ETV Bharat / state

हरियाणा में आज ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान, चढूनी बोले- संयुक्त किसान मोर्चे में चौधर की जंग - हरियाणा में भारत बंद का असर

Bharat Bandh Effect in Haryana: हरियाणा में आज किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. शुक्रवार को किसानों ने हरियाणा में टोल प्लाजा को टोल फ्री कर प्रदर्शन किया. किसानों ने दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किसानों ने टोल फ्री करवाया. इस दौरान किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा हमें इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया.

Bharat Bandh Effect in Haryana
Bharat Bandh Effect in Haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 7:25 AM IST

शनिवार को किसान हरियाणा के हर जिले में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, चढूनी बोले- संयुक्त किसान मोर्चे में चौधर की जंग

करनाल/पानीपत: आज किसान हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इससे पहले किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया था. जिसके तहत किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करवाकर विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किसानों ने टोल फ्री करवाया. इसी के तहत करनाल में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बसताड़ा टोल प्लाजा करनाल को फ्री करवाया. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी इस दौरान बसताड़ा टोल प्लाजा पर मौजूद रहे.

करनाल में किसानों ने किया टोल फ्री: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर गुरनाम चढूनी ने टोल प्लाजा फ्री करने की कॉल दी थी. वहीं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए टोल पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी कहा कि पंजाब से आने वाले किसान को बॉर्डर पर रोक लिया गया है. उनके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया जा रहा है. इसी के चलते हमने 3 घंटे के लिए हरियाणा में सभी टोल फ्री करने का ऐलान किया था.

आज निकाला जाएगा ट्रैक्टर मार्च: चढूनी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा हमें इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया, इसलिए हम बिना बुलाए इस आंदोलन में पंजाब नहीं जाएंगे, हालांकि ये किसानों के हक की बात है. इसी के चलते हम अपने स्तर पर यहां पर काम करते रहेंगे, अभी उनकी यूनियन के लोगों के द्वारा टोल फ्री कराए गए हैं, तो वहीं आज हरियाणा में सभी तहसील स्तर पर ट्रैक्टर मार्च किसानों के द्वारा निकाले जाएंगे.

'संयुक्त किसान मोर्चा में मतभेद': 18 मार्च को एक बार फिर कुरुक्षेत्र में किसानों के साथ उनकी मीटिंग है. उसके बाद वो आगामी आंदोलन के लिए रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पूरे देश में आंदोलन किया गया था, लेकिन उसमें कुछ किसान नेताओं के द्वारा राजनीति की गई. जिसके चलते ये आपस में मतभेद बन गए और दो फाड़ हो गए.

किसानों पर अत्याचार निंदनीय: गुरनाम सिंह से जब सवाल किया गया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उनकी तारीफ की है. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि मुख्यमंत्री ने मेरी तारीफ कर दी. वो तो मेरे खिलाफ होते हैं. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन किसानों के हितों के लिए है. इसलिए हम अपने स्तर पर हरियाणा में उनका सहयोग कर रहे हैं. हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों के ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं. वो बिल्कुल निंदनीय है.

पानीपत में किसानों ने फ्री करवाए टोल प्लाजा: किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि मिलकर इसका हल निकालना चाहिए. किसानों के भारत बंद के आह्वान पर पानीपत में भी 12 से 3 बजे तक सभी टोल टैक्स को फ्री किया गया. शुक्रवार को किसानों ने पानीपत-रोहतक रोड पर बने डाहर टोल को फ्री करवाया. इसके अलावा हरिद्वार रोड पर सनौली टोल को फ्री करवाया. इस बीच किसानों और पुलिस के बीच बहस भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- 4 दिन से शंभू बॉर्डर पर किसान, समर्थन में उतरे हरियाणा के अन्नदाता, आखिर कब निकलेगा समाधान?

ये भी पढ़ें- किसानों के साथ केंद्रीय मंत्रियों की तीसरे दौर की बैठक रही सकारात्मक, 18 फरवरी को होगी चौथे दौर की बैठक

शनिवार को किसान हरियाणा के हर जिले में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, चढूनी बोले- संयुक्त किसान मोर्चे में चौधर की जंग

करनाल/पानीपत: आज किसान हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इससे पहले किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया था. जिसके तहत किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करवाकर विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किसानों ने टोल फ्री करवाया. इसी के तहत करनाल में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बसताड़ा टोल प्लाजा करनाल को फ्री करवाया. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी इस दौरान बसताड़ा टोल प्लाजा पर मौजूद रहे.

करनाल में किसानों ने किया टोल फ्री: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर गुरनाम चढूनी ने टोल प्लाजा फ्री करने की कॉल दी थी. वहीं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए टोल पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी कहा कि पंजाब से आने वाले किसान को बॉर्डर पर रोक लिया गया है. उनके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया जा रहा है. इसी के चलते हमने 3 घंटे के लिए हरियाणा में सभी टोल फ्री करने का ऐलान किया था.

आज निकाला जाएगा ट्रैक्टर मार्च: चढूनी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा हमें इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया, इसलिए हम बिना बुलाए इस आंदोलन में पंजाब नहीं जाएंगे, हालांकि ये किसानों के हक की बात है. इसी के चलते हम अपने स्तर पर यहां पर काम करते रहेंगे, अभी उनकी यूनियन के लोगों के द्वारा टोल फ्री कराए गए हैं, तो वहीं आज हरियाणा में सभी तहसील स्तर पर ट्रैक्टर मार्च किसानों के द्वारा निकाले जाएंगे.

'संयुक्त किसान मोर्चा में मतभेद': 18 मार्च को एक बार फिर कुरुक्षेत्र में किसानों के साथ उनकी मीटिंग है. उसके बाद वो आगामी आंदोलन के लिए रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पूरे देश में आंदोलन किया गया था, लेकिन उसमें कुछ किसान नेताओं के द्वारा राजनीति की गई. जिसके चलते ये आपस में मतभेद बन गए और दो फाड़ हो गए.

किसानों पर अत्याचार निंदनीय: गुरनाम सिंह से जब सवाल किया गया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उनकी तारीफ की है. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि मुख्यमंत्री ने मेरी तारीफ कर दी. वो तो मेरे खिलाफ होते हैं. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन किसानों के हितों के लिए है. इसलिए हम अपने स्तर पर हरियाणा में उनका सहयोग कर रहे हैं. हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों के ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं. वो बिल्कुल निंदनीय है.

पानीपत में किसानों ने फ्री करवाए टोल प्लाजा: किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि मिलकर इसका हल निकालना चाहिए. किसानों के भारत बंद के आह्वान पर पानीपत में भी 12 से 3 बजे तक सभी टोल टैक्स को फ्री किया गया. शुक्रवार को किसानों ने पानीपत-रोहतक रोड पर बने डाहर टोल को फ्री करवाया. इसके अलावा हरिद्वार रोड पर सनौली टोल को फ्री करवाया. इस बीच किसानों और पुलिस के बीच बहस भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- 4 दिन से शंभू बॉर्डर पर किसान, समर्थन में उतरे हरियाणा के अन्नदाता, आखिर कब निकलेगा समाधान?

ये भी पढ़ें- किसानों के साथ केंद्रीय मंत्रियों की तीसरे दौर की बैठक रही सकारात्मक, 18 फरवरी को होगी चौथे दौर की बैठक

Last Updated : Feb 17, 2024, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.