ETV Bharat / state

अब ज्योतिर्लिंग के दर्शन आसान! बेतिया से तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई भारत गौरव पर्यटन ट्रेन, 11 दिन बाद वापसी - Bharat Gaurav Train - BHARAT GAURAV TRAIN

Bharat Gaurav Train In Bettiah: बेतिया समेत उत्तर बिहार के लोग एक बार फिर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे. बेतिया से तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना भारत गौरव ट्रेन रवाना हो गई है. इस स्पेशल ट्रेन से तीर्थ यात्री 11 दिन के बाद तीर्थ दर्शन कर बेतिया लौटेंगे. यहां जानें कैसे करें टिकट बुक.

Bharat Gaurav Train In Bettiah
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2024, 11:24 AM IST

बेतिया से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (ETV Bharat)

बेतिया: बिहार के बेतिया से अच्छी खबर है, जहां भारतीय रेल ने पश्चिमी चंपारण को बड़ी सौगात दी है. बेतिया को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की सौगात मिली है, जो ज्योतिलिंग सहित श्रीडीह, द्वारका सहित कई तीर्थ स्थानों का पर्यटकों को भ्रमण कराएगी. ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग ग्यारह दिन का सफर करेंगे. इस ट्रेन को बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

Bharat Gaurav Train In Bettiah
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (ETV Bharat)

बेतिया को मिली भारत गौरव ट्रेन की सौगात: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में सफर करने वाले तीर्थ यत्री 20 हजार ननऐसी, 36 हजार एसी में खर्च कर 6 ज्योतिलिंग के साथ द्वारका और श्रीडीह का दर्शन करेंगे. महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, ओमकालेश्वर, त्रंबकेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश मंदिर, श्रीडीह साईं मंदिर, शनि महाराज मंदिर का पर्यटक दर्शन करेंगे.

Bharat Gaurav Train In Bettiah
संजय जयसवाल ने किया रवाना (ETV Bharat)

ग्यारह दिनों का मात्र इतना खर्च: ट्रेन से सफर कर रहे तीर्थ यात्री ने बताया कि इस ग्यारह दिन की यात्रा में एक यात्री को नन ऐसी में 20 हजार और ऐसी में 36 हजार का खर्च आएगा. इसी खर्च में इन्हे ग्यारह दिन तक खाना, पीना, होटल में ठहरना मंदिर में दर्शन कराना और बस की सुविधा शामिल है. यह ट्रेन महीने में एक बार बेतिया और रक्सौल से खुलेगी.

Bharat Gaurav Train In Bettiah
बेतिया से तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना (ETV Bharat)

"हमें भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की सौगात मिली है, इससे हमे ज्योतिलिंग सहित श्रीडीह, द्वारका सहित कई तीर्थ स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रा में एक यात्री को नन ऐसी में 20 हजार और ऐसी में 36 हजार का खर्च आएगा."- तीर्थ यात्री

Bharat Gaurav Train In Bettiah
यात्रियों का किया गया स्वागत (ETV Bharat)

आईआरसीटीसी ने की है खास व्यवस्था: वहीं इस ट्रेन की सौगात मिलने से बेतिया वासियो में खुशी की लहर है. तीर्थ यात्री ने बताया कि यह जिला के लिए सौगात है. बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि यह ट्रेन उनके लोकसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी पहल है. सभी तीर्थ यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था है. किसी प्रकार की उन्हें कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है.

