बेतिया: बिहार के बेतिया से अच्छी खबर है, जहां भारतीय रेल ने पश्चिमी चंपारण को बड़ी सौगात दी है. बेतिया को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की सौगात मिली है, जो ज्योतिलिंग सहित श्रीडीह, द्वारका सहित कई तीर्थ स्थानों का पर्यटकों को भ्रमण कराएगी. ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग ग्यारह दिन का सफर करेंगे. इस ट्रेन को बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
बेतिया को मिली भारत गौरव ट्रेन की सौगात: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में सफर करने वाले तीर्थ यत्री 20 हजार ननऐसी, 36 हजार एसी में खर्च कर 6 ज्योतिलिंग के साथ द्वारका और श्रीडीह का दर्शन करेंगे. महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, ओमकालेश्वर, त्रंबकेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश मंदिर, श्रीडीह साईं मंदिर, शनि महाराज मंदिर का पर्यटक दर्शन करेंगे.
ग्यारह दिनों का मात्र इतना खर्च: ट्रेन से सफर कर रहे तीर्थ यात्री ने बताया कि इस ग्यारह दिन की यात्रा में एक यात्री को नन ऐसी में 20 हजार और ऐसी में 36 हजार का खर्च आएगा. इसी खर्च में इन्हे ग्यारह दिन तक खाना, पीना, होटल में ठहरना मंदिर में दर्शन कराना और बस की सुविधा शामिल है. यह ट्रेन महीने में एक बार बेतिया और रक्सौल से खुलेगी.
"हमें भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की सौगात मिली है, इससे हमे ज्योतिलिंग सहित श्रीडीह, द्वारका सहित कई तीर्थ स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रा में एक यात्री को नन ऐसी में 20 हजार और ऐसी में 36 हजार का खर्च आएगा."- तीर्थ यात्री
आईआरसीटीसी ने की है खास व्यवस्था: वहीं इस ट्रेन की सौगात मिलने से बेतिया वासियो में खुशी की लहर है. तीर्थ यात्री ने बताया कि यह जिला के लिए सौगात है. बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि यह ट्रेन उनके लोकसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी पहल है. सभी तीर्थ यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था है. किसी प्रकार की उन्हें कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है.
"खाने पीने से लेकर उनके ठहरने तक का व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा की गई है. लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है. जिसे लेकर मैं काफी खुश हूं. यह सरकार की बहुत ही अच्छी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है."-डॉ.संजय जयसवाल, सांसद, बेतिया
ये भी पढ़ें: