ETV Bharat / state

प्रदेश में भारत बंद का असर : भरतपुर में इंटरनेट सेवा बंद, कुचामनसिटी में लॉकडाउन जैसा माहौल, जोधपुर में नारेबाजी - Bharat Bandh - BHARAT BANDH

प्रदेश में भारत बंद को लेकर बुधवार को कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसे देखते हुए भरतपुर में बुधवार को इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं. कुचामनसिटी में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखा. जोधपुर में भी नारेबाजी और प्रदर्शन किए गए.

प्रदेश में भारत बंद का असर
प्रदेश में भारत बंद का असर (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 1:15 PM IST

प्रदेश में भारत बंद का असर (ETV Bharat Rajasthan)

भरतपुर/कुचामनसिटी/जोधपुर : अनुसूचित जाति-जनजाति की ओर से भारत बंद के तहत बुधवार सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में भरतपुर में रैली और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. शहर के बाजार पूरी तरह से बंद हैं. सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी को प्रसारित होने से रोकने के लिए जिले में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद की गई हैं. वहीं, कुचामनसिटी में भी बंद को लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जोधपुर में भी नारेबाजी और प्रदर्शन किए गए.

शहरभर में प्रदर्शन : बसपा जिलाध्यक्ष मोती सिंह ने बताया कि एससी एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान है. आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी का अधिकार छीना है. इसके विरोध में भारत बंद आयोजित किया जा रहा है. बुधवार सुबह से ही भरतपुर शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहा, बिजली घर और अलग-अलग जगह पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें. भारत बंद : राजधानी जयपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात, सड़कों पर चले ऑटो-ई रिक्शा, गहलोत ने लोगों से की ये अपील -

भारत बंद को देखते हुए पूरे शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. कुम्हेर गेट से कलेक्ट्रेट तक रैली मार्ग पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के पूरे इंतजाम किए गए हैं. बाजार के सभी प्रतिष्ठान बंद हैं. कहीं से किसी तरह की अशांति की कोई सूचना नहीं है. : सुनील कुमार, सीओ सिटी

इंटरनेट, स्कूल, कॉलेज बंद : जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने भारत बंद को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेज की छुट्टी कर दी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी को प्रसारित होने से रोकने के लिए जिले में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा भी अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है. भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित हो रही सेना अग्निवीर भर्ती को भी बुधवार के लिए स्थगित कर दिया गया है. 21 अगस्त को होने वाली अग्निवीर भर्ती अब 26 अगस्त को होगी.

कुचामन सिटी में लॉकडाउन जैसा माहौल : डीडवाना कुचामन जिले के नावां में सम्पूर्ण बंद के दौरान लॉकडाउन जैसा माहौल देखा जा रहा है. नावां शहर के सभी व्यापार मंडलों ने बंद को समर्थन देते हुए स्वैच्छिक दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया है. शहर में सभी दुकाने बंद होने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

पढ़ें. बाड़मेर में स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंगों में आज छुट्टी, व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद का लिया निर्णय - Bharat Bandh

जोधपुर में भील और वाल्मीकि समाज ने नहीं किया बंद का समर्थन : आज भारत बंद को लेकर जोधपुर के मुख्य शहर, भीतरी शहर और आस पास के इलाकों में बाजार पूरी तरह से बंद रहे. इस दौरान पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. जालोरी गेट पर अलग-अलग टोलियों में समर्थक पहुंचे. यहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए सुप्रीम कोर्ट का निर्णय वापस लेने की मांग की. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बंद के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं, भील और वाल्मीकि समाज ने बंद का समर्थन नहीं किया है.

डीग में निकाली गई रैली
डीग में निकाली गई रैली (ETV Bharat Deeg)

डीग में निकाली गई रैली : बुधवार को भारत बंद के तहत डीग में बाजार बंद रहे. इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया. साथ ही रैली निकाली गई. रैली भीम आश्रम से शुरू होकर, पुराना बस स्टैंड गणेश मंदिर होते हुए लक्ष्मण मंदिर पहुंची. इसकी बाद रैली भीम आश्रम पहुंचेगी. रैली के दौरान पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस जाप्ता लगा हुआ है.

