नई दिल्ली: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 5 फरवरी को चलाई जाएगी. भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन अयोध्या, प्रयागराज, श्रिंगावेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक जाएगी. इसमें तीन ज्योतिर्लिंगों के भी दर्शन शामिल हैं. यह यात्रा नौ रात और 10 दिन की होगी. हालांकि यह ट्रेन गुजरात के राजकोट से चलेगी. दिल्ली समेत अन्य राज्यों से भी जल्द ही टूरिस्ट ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके लिए आईआरसीटीसी तैयारी में जुटा है. श्रीराम जन्म भूमि को अन्य तीर्थ स्थलों से जोड़ा गया है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से लोग अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन करना चाहते हैं. अभी अयोध्या में काफी भीड़ भी चल रही है. अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ है. आईआरसीटीसी की तरफ से देश के धर्मिक स्थलों के लिए ट्रेनें चलाई जाती है. अयोध्या जाने की लोगों की उत्सुक्ता को देखते हुए आईआरसीटीसी बड़े स्तर पर देश के विभिन्न राज्यों से भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेनें टलाने की तैयारी कर रहा है. ये ट्रेनें अयोध्या में प्रभु श्रीराम राम दर्शन कराने के साथ अन्य धार्मिक स्थलों और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए जाएंगी.
आईआरसीटीसी 5 फरवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहली भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है. हालांकि यह ट्रेन गुजरात के राजकोट से चलाई जाएगी. जो अयोध्या, प्रयागराज, श्रृंग्वेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन औथ नासिक जाएगी. इस ट्रेन से लोग तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी कर सकेंगे. 9 रात और 10 दिन के इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने खाने आदि की व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन में स्लीपर और एसी कोच हैं. आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से बड़ी संख्या में भारत गौरव ट्रेनें चलती हैं. यहां से भी बहुत जल्द ही अयोध्या के लिए भी भारत गौरव ट्रेन चलाई जाएगी.
भीड़ के चलते नहीं चल पाई आस्था स्पेशल: देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं. ऐसे में अयोध्या में काफी भीड़ हो रही है. अधिक भीड़ को देखते हुए आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी रद्द कर दिया गया है. 30 जनवरी को पुरानी दिल्ली और 31 जनवरी को आनंद विहार से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जानी थी लेकिन अयोध्या में भीड़ के चलते संचालन नहीं किया गया. बता दें कि दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी हैं. इसके लिए तारीख और रूट भी निर्धारित किया जा चुका था.
नई दिल्ली से अयोध्या कैंट के लिए 2, 6 और 8 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल है. पुरानी दिल्ली से अयोध्या कैंट 3 और 9 फरवरी को ट्रेन चलाने की योजना है. आनंद विहार से अयोध्या कैंट के लिए 4 और 10 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है. हजरत निजामुद्दीन से अयोध्या कैंट के लिए 1 और 5 फरवरी को ट्रेन चलाने की योजना है लेकिन अयोध्या में भीड़ के चलते इन ट्रेनों का संचालन निरस्त भी हो सकता है. बता दें कि आस्था स्पेशल पूरी ट्रेन बुक होकर चलेंगी. सिंगल टिकट नहीं बुक होंगी.