ETV Bharat / state

एम एल लाठर को भजनलाल सरकार ने बनाया मुख्य सूचना आयुक्त - CIC appointed in Rajasthan - CIC APPOINTED IN RAJASTHAN

राजस्थान के डीजीपी रहे और पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय सूचना आयुक्त बने एमएल लाठर अब प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त होंगे. प्रदेश की भजनलाल सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें इस पद पर नियुक्ति प्रदान की है.

CIC APPOINTED IN RAJASTHAN
एमएल लाठर बने मुख्य सूचना आयुक्त (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 2:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान के डीजीपी रहे और पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय सूचना आयुक्त बने एमएल लाठर अब प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त होंगे. प्रदेश की भजनलाल सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें इस पद पर नियुक्ति प्रदान की है. जबकि सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त बनाने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में मोहन लाल लाठर को नियुक्ति प्रदान की है. राज्यपाल ने इसके साथ ही सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं. राज्यपाल मिश्र ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त पदों के अंतर्गत इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से 3 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो के लिए की है.

इसे भी पढ़ें : लैब टेक्नीशियन भर्ती में नियुक्ति नहीं देने पर हाईकोर्ट ने जवाब - Rajasthan High Court

जानिए कौन है एमएल लाठर : राजस्थान के डीजीपी रहे एमएल लाठर का पूरा नाम मोहनलाल लाठर है. वे राजस्थान कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मूल रूप से वे हरियाणा के रहने वाले हैं. अशोक गहलोत सरकार के समय डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए एमएल लाठर को जनवरी 2023 में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने सूचना आयुक्त बनाया था. आईपीएस अधिकारी रहते हुए वे दौसा, धौलपुर, कोटा ग्रामीण, सिरोही, उदयपुर में एसपी के पद पर रहे. वे बीएसएफ (बाड़मेर-बीकानेर) में डीआईजी भी रहे. इसके अलावा आरएसी, सीआईडी इंटेलिजेंस और राजस्थान पुलिस अकादमी में भी सेवाएं दे चुके हैं.

जयपुर. राजस्थान के डीजीपी रहे और पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय सूचना आयुक्त बने एमएल लाठर अब प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त होंगे. प्रदेश की भजनलाल सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें इस पद पर नियुक्ति प्रदान की है. जबकि सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त बनाने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में मोहन लाल लाठर को नियुक्ति प्रदान की है. राज्यपाल ने इसके साथ ही सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं. राज्यपाल मिश्र ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त पदों के अंतर्गत इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से 3 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो के लिए की है.

इसे भी पढ़ें : लैब टेक्नीशियन भर्ती में नियुक्ति नहीं देने पर हाईकोर्ट ने जवाब - Rajasthan High Court

जानिए कौन है एमएल लाठर : राजस्थान के डीजीपी रहे एमएल लाठर का पूरा नाम मोहनलाल लाठर है. वे राजस्थान कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मूल रूप से वे हरियाणा के रहने वाले हैं. अशोक गहलोत सरकार के समय डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए एमएल लाठर को जनवरी 2023 में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने सूचना आयुक्त बनाया था. आईपीएस अधिकारी रहते हुए वे दौसा, धौलपुर, कोटा ग्रामीण, सिरोही, उदयपुर में एसपी के पद पर रहे. वे बीएसएफ (बाड़मेर-बीकानेर) में डीआईजी भी रहे. इसके अलावा आरएसी, सीआईडी इंटेलिजेंस और राजस्थान पुलिस अकादमी में भी सेवाएं दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.