ETV Bharat / state

भारत बंद पर यूपी के कई जिलों में जोरदार प्रदर्शन, नारेबाजी, पुलिस चप्पे-चप्पे पर अलर्ट - Bharat Bandh in UP - BHARAT BANDH IN UP

यूपी में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी और एसटी श्रेणी में क्रीमिलेयर को आरक्षण देने के विरोध में किया गया है. सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर और मिर्जापुर में भी इसका विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही अधिवक्ताओं का भी प्रदर्शन तहसील में देखने को मिला. जिसको लेकर आरएएफ भी सड़कों पर है. चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

Etv Bharat
यूपी में आज भारत बंद (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 4:48 PM IST

लखनऊ/मेरठ/सहारनपुर/मिर्जापुर/कानपुर : एससी एसटी के आरक्षण में उप-वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी समेत कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद के इस आह्वान का उत्तर प्रदेश में भी असर पड़ना तय माना जा रहा है. खासकर पश्चिमी यूपी में यह बंद काफी प्रभावी रूप से असर डालेगा. बसपा, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी काशीराम के सांसद चंद्र शेखर भारत बंद के समर्थन में है. अलग अलग संगठनों ने आम लोगों से अपील की, है कि आज वो घर से बाहर न निकले और अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें. सहारनपुर और मेरठ में भी इसका विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में हाथ में भारत का संविधान लेकर भारत बंद का जोरदार प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया. यूपी के पड़ोसी राज्य राजस्थान में आज कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में यूपी में क्या रहेंगे आज के हालत.. जान लीजिए.

यूपी में भारत बंद पर क्या होगा: उत्तर प्रदेश में भारत बंद को लेकर स्कूलों, कॉलेज और प्रतिष्ठानों को बंद रखने का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं. इमरजेंसी सेवा, जैसे हॉस्पिटल, एंबुलेंस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ट्रेन, ऑटो को भी बंद रखने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं. डीजीपी मुख्यालय की ओर से भारत बंद को लेकर किसी भी प्रकार की गाइडलाइन और अलर्ट जारी नहीं किया गया है.पश्चिमी यूपी के कई जिलों की पुलिस ने स्थानीय स्तर पर भारत बंद को लेकर अपनी तैयारियां की हुई है.

बंद पर बोले डीजीपी प्रशांत कुमार (Video Credit; ETV Bharat)

असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही नजर-डीजीपी: भारत बंद पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बयान जारी कर कहा कि, बुधवार को कई राजनीतिक दलों और संगठनों की ओर से भारत बंद का बुलाया गया है. अलग अलग तहसील और जिला मुख्यालय पर ज्ञापन लिए जा रहे हैं. फिलहाल अभी तक कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए 245 कंपनी पीएसी, 8 कंपनी सीएपीएफ, इसके अलावा जिला की पुलिस अफसरों के साथ तैनात हैं. असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरों से नजर रखी जा रही है. सभी बाजार खुले हैं, आम लोगों का सहयोग मिल रहा है.

अंबेडकर प्रतिमा के सामने बंद समर्थकों का प्रदर्शन (Video Credit; ETV Bharat)

भारत बंद का बसपा ने किया समर्थन : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आयोजित भारत बंद का बहुजन समाज पार्टी ने भी समर्थन किया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, वह भारत बंद का समर्थन करें. जिसके बाद बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज आंबेडकर प्रतिमा पर बड़ी संख्या में बीएसपी कार्यकर्ता जुटे. कई प्रदर्शनकारी अनोखे तरीके से अपना विरोध जताते नजर आए. एक कार्यकर्ता गले में जंजीर डाले हुए हैं और मटकी लटकाए हुए है. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा.

भारत बंद के दौरान सड़क पर प्रदर्शन करते समर्थक (Video Credit; ETV Bharat)

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कई संगठनों ने किया समर्थन: भारत बंद के समर्थन में मेरठ में सपा, आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. इस दौरान मेरठ कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने सुबह से ही भारत बंद के समर्थन में कई संगठनों और राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता पहुंचे. वहीं इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का समर्थन करने भी लोग पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में कई लोग हाथ में बैनर लेकर पहुंचे थे. भारत बंद का विरोध करने वालों के बीच ही कमिश्नर दफ्तर पर पहुंचकर लोगों ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय उनके पक्ष में है, जिससे निश्चित ही उन्हें भविष्य में लाभ होगा.

कानपुर में निकला 6 किमी लंबा जुलूस: भारत बंद को लेकर कानपुर में भी कंपनी बाग चौराहा पर बसपा सहित कई अन्य दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कड़ा विरोध जताया और कंपनी बाग से लेकर फूलबाग स्थित नानाराव पार्क तक करीब 6 किलोमीटर लंबा जुलूस भी निकाला. बसपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार कप्तान ने कहा, कि हमने शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बसपा, आजाद समाज पार्टी सहित कई अन्य दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे

क्या ध्यान दें: भारत बंद के दौरान कई दुकानदार खुद से मार्केट बंद रख सकते है. ऐसे में यदि सुबह सुबह ही आस पास कोई दुकान खुली हो तो राशन सामग्री खरीद लें.यदि कहीं भारत बंद को लेकर रैली निकल रही हो तो उस रूट में उस वक्त के लिए न जाएं. रोजाना की ही तरह बुधवार को भी आप ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जा सकते है, बस ट्रैफिक अलर्ट जरूर पढ़ लें.

इसे भी पढ़े-AMU में पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, मांग न पूरी होने पर अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

लखनऊ पुलिस ने की तैयारी: लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अमित वर्मा ने बताया, कि भारत बंद को लेकर कोई विशेष गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. हालांकि लखनऊ पुलिस को सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियां पुख्ता है. हमारी त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. राजधानी में पहले से ही BNNS 163 (पूर्व में सीआरपीसी 144) लागू है. ऐसे में उसका पालन सभी को करना होगा.

भारत बंद का ऐलान: दरअसल, भारत बंद अनसूचित जाति और अनसूचित जनजाति आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है. 1 अगस्त को कोर्ट ने एससी एसटी के आरक्षण को लेकर फैसला सुनाया था. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली 7 जजों की संविधान पीठ ने 6:1 के बहुमत से यह फैसला दिया था कि राज्य सरकारों को एससी एसटी के भीतर उप-वर्गीकरण करने का संवैधानिक अधिकार है. ऐसा इसलिए ताकि इसमें उन जातियों को आरक्षण का लाभ दिया जा सके, जो सामाजिक और शैक्षणिक रूप से ज्यादा पिछड़ी हैं.

आगरा में बसपा कार्यकर्ता सौंपेंगे ज्ञापन: आगरा कलेक्ट्रेट पर बुधवार सुबह बसपा कार्यकर्ता जुटेंगे. बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा, अलीगढ़, बरेली मंडल गोरेलाल जाटव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के एक अगस्त को अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण में उपवर्गीकरण के आदेश को निरस्त करना है. इसके लिए भारत बंद किया जा रहा है. स्थानीय स्तर पर बसपा कार्यकर्ताओं की ओर से डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. आगरा में बसपा के जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने बताया कि डॉ. आंबेडकर पार्क, बिजलीघर, तारघर मैदान और जूता मंडी पर बसपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर कलक्ट्रेट पर सुबह 11.30 बजे पहुंचेंगे. जहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित करके ज्ञापन डीएम को देंगे. वहीं, भारत बंद को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट है.

भारत बंद को लेकर मेरठ में सड़कों पर उतरे अफसर: एससी एसटी के आरक्षण में उप-वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी समेत जहां कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं सुबह से ही मेरठ में पुलिस प्रशासन से लेकर लोकल इंटेलिजेंस पूरी तरह से सक्रिय है. मेरठ में चौक चौराहों पर जहां पुलिस गश्त कर रही है. वहीं आरएएफ भी सड़कों पर है. चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. जिले में अधिकारी लगातार अपडेट ले रहे हैं. अधिकारी खुद भी भारत बंद के इस आह्वान के निर्णय के बाद से पूरी तरह से सजग हैं.

सहारनपुर में सड़को पर उतरे भीम आर्मी जय भीम के कार्यकर्ता: सहारनपुर आरक्षण बचाने की मांग को लेकर बुधवार को आयोजित भारत बंद के तहत भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कस्बे में विशाल जुलूस निकाला. बाद में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए. भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने मीडिया से कहा, कि सुप्रीम कोर्ट एससीएसटी के वर्गीकरण का जो आदेश दिया गया है इसी के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. सरकार आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाह रही है, देश की जनता इसे खत्म नहीं होने देगी.


