंजन, क्षेत्रीय पदाधिकारी इंचार्ज, आईआरसीटीसी
10 या उससे अधिक बुकिंग पर मिलेगी छूट: आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय पदाधिकारी इंचार्ज राहुल रंजन ने बताया कि इस बार खास व्यवस्था भी की गई है. इस यात्रा को करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी छूट दी गई है. अगर कोई यात्री 10 या उससे अधिक की बुकिंग करते हैं तो उन्हें 500 रुपये की अलग छूट भी मिलेगी.
33 प्रतिशित का मिल रहा रियायत: भारतीय रेल 'भारत गौरव ट्रेन स्कीम' के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए किराये में लगभग 33 प्रतिशत का रियायत दे रही है. इस स्पेशल ट्रेन के लिए निर्धारित किराये में यह रियायत शामिल है. यदि यात्री, आईआरसीटीसी के वेबसाईट से सीधे पेटीएम, रोजर-पे, बजाज फाईनेंस द्वारा टिकट बुक करते हैं तो उन्हें ईएमआई सुविधा भी दी गई है.
ये भी पढ़ें: