ETV Bharat / state

राजघराने के भाभी-देवर का ट्वीट वार : राजा भैया की पत्नी ने गृहमंत्री से लगाई गुहार, अक्षय प्रताप ने किया पलटवार - Pratapgarh News - PRATAPGARH NEWS

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने प्रतापगढ़ के (Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh) एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को लेकर X पर पोस्ट किया था. उनके पोस्ट पर अक्षय प्रताप ने जवाब दिया है.

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह (फाइल फोटो)
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह (फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 1:55 PM IST

प्रतापगढ़ : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने एक बार फिर एक्स (X) पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. लोकसभा चुनाव के पहले भी एक्स पर लगातार ट्वीट कर वह सीएम व पुलिस अधिकारियों से न्याय मांगती रहीं हैं. मुकदमा दर्ज हुए एक साल का समय बीत गया, पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते डाल दिया है. जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. उनके पोस्ट पर अक्षय प्रताप ने जवाब दिया है.


इधर, जब राजा भैया की पत्नी ने X पर पोस्ट किया तो MLC अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी और भानवी कुमारी के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी रार छिड़ गई है. उनके पोस्ट पर अक्षय प्रताप ने कहा कि 'पूर्व भाभी साब... आप सही होती तो भैया आपके साथ होते. मैं किसी भी कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हूं.' एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'पूर्व भाभी साब, सांच को आंच नहीं. जांच चाहे जहां चले, जीत सत्य की ही होनी है. आप सही होतीं तो भईया आपके साथ होते, बच्चे आपका साथ देते, पर इस जालसाजी और झूठ में वो भी आपके साथ नहीं हैं. आपने औरों के साथ भी जो धोखाधड़ी की है समय के साथ वो भी सबके सामने आना ही है.'

'प्रभु श्री राम आपको सुबुद्धि दें कि आप परिवार की और भईया की इज्जत सोशल मीडिया पर उछालना बंद करें. ये सलाह मैं आपको पहले भी दे चुका हूं. किसी भी कानूनी लड़ाई के लिए मैं तैयार हूं, न्याय प्रणाली पे मुझे भरोसा है, पर लगता है आपको नहीं, तभी आपको भारत सरकार की एजेंसियां और कोर्ट बिकाऊ लगते हैं. आपके निशाने पर सिर्फ मैं ही अकेला नहीं, भईया के जो भी करीबी हैं उन सभी पर आपने केस ठोक रखा है. धन के लालच में और कितना गिरेंगी? समय के साथ सच्चाई और आपकी असलियत सबके सामने अवश्य आएगी. सत्यमेव जयते.'

दरअसल, कुंडा से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) विंग में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया था. भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के शेयर हथिया लिए हैं. इसके लिए उन्होंने भानवी सिंह के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए. कंपनी में उन्हें हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए.



बता दें कि भानवी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मेरा देश के गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन है कि मुझको निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करें. ईओडब्ल्यू प्रतापगढ़ MLC अक्षय प्रताप सिंह को जालसाजी और धोखाधड़ी के मेरे साथ हुए अपराध (संख्या 13/2023, मंदिर मार्ग, दिल्ली में दर्ज) के मामले में बचाने की कोशिश कर रही है.'



राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के रहने वाले यशोधन शेट्टी के साथ मिलकर एक सारंग इंटरप्राइजेज की फर्म रजिस्टर्ड कराई थी. फर्म के नाम पर उन्होंने साझेदारों के साथ मिलकर करोड़ों की कीमती जमीन खरीदी थी, लेकिन एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की इन कीमती जमीनों पर नीयत खराब हो गई और उसे हड़पने के लिए फर्म के फर्जी कागजात बनाए गए. इसमें उनके भी फर्जी साइन कर दिए गए. इसमें उनका साथ अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और उनके रोसोइए रामदेव ने दिया था. भानवी के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत बीते वर्ष 30 सितम्बर को हजरतगंज कोतवाली में की थी, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी.