लखनऊ के अधिवक्ताओं ने भारत बंद को लेकर किया प्रदर्शन: राजधानी लखनऊ में भारत बंद का असर दिख रहा है. मोहनलालगंज तहसील में अधिवक्ताओं ने भारत का संविधान हाथ में लेकर प्रदर्शन किया. तहसील में खतौनी से लेकर रजिस्ट्री सहित सभी कार्यालय के कार्य बंद कराये गए. अधिवक्ताओं का कहना है, कि एससी -एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आज भारत बंद के समर्थन में है. अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में हाथ में भारत का संविधान लेकर भारत बंद का जोरदार प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया. भारत बंद को लेकर अधिवक्ताओं का का प्रदर्शन तहसील में देखने को मिला है.

मिर्जापुर में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन: भारत बंद को लेकर पूरे देशभर में विभिन्न पार्टी और संगठन के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जनपद मिर्जापुर में भी जगह जगह प्रदर्शन किया जा रहा है.बहुजन समाज पार्टी,समाजवादी पार्टी,आजाद अधिकार सेना पार्टी,भीम सेना,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले, आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति,चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी,आजाद अधिकार सेना,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ने जिला मुख्यालय प्रदर्शन पर किया जा रहा है.बहुजन समाज पार्टी ने जुलस निकाल कर सिटी क्लब के मैदान मे प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए भारी संख्या में जगह-जगह पुलिस लगाई गई है.

मेरठ में भारत बंद के दौरान दलित समाज ने किया जोरदार प्रदर्शन: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले का विरोध होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस फैसले के विरोध में आज दलित संगठनों के द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया. इस दौरान सैकड़ो की तादात में राजनीतिक कार्यकर्ता इस फैसले का विरोध करते हुए नजर आए. सभी राजनीतिक पार्टियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई है.राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर ये फैसला वापस नहीं लिया जाता है तो इस मुद्दे पर आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़े-यूपी में फिर ट्रांसफर; 14 IAS अफसरों को नई तैनाती, सपा नेता आजम खान पर एक्शन लेने वाले आंजनेय सिंह को योगी सरकार ने दिया सेवा विस्तार - UP IAS Transfers

लखनऊ/मेरठ/सहारनपुर/मिर्जापुर/कानपुर : एससी एसटी के आरक्षण में उप-वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी समेत कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद के इस आह्वान का उत्तर प्रदेश में भी असर पड़ना तय माना जा रहा है. खासकर पश्चिमी यूपी में यह बंद काफी प्रभावी रूप से असर डालेगा. बसपा, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी काशीराम के सांसद चंद्र शेखर भारत बंद के समर्थन में है. अलग अलग संगठनों ने आम लोगों से अपील की, है कि आज वो घर से बाहर न निकले और अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें. सहारनपुर और मेरठ में भी इसका विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में हाथ में भारत का संविधान लेकर भारत बंद का जोरदार प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया. यूपी के पड़ोसी राज्य राजस्थान में आज कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में यूपी में क्या रहेंगे आज के हालत.. जान लीजिए.

यूपी में भारत बंद पर क्या होगा: उत्तर प्रदेश में भारत बंद को लेकर स्कूलों, कॉलेज और प्रतिष्ठानों को बंद रखने का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं. इमरजेंसी सेवा, जैसे हॉस्पिटल, एंबुलेंस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ट्रेन, ऑटो को भी बंद रखने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं. डीजीपी मुख्यालय की ओर से भारत बंद को लेकर किसी भी प्रकार की गाइडलाइन और अलर्ट जारी नहीं किया गया है.पश्चिमी यूपी के कई जिलों की पुलिस ने स्थानीय स्तर पर भारत बंद को लेकर अपनी तैयारियां की हुई है.