बाड़मेर में निकाली रैली : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को बाड़मेर में जन आक्रोश रैली निकाली गई. इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. पुलिस की ओर से शहर भर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किए गए. समिति संयोजक ताराचंद जाटोल ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हैं. इसकी जगह सरकार संसद में कानून बनाकर विधिवत रूप से इसे लागू करें.

प्रदेश में भारत बंद का असर (ETV Bharat Rajasthan)

भरतपुर/कुचामनसिटी/जोधपुर : अनुसूचित जाति-जनजाति की ओर से भारत बंद के तहत बुधवार सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में भरतपुर में रैली और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. शहर के बाजार पूरी तरह से बंद हैं. सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी को प्रसारित होने से रोकने के लिए जिले में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद की गई हैं. वहीं, कुचामनसिटी में भी बंद को लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जोधपुर में भी नारेबाजी और प्रदर्शन किए गए.

शहरभर में प्रदर्शन : बसपा जिलाध्यक्ष मोती सिंह ने बताया कि एससी एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान है. आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी का अधिकार छीना है. इसके विरोध में भारत बंद आयोजित किया जा रहा है. बुधवार सुबह से ही भरतपुर शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहा, बिजली घर और अलग-अलग जगह पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें. भारत बंद : राजधानी जयपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात, सड़कों पर चले ऑटो-ई रिक्शा, गहलोत ने लोगों से की ये अपील -

भारत बंद को देखते हुए पूरे शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. कुम्हेर गेट से कलेक्ट्रेट तक रैली मार्ग पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के पूरे इंतजाम किए गए हैं. बाजार के सभी प्रतिष्ठान बंद हैं. कहीं से किसी तरह की अशांति की कोई सूचना नहीं है. : सुनील कुमार, सीओ सिटी

इंटरनेट, स्कूल, कॉलेज बंद : जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने भारत बंद को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेज की छुट्टी कर दी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी को प्रसारित होने से रोकने के लिए जिले में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा भी अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है. भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित हो रही सेना अग्निवीर भर्ती को भी बुधवार के लिए स्थगित कर दिया गया है. 21 अगस्त को होने वाली अग्निवीर भर्ती अब 26 अगस्त को होगी.

कुचामन सिटी में लॉकडाउन जैसा माहौल : डीडवाना कुचामन जिले के नावां में सम्पूर्ण बंद के दौरान लॉकडाउन जैसा माहौल देखा जा रहा है. नावां शहर के सभी व्यापार मंडलों ने बंद को समर्थन देते हुए स्वैच्छिक दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया है. शहर में सभी दुकाने बंद होने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

पढ़ें. बाड़मेर में स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंगों में आज छुट्टी, व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद का लिया निर्णय - Bharat Bandh

जोधपुर में भील और वाल्मीकि समाज ने नहीं किया बंद का समर्थन : आज भारत बंद को लेकर जोधपुर के मुख्य शहर, भीतरी शहर और आस पास के इलाकों में बाजार पूरी तरह से बंद रहे. इस दौरान पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. जालोरी गेट पर अलग-अलग टोलियों में समर्थक पहुंचे. यहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए सुप्रीम कोर्ट का निर्णय वापस लेने की मांग की. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बंद के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं, भील और वाल्मीकि समाज ने बंद का समर्थन नहीं किया है.

डीग में निकाली गई रैली
डीग में निकाली गई रैली (ETV Bharat Deeg)

डीग में निकाली गई रैली : बुधवार को भारत बंद के तहत डीग में बाजार बंद रहे. इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया. साथ ही रैली निकाली गई. रैली भीम आश्रम से शुरू होकर, पुराना बस स्टैंड गणेश मंदिर होते हुए लक्ष्मण मंदिर पहुंची. इसकी बाद रैली भीम आश्रम पहुंचेगी. रैली के दौरान पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस जाप्ता लगा हुआ है.

बाड़मेर में निकाली रैली : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को बाड़मेर में जन आक्रोश रैली निकाली गई. इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. पुलिस की ओर से शहर भर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किए गए. समिति संयोजक ताराचंद जाटोल ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हैं. इसकी जगह सरकार संसद में कानून बनाकर विधिवत रूप से इसे लागू करें.

Last Updated : Aug 21, 2024, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.