जयपुर. सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार लगातार काम कर रही है. अंत्योदय की संकल्प के साथ काम करने वाली भाजपा सरकार ने अब अपने मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी दी है. सरकार ने 23 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंप है. अब ये मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में प्रवास करेंगे और योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.
जानें किसे मिला कहां का जिम्मा : मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को अजमेर और केकड़ी का जिम्मा दिया गया है. वहीं, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को चित्तौड़, प्रतापगढ़ और राजसमंद का, इनके अलावा किरोड़ी लाल मीणा को अलवर, खैरतल-तिजारा का, गजेंद्र सिंह को बीकानेर और अनूपगढ़ का, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दौसा और गंगापुर सिटी का, मदन दिलावर को जोधपुर, जयपुर ग्रामीण और फलोदी का, कन्हैयालाल को नागौर, डीडवाना-कुचामन का, जोगाराम पटेल को जयपुर शहर और दूदू का, सुरेश सिंह रावत को भरतपुर और डीग का, अविनाश गहलोत को चूरू और झुंझुनू का जिम्मा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - नौकरियों में आरक्षण पर बोले सीएम भजनलाल, 'हमारी जिम्मेदारी, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के पर्याप्त अवसर' - CM assures youth for jobs
इसी तरह से सुमित गोदारा को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ का, जोराराम कुमावत को बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर का, बाबूलाल खराड़ी को बांसवाड़ा और डूंगरपुर का, हेमंत मीना को उदयपुर और सलेमपुर का,संजय शर्मा को शिकार और नीमकाथाना का, गौतम कुमार को कोटा और सवाई माधोपुर का, झबर सिंह खर्रा को पाली और ब्यावर का, हीरालाल नागर को टोंक और बूंदी का, ओटाराम देवासी को झालावाड़ और बारां का, मंजू बागमार को भीलवाड़ा और शाहपुरा का, विजय सिंह को कोटपूतली और बहरोड का, केके बिश्नोई को सिरोही, जालौर और सांचौर और जवाहर सिंह बेढम को करौली और धौलपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है.