बंद पर बोले डीजीपी प्रशांत कुमार (Video Credit; ETV Bharat)

असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही नजर-डीजीपी: भारत बंद पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बयान जारी कर कहा कि, बुधवार को कई राजनीतिक दलों और संगठनों की ओर से भारत बंद का बुलाया गया है. अलग अलग तहसील और जिला मुख्यालय पर ज्ञापन लिए जा रहे हैं. फिलहाल अभी तक कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए 245 कंपनी पीएसी, 8 कंपनी सीएपीएफ, इसके अलावा जिला की पुलिस अफसरों के साथ तैनात हैं. असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरों से नजर रखी जा रही है. सभी बाजार खुले हैं, आम लोगों का सहयोग मिल रहा है.

अंबेडकर प्रतिमा के सामने बंद समर्थकों का प्रदर्शन (Video Credit; ETV Bharat)

भारत बंद का बसपा ने किया समर्थन : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आयोजित भारत बंद का बहुजन समाज पार्टी ने भी समर्थन किया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, वह भारत बंद का समर्थन करें. जिसके बाद बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज आंबेडकर प्रतिमा पर बड़ी संख्या में बीएसपी कार्यकर्ता जुटे. कई प्रदर्शनकारी अनोखे तरीके से अपना विरोध जताते नजर आए. एक कार्यकर्ता गले में जंजीर डाले हुए हैं और मटकी लटकाए हुए है. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा.

भारत बंद के दौरान सड़क पर प्रदर्शन करते समर्थक (Video Credit; ETV Bharat)

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कई संगठनों ने किया समर्थन: भारत बंद के समर्थन में मेरठ में सपा, आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. इस दौरान मेरठ कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने सुबह से ही भारत बंद के समर्थन में कई संगठनों और राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता पहुंचे. वहीं इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का समर्थन करने भी लोग पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में कई लोग हाथ में बैनर लेकर पहुंचे थे. भारत बंद का विरोध करने वालों के बीच ही कमिश्नर दफ्तर पर पहुंचकर लोगों ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय उनके पक्ष में है, जिससे निश्चित ही उन्हें भविष्य में लाभ होगा.

कानपुर में निकला 6 किमी लंबा जुलूस: भारत बंद को लेकर कानपुर में भी कंपनी बाग चौराहा पर बसपा सहित कई अन्य दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कड़ा विरोध जताया और कंपनी बाग से लेकर फूलबाग स्थित नानाराव पार्क तक करीब 6 किलोमीटर लंबा जुलूस भी निकाला. बसपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार कप्तान ने कहा, कि हमने शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बसपा, आजाद समाज पार्टी सहित कई अन्य दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे

क्या ध्यान दें: भारत बंद के दौरान कई दुकानदार खुद से मार्केट बंद रख सकते है. ऐसे में यदि सुबह सुबह ही आस पास कोई दुकान खुली हो तो राशन सामग्री खरीद लें.यदि कहीं भारत बंद को लेकर रैली निकल रही हो तो उस रूट में उस वक्त के लिए न जाएं. रोजाना की ही तरह बुधवार को भी आप ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जा सकते है, बस ट्रैफिक अलर्ट जरूर पढ़ लें.

इसे भी पढ़े-AMU में पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, मांग न पूरी होने पर अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

लखनऊ पुलिस ने की तैयारी: लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अमित वर्मा ने बताया, कि भारत बंद को लेकर कोई विशेष गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. हालांकि लखनऊ पुलिस को सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियां पुख्ता है. हमारी त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. राजधानी में पहले से ही BNNS 163 (पूर्व में सीआरपीसी 144) लागू है. ऐसे में उसका पालन सभी को करना होगा.

भारत बंद का ऐलान: दरअसल, भारत बंद अनसूचित जाति और अनसूचित जनजाति आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है. 1 अगस्त को कोर्ट ने एससी एसटी के आरक्षण को लेकर फैसला सुनाया था. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली 7 जजों की संविधान पीठ ने 6:1 के बहुमत से यह फैसला दिया था कि राज्य सरकारों को एससी एसटी के भीतर उप-वर्गीकरण करने का संवैधानिक अधिकार है. ऐसा इसलिए ताकि इसमें उन जातियों को आरक्षण का लाभ दिया जा सके, जो सामाजिक और शैक्षणिक रूप से ज्यादा पिछड़ी हैं.

