ETV Bharat / state

एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद का एलान - creamy layer in SC reservation - CREAMY LAYER IN SC RESERVATION

Announcement of Bharat Bandh. पलामू में रविवार को अनुसूचित जाति के अलग-अलग संगठनों की बैठक हुई. इस दौरान सभी संगठनों ने एकजुट होकर एससी के आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया.

bharat-bandh-announced-on-21-august-against-creamy-layer-in-sc-reservation
बैठक में एकजुट हुए लोग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 5:17 PM IST

पलामू: अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर का मामला सामने आने के बाद से विरोध शुरू हो गया है. पलामू में रविवार को अनुसूचित जाति के अलग-अलग संगठनों की बैठक हुई. इस दौरान सभी संगठनों ने एकजुट होकर 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया. दरअसल, झारखंड में चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य कर दिया गया. चौकीदार के बहाली में आरक्षण शून्य किए जाने के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

पलामू इलाके में अनुसूचित जाति के सभी संगठन एकजुट हुए और एक नए संगठन का गठन किया. इस संगठन का नाम "अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति" दिया गया. इसी संगठन ने 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है. संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पासवान ने बताया कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सभी संगठन एकजुट हुए हैं और इसके विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है. पूरे देश में अलग-अलग जिलों में एक साथ बैठक हो रही है और इस बंद का समर्थन अनुसूचित जनजाति भी कर रही है.

संदीप पासवान ने बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार बंद का आह्वान किया गया है, जो ऐतिहासिक होगा. बता दें कि पलामू में हुई बैठक में विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल हुए थे. इस दौरान सभी ने सर्वसम्मति से 21 अगस्त को भारत बंद करने पर सहमति जताई. बैठक के संयोजक आरडी राम रहे एवं अध्यक्षता संदीप कुमार पासवान ने की. जबकि बैठक का संचालन अशोक पासवान ने किया.

पलामू: अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर का मामला सामने आने के बाद से विरोध शुरू हो गया है. पलामू में रविवार को अनुसूचित जाति के अलग-अलग संगठनों की बैठक हुई. इस दौरान सभी संगठनों ने एकजुट होकर 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया. दरअसल, झारखंड में चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य कर दिया गया. चौकीदार के बहाली में आरक्षण शून्य किए जाने के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

पलामू इलाके में अनुसूचित जाति के सभी संगठन एकजुट हुए और एक नए संगठन का गठन किया. इस संगठन का नाम "अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति" दिया गया. इसी संगठन ने 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है. संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पासवान ने बताया कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सभी संगठन एकजुट हुए हैं और इसके विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है. पूरे देश में अलग-अलग जिलों में एक साथ बैठक हो रही है और इस बंद का समर्थन अनुसूचित जनजाति भी कर रही है.

संदीप पासवान ने बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार बंद का आह्वान किया गया है, जो ऐतिहासिक होगा. बता दें कि पलामू में हुई बैठक में विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल हुए थे. इस दौरान सभी ने सर्वसम्मति से 21 अगस्त को भारत बंद करने पर सहमति जताई. बैठक के संयोजक आरडी राम रहे एवं अध्यक्षता संदीप कुमार पासवान ने की. जबकि बैठक का संचालन अशोक पासवान ने किया.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड एलीफेंट डे: क्यों अलग हैं झारखंड के हाथी? सिंहभूम एलीफेंट रिजर्व और पीटीआर के हाथियों में भी कई अंतर

ये भी पढ़ें: अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर लगाया दलित विरोधी होने का आरोप, बोले- इस सरकार ने आरक्षण को किया शून्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.