यह भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने MLC अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए अदालत में दी अर्जी, सुनवाई आज

यह भी पढ़ें : राजघराने के देवर-भाभी में ट्वीटर वार, राजा भैया की पत्नी और MLC देवर में छिड़ी जंग


राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के रहने वाले यशोधन शेट्टी के साथ मिलकर एक सारंग इंटरप्राइजेज की फर्म रजिस्टर्ड कराई थी. फर्म के नाम पर उन्होंने साझेदारों के साथ मिलकर करोड़ों की कीमती जमीन खरीदी थी. लेकिन, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की इन कीमती जमीनों पर नीयत खराब हो गई और उसे हड़पने के लिए फर्म के फर्जी कागजात बनाए गए. इसमें उनके भी फर्जी साइन कर दिए गए. इसमें उनका साथ अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया के ड्राइवर रोहित सिंह और उनके रोसोइए रामदेव ने दिया था. भानवी के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत बीते वर्ष 30 सितम्बर को हजरतगंज कोतवाली में की थी, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी.

यह भी पढ़ें : Raja Bhaiya Divorce Case: भानवी सिंह ने 10 लाख रुपये प्रति माह गुज़ारा भत्ता दिए जाने की अर्जी लगाई, 3 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

यह भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी भानवी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने नोटिस भेज कर मांगे आरोपों के सबूत

गौरतलब है कि रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है. राजा भैया ने नवम्बर 2022 दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक के लिए वाद दायर किया था. उन्होंने याचिका में दिल्ली में रह रही पत्नी भानवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजा भैया ने कोर्ट को बताया है कि भानवी सिंह उनके परिजनों से अलग रहने की जिद करती हैं. यही नहीं उनके परिवार वालों का अपमान भी करती रहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि जब भी कोई मेहमान घर पर आता तो भानवी सिंह अक्रामक रूप धारण कर लेती हैं. मां के लिए वह कोई तोहफा लाते थे तो पत्नी कलह करती है. इसके भी अलावा कई गंभीर आरोप लगाते हुए राजा भैया ने तलाक के लिए कोर्ट में वाद दायर किया था.

यह भी पढ़ें : फिर सुर्खियों में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह; धोखाधड़ी के मामले गृहमंत्री अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार - Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh

यह भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी को बड़ी राहत, तत्काल गिरफ्तारी पर रोक: बहन ने ही कराया है मानहानि का केस

प्रतापगढ़ : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने एक बार फिर एक्स (X) पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. लोकसभा चुनाव के पहले भी एक्स पर लगातार ट्वीट कर वह सीएम व पुलिस अधिकारियों से न्याय मांगती रहीं हैं. मुकदमा दर्ज हुए एक साल का समय बीत गया, पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते डाल दिया है. जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. उनके पोस्ट पर अक्षय प्रताप ने जवाब दिया है.


इधर, जब राजा भैया की पत्नी ने X पर पोस्ट किया तो MLC अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी और भानवी कुमारी के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी रार छिड़ गई है. उनके पोस्ट पर अक्षय प्रताप ने कहा कि 'पूर्व भाभी साब... आप सही होती तो भैया आपके साथ होते. मैं किसी भी कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हूं.' एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'पूर्व भाभी साब, सांच को आंच नहीं. जांच चाहे जहां चले, जीत सत्य की ही होनी है. आप सही होतीं तो भईया आपके साथ होते, बच्चे आपका साथ देते, पर इस जालसाजी और झूठ में वो भी आपके साथ नहीं हैं. आपने औरों के साथ भी जो धोखाधड़ी की है समय के साथ वो भी सबके सामने आना ही है.'

'प्रभु श्री राम आपको सुबुद्धि दें कि आप परिवार की और भईया की इज्जत सोशल मीडिया पर उछालना बंद करें. ये सलाह मैं आपको पहले भी दे चुका हूं. किसी भी कानूनी लड़ाई के लिए मैं तैयार हूं, न्याय प्रणाली पे मुझे भरोसा है, पर लगता है आपको नहीं, तभी आपको भारत सरकार की एजेंसियां और कोर्ट बिकाऊ लगते हैं. आपके निशाने पर सिर्फ मैं ही अकेला नहीं, भईया के जो भी करीबी हैं उन सभी पर आपने केस ठोक रखा है. धन के लालच में और कितना गिरेंगी? समय के साथ सच्चाई और आपकी असलियत सबके सामने अवश्य आएगी. सत्यमेव जयते.'