आगरा में बसपा कार्यकर्ता सौंपेंगे ज्ञापन: आगरा कलेक्ट्रेट पर बुधवार सुबह बसपा कार्यकर्ता जुटेंगे. बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा, अलीगढ़, बरेली मंडल गोरेलाल जाटव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के एक अगस्त को अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण में उपवर्गीकरण के आदेश को निरस्त करना है. इसके लिए भारत बंद किया जा रहा है. स्थानीय स्तर पर बसपा कार्यकर्ताओं की ओर से डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. आगरा में बसपा के जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने बताया कि डॉ. आंबेडकर पार्क, बिजलीघर, तारघर मैदान और जूता मंडी पर बसपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर कलक्ट्रेट पर सुबह 11.30 बजे पहुंचेंगे. जहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित करके ज्ञापन डीएम को देंगे. वहीं, भारत बंद को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट है.

भारत बंद को लेकर मेरठ में सड़कों पर उतरे अफसर: एससी एसटी के आरक्षण में उप-वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी समेत जहां कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं सुबह से ही मेरठ में पुलिस प्रशासन से लेकर लोकल इंटेलिजेंस पूरी तरह से सक्रिय है. मेरठ में चौक चौराहों पर जहां पुलिस गश्त कर रही है. वहीं आरएएफ भी सड़कों पर है. चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. जिले में अधिकारी लगातार अपडेट ले रहे हैं. अधिकारी खुद भी भारत बंद के इस आह्वान के निर्णय के बाद से पूरी तरह से सजग हैं.

सहारनपुर में सड़को पर उतरे भीम आर्मी जय भीम के कार्यकर्ता: सहारनपुर आरक्षण बचाने की मांग को लेकर बुधवार को आयोजित भारत बंद के तहत भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कस्बे में विशाल जुलूस निकाला. बाद में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए. भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने मीडिया से कहा, कि सुप्रीम कोर्ट एससीएसटी के वर्गीकरण का जो आदेश दिया गया है इसी के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. सरकार आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाह रही है, देश की जनता इसे खत्म नहीं होने देगी.


लखनऊ के अधिवक्ताओं ने भारत बंद को लेकर किया प्रदर्शन: राजधानी लखनऊ में भारत बंद का असर दिख रहा है. मोहनलालगंज तहसील में अधिवक्ताओं ने भारत का संविधान हाथ में लेकर प्रदर्शन किया. तहसील में खतौनी से लेकर रजिस्ट्री सहित सभी कार्यालय के कार्य बंद कराये गए. अधिवक्ताओं का कहना है, कि एससी -एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आज भारत बंद के समर्थन में है. अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में हाथ में भारत का संविधान लेकर भारत बंद का जोरदार प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया. भारत बंद को लेकर अधिवक्ताओं का का प्रदर्शन तहसील में देखने को मिला है.

मिर्जापुर में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन: भारत बंद को लेकर पूरे देशभर में विभिन्न पार्टी और संगठन के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जनपद मिर्जापुर में भी जगह जगह प्रदर्शन किया जा रहा है.बहुजन समाज पार्टी,समाजवादी पार्टी,आजाद अधिकार सेना पार्टी,भीम सेना,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले, आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति,चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी,आजाद अधिकार सेना,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ने जिला मुख्यालय प्रदर्शन पर किया जा रहा है.बहुजन समाज पार्टी ने जुलस निकाल कर सिटी क्लब के मैदान मे प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए भारी संख्या में जगह-जगह पुलिस लगाई गई है.

मेरठ में भारत बंद के दौरान दलित समाज ने किया जोरदार प्रदर्शन: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले का विरोध होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस फैसले के विरोध में आज दलित संगठनों के द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया. इस दौरान सैकड़ो की तादात में राजनीतिक कार्यकर्ता इस फैसले का विरोध करते हुए नजर आए. सभी राजनीतिक पार्टियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई है.राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर ये फैसला वापस नहीं लिया जाता है तो इस मुद्दे पर आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़े-यूपी में फिर ट्रांसफर; 14 IAS अफसरों को नई तैनाती, सपा नेता आजम खान पर एक्शन लेने वाले आंजनेय सिंह को योगी सरकार ने दिया सेवा विस्तार - UP IAS Transfers

Last Updated : Aug 21, 2024, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.