Bharat Gaurav Train In Bettiah
ट्रेन से ज्योतिर्लिंग के दर्शन (ETV Bharat)

"खाने पीने से लेकर उनके ठहरने तक का व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा की गई है. लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है. जिसे लेकर मैं काफी खुश हूं. यह सरकार की बहुत ही अच्छी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है."-डॉ.संजय जयसवाल, सांसद, बेतिया

ये भी पढ़ें:

Bharat Gaurav Train: बिहारवासी भारत गौरव ट्रेन से दक्षिण की यात्रा के लिए कर सकते हैं बुकिंग, जानिए क्या है दर और सुविधाएं

इस ट्रेन से 18 दिन में करें भगवान राम से जुड़े हर ऐतिहासिक स्थल के दर्शन, IRCTC ने शुरू की नई रेल यात्रा

East Central Railway: 6 ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं और शनि देव के दर्शन के लिए रेलवे की पहल, भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत

बेतिया से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (ETV Bharat)

बेतिया: बिहार के बेतिया से अच्छी खबर है, जहां भारतीय रेल ने पश्चिमी चंपारण को बड़ी सौगात दी है. बेतिया को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की सौगात मिली है, जो ज्योतिलिंग सहित श्रीडीह, द्वारका सहित कई तीर्थ स्थानों का पर्यटकों को भ्रमण कराएगी. ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग ग्यारह दिन का सफर करेंगे. इस ट्रेन को बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

Bharat Gaurav Train In Bettiah
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (ETV Bharat)

बेतिया को मिली भारत गौरव ट्रेन की सौगात: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में सफर करने वाले तीर्थ यत्री 20 हजार ननऐसी, 36 हजार एसी में खर्च कर 6 ज्योतिलिंग के साथ द्वारका और श्रीडीह का दर्शन करेंगे. महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, ओमकालेश्वर, त्रंबकेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश मंदिर, श्रीडीह साईं मंदिर, शनि महाराज मंदिर का पर्यटक दर्शन करेंगे.

Bharat Gaurav Train In Bettiah
संजय जयसवाल ने किया रवाना (ETV Bharat)

ग्यारह दिनों का मात्र इतना खर्च: ट्रेन से सफर कर रहे तीर्थ यात्री ने बताया कि इस ग्यारह दिन की यात्रा में एक यात्री को नन ऐसी में 20 हजार और ऐसी में 36 हजार का खर्च आएगा. इसी खर्च में इन्हे ग्यारह दिन तक खाना, पीना, होटल में ठहरना मंदिर में दर्शन कराना और बस की सुविधा शामिल है. यह ट्रेन महीने में एक बार बेतिया और रक्सौल से खुलेगी.

Bharat Gaurav Train In Bettiah
बेतिया से तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना (ETV Bharat)

"हमें भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की सौगात मिली है, इससे हमे ज्योतिलिंग सहित श्रीडीह, द्वारका सहित कई तीर्थ स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रा में एक यात्री को नन ऐसी में 20 हजार और ऐसी में 36 हजार का खर्च आएगा."- तीर्थ यात्री

Bharat Gaurav Train In Bettiah
यात्रियों का किया गया स्वागत (ETV Bharat)

आईआरसीटीसी ने की है खास व्यवस्था: वहीं इस ट्रेन की सौगात मिलने से बेतिया वासियो में खुशी की लहर है. तीर्थ यात्री ने बताया कि यह जिला के लिए सौगात है. बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि यह ट्रेन उनके लोकसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी पहल है. सभी तीर्थ यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था है. किसी प्रकार की उन्हें कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है.

Bharat Gaurav Train In Bettiah
ट्रेन से ज्योतिर्लिंग के दर्शन (ETV Bharat)

"खाने पीने से लेकर उनके ठहरने तक का व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा की गई है. लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है. जिसे लेकर मैं काफी खुश हूं. यह सरकार की बहुत ही अच्छी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है."-डॉ.संजय जयसवाल, सांसद, बेतिया

ये भी पढ़ें:

Bharat Gaurav Train: बिहारवासी भारत गौरव ट्रेन से दक्षिण की यात्रा के लिए कर सकते हैं बुकिंग, जानिए क्या है दर और सुविधाएं

इस ट्रेन से 18 दिन में करें भगवान राम से जुड़े हर ऐतिहासिक स्थल के दर्शन, IRCTC ने शुरू की नई रेल यात्रा

East Central Railway: 6 ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं और शनि देव के दर्शन के लिए रेलवे की पहल, भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.