दरअसल, कुंडा से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) विंग में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया था. भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के शेयर हथिया लिए हैं. इसके लिए उन्होंने भानवी सिंह के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए. कंपनी में उन्हें हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए.



बता दें कि भानवी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मेरा देश के गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन है कि मुझको निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करें. ईओडब्ल्यू प्रतापगढ़ MLC अक्षय प्रताप सिंह को जालसाजी और धोखाधड़ी के मेरे साथ हुए अपराध (संख्या 13/2023, मंदिर मार्ग, दिल्ली में दर्ज) के मामले में बचाने की कोशिश कर रही है.'



राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के रहने वाले यशोधन शेट्टी के साथ मिलकर एक सारंग इंटरप्राइजेज की फर्म रजिस्टर्ड कराई थी. फर्म के नाम पर उन्होंने साझेदारों के साथ मिलकर करोड़ों की कीमती जमीन खरीदी थी, लेकिन एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की इन कीमती जमीनों पर नीयत खराब हो गई और उसे हड़पने के लिए फर्म के फर्जी कागजात बनाए गए. इसमें उनके भी फर्जी साइन कर दिए गए. इसमें उनका साथ अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और उनके रोसोइए रामदेव ने दिया था. भानवी के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत बीते वर्ष 30 सितम्बर को हजरतगंज कोतवाली में की थी, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी.

यह भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने MLC अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए अदालत में दी अर्जी, सुनवाई आज

यह भी पढ़ें : राजघराने के देवर-भाभी में ट्वीटर वार, राजा भैया की पत्नी और MLC देवर में छिड़ी जंग


राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के रहने वाले यशोधन शेट्टी के साथ मिलकर एक सारंग इंटरप्राइजेज की फर्म रजिस्टर्ड कराई थी. फर्म के नाम पर उन्होंने साझेदारों के साथ मिलकर करोड़ों की कीमती जमीन खरीदी थी. लेकिन, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की इन कीमती जमीनों पर नीयत खराब हो गई और उसे हड़पने के लिए फर्म के फर्जी कागजात बनाए गए. इसमें उनके भी फर्जी साइन कर दिए गए. इसमें उनका साथ अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया के ड्राइवर रोहित सिंह और उनके रोसोइए रामदेव ने दिया था. भानवी के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत बीते वर्ष 30 सितम्बर को हजरतगंज कोतवाली में की थी, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी.

यह भी पढ़ें : Raja Bhaiya Divorce Case: भानवी सिंह ने 10 लाख रुपये प्रति माह गुज़ारा भत्ता दिए जाने की अर्जी लगाई, 3 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

यह भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी भानवी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने नोटिस भेज कर मांगे आरोपों के सबूत

गौरतलब है कि रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है. राजा भैया ने नवम्बर 2022 दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक के लिए वाद दायर किया था. उन्होंने याचिका में दिल्ली में रह रही पत्नी भानवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजा भैया ने कोर्ट को बताया है कि भानवी सिंह उनके परिजनों से अलग रहने की जिद करती हैं. यही नहीं उनके परिवार वालों का अपमान भी करती रहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि जब भी कोई मेहमान घर पर आता तो भानवी सिंह अक्रामक रूप धारण कर लेती हैं. मां के लिए वह कोई तोहफा लाते थे तो पत्नी कलह करती है. इसके भी अलावा कई गंभीर आरोप लगाते हुए राजा भैया ने तलाक के लिए कोर्ट में वाद दायर किया था.

यह भी पढ़ें : फिर सुर्खियों में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह; धोखाधड़ी के मामले गृहमंत्री अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार - Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh

यह भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी को बड़ी राहत, तत्काल गिरफ्तारी पर रोक: बहन ने ही कराया है मानहानि का केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.