उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में 28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा. इसमें 157 भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भी कार्यक्रम में आने की संभावना है. समारोह के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में इस राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री, शिक्षा सचिव, माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सहित कई गणमान्य व्यक्ति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
समारोह में 31 शिक्षा विभूषण व 126 शिक्षा भूषण सहित 157 भामाशाह सम्मानित होंगे, जिसमें शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में 1 करोड़ से अधिक की राशि दान करने वाले कुल 31 शिक्षा विभूषणों तथा 15 लाख से एक करोड़ के मध्य की राशि दान देने वाले 126 शिक्षा भूषण शामिल हैं. इस अवसर पर दान देने वाले भामाशाहों को प्रेरित करने वाले 87 प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ें : किसान ने भामाशाह बनकर कर दिया कमाल, हर कोई करने लगा तारीफ - Good Initiative
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि सत्र 2023-24 में शिक्षा विभाग में राजकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में देशभर के भामाशाहों ने दिल खोलकर दान दिया, जिसमें 15 लाख रुपये या इससें अधिक की राशि दान देने वाले 157 भामाशाहों ने ही एक सत्र में 138 करोड़ 22 लाख 13 हजार 952 रुपये की राशि दान की है. जाट के अनुसार एक करोड़ से अधिक का दान देने वाले भामाशाहों को 'शिक्षा विभूषण' तथा 15 लाख से 1 करोड़ के मध्य दान देने वाले भामाशाहो को 'शिक्षा भूषण' के पदनाम से सम्मानित किया जाएगा.
यह प्रमुख जानकारी आई सामने : समारोह के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि सत्र 2023-24 में प्रदेश के विभिन्न जिलों में राजकीय विद्यालयों में एक करोड़ एवं इससे अधिक रुपये दान करने पर जिन कुल 31 भामाशाहों को शिक्षा विभूषण की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.