ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने कल बुलाई कैबिनेट की बैठक, जानें एजेंडा - Bhajanlal cabinet meeting - BHAJANLAL CABINET MEETING

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कल यानी 3 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय में मंत्रिमंडल और मंत्रीपरिषद की बैठक बुलाई गई है. शाम 5:00 कैबिनेट और 5:30 बजे मंत्रीपरिषद की होने वाली इस बैठक में सितंबर में प्रस्तावित राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट और हाल ही में पेश हुए बजट क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश जारी होंगे. इसके साथ ही प्रदेश में बारिश से उत्पन्न स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी.

cabinet meeting in Rajasthan
भजनलाल कैबिनेट की बैठक (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 10:13 AM IST

जयपुर : प्रदेश में भजनलाल सरकार ने अपना पूर्ण बजट पेश कर दिया है. इसके साथ ही अब बजट की क्रियान्वयन को लेकर भी सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को बजट क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए, इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में आम जनता को बजट की गई घोषणाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए थे. अब आधिकारिक रूप से बजट को धरातल पर इंप्लीमेंट करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी होंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कल यानी 3 अगस्त को कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में बजट क्रियान्वयन के साथ राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट और प्रदेश में बारिश से उत्पन्न स्थिति सहित अन्य विभागों के प्रस्तावों को लेकर भी चर्चा होगी.

ये हो सकता है कैबिनेट में मीटिंग में : बता दें कि शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक तो शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, हालांकि मंत्रिमंडल और मंत्री परिषद को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों की माने तो मीटिंग में 9 से 11 दिसंबर को होने वाले राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट, इसकी तैयारियों की समीक्षा हो सकती है. इसके साथ प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से हुए हालात की समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं. इसके साथ प्रभारी मंत्रियों और प्रभारी सचिवों को जिलों में दौरे, निरीक्षण करके नुकसान का आकलन करने और राहत देने के निर्देश दिए जा सकते है.

इसे भी पढ़ें : तेज बारिश से उत्पन्न स्थिति पर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कहा- जल भराव क्षेत्रों की करें सघन निगरानी - Emergency meeting

इसके साथ उद्योगों को भूमि आवंटन से जुड़े मसले हल करने और कस्टमाइज पैकेज देने से जुड़े बिंदुओं को लेकर हो विचार हो सकता है. साथ ही विभागों के संभावित उद्घाटन कार्यक्रमों को लेकर विचार हो सकता है. वहीं अन्य नीतिगत मुद्दों पर निर्णय संभव है. कैबिनेट की बैठक में खास तौर से सभी मंत्री परिषद के सदस्यों को बजट का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी हो सकते हैं. इसमें जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आम जनता के साथ जुड़वा रखें, बजट योजना से पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए निर्देश दिए जा सकते हैं.

जयपुर : प्रदेश में भजनलाल सरकार ने अपना पूर्ण बजट पेश कर दिया है. इसके साथ ही अब बजट की क्रियान्वयन को लेकर भी सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को बजट क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए, इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में आम जनता को बजट की गई घोषणाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए थे. अब आधिकारिक रूप से बजट को धरातल पर इंप्लीमेंट करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी होंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कल यानी 3 अगस्त को कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में बजट क्रियान्वयन के साथ राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट और प्रदेश में बारिश से उत्पन्न स्थिति सहित अन्य विभागों के प्रस्तावों को लेकर भी चर्चा होगी.

ये हो सकता है कैबिनेट में मीटिंग में : बता दें कि शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक तो शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, हालांकि मंत्रिमंडल और मंत्री परिषद को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों की माने तो मीटिंग में 9 से 11 दिसंबर को होने वाले राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट, इसकी तैयारियों की समीक्षा हो सकती है. इसके साथ प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से हुए हालात की समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं. इसके साथ प्रभारी मंत्रियों और प्रभारी सचिवों को जिलों में दौरे, निरीक्षण करके नुकसान का आकलन करने और राहत देने के निर्देश दिए जा सकते है.

इसे भी पढ़ें : तेज बारिश से उत्पन्न स्थिति पर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कहा- जल भराव क्षेत्रों की करें सघन निगरानी - Emergency meeting

इसके साथ उद्योगों को भूमि आवंटन से जुड़े मसले हल करने और कस्टमाइज पैकेज देने से जुड़े बिंदुओं को लेकर हो विचार हो सकता है. साथ ही विभागों के संभावित उद्घाटन कार्यक्रमों को लेकर विचार हो सकता है. वहीं अन्य नीतिगत मुद्दों पर निर्णय संभव है. कैबिनेट की बैठक में खास तौर से सभी मंत्री परिषद के सदस्यों को बजट का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी हो सकते हैं. इसमें जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आम जनता के साथ जुड़वा रखें, बजट योजना से पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए निर्देश दिए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.