ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह, जानिए एक साल की उपलब्धियों का सफर - ONE YEAR OF BHAJANLAL GOVERNMENT

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 1 साल पूरा कर लिया है. सरकार का दावा है कि संकल्प पत्र की 65 फीसदी घोषणाएं पूरी हुई हैं.

भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह
भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2024, 6:34 AM IST

जयपुर : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है. इस एक साल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन की चर्चा सियासी हलकों में भी हो रही है. 15 दिसंबर को भाजपा के विधायक दल ने राजस्थान में मुखिया के तौर पर भजनलाल शर्मा को कमान सौंपी. इस दौरान सीएम भजनलाल के फैसलों ने सुर्खियां भी बटोरी, फिर चाहे पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी समझौते की बात हो या फिर शेखावाटी अंचल को पेयजल की सौगात देने वाली यमुना जल समझौते की बात की जाए. यहां तक की चुनाव पूर्व भाजपा के संकल्प पत्र के वादे के मुताबिक 450 रुपए में गरीबों को रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना हो. इसके अलावा कर्ज से डूबे हुए प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करके राहत देने का दावा भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पहले कार्यकाल के पहले साल में किया है. यही वजह है कि प्रदेश भाजपा व ने इस एक साल के कार्यकाल को "एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष " के नारे के साथ मनाने का फैसला किया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी हुए मुरीद : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि एक साल पहले बनी भजनलाल शर्मा की सरकार ने एक और बड़ी पहल की. इस दौरान सरकार के लिए नासूर बन चुके पेपर लीक करने वाले गिरोह पर एक्शन लिया. कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पेपर लीक के अपराधियों को सलाखों के पीछे तो पहुंचाया ही, साथ ही एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का भी गठन किया गया. जिससे प्रदेश के युवाओं में फिर से सरकार के प्रति भरोसा पैदा किया जा सके और पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो सके.

भजनलाल सरकार का एक साल पूरा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- भजनलाल सरकार का 1 साल : सीएम बोले- भर्तियां भ्रष्टाचार से मुक्त हो रही हैं, नौकरी की खुशी समझता हूं

राठौड़ ने कहा कि योगी परीक्षाओं के सरलीकरण की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाते हुए सरकारी भर्तियों के लिए पहली बार समयबद्ध कलेंडर जारी किया. इसके साथ बालिका शिक्षा को बढ़ाने देने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना के जरिये प्रदेश में जन्म लेने वाली बच्चियों के लिए एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता लागू की. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बताते हैं कि राज्य में पीएम किसान निधि को वादे के अनुरूप बढ़ाया गया और मीसा बंदियों की फिर से पेंशन शुरू की गई. इसके साथ ही बिजली संकट की समस्या को सुलझाने के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कवायद शुरू की. उन्होंने सीएम भजन लाल के दावे को दोहराया कि साल 2027 में राजस्थान बिजली लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला प्रदेश बनेगा.

भजनलाल सरकार की उपलब्धियां
भजनलाल सरकार की उपलब्धियां (ETV Bharat GFX)

35 लाख करोड़ के एमओयू : भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के मुताबिक राजस्थान के लिए वर्ष 2024 कई मायनों में खास रहा और भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की राह पर रफ्तार भी पकड़ी. सरकार अब जनता के बीच अपने एक साल का हिसाब रख रही है. बीजेपी के नेता इस एक साल को " एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष " बता रहे हैं. राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार एक वर्ष में राजस्थान की तकदीर बदलने में जुटी रही है. विकास की तरफ कदम बढ़ा रही है. राइजिंग का समिट शुरू 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए, जो जल्द धरती पर उतरते हुए दिखाई देंगे.

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- हमने महिलाओं और बेटियों को बनाया सशक्त, जानें आगे क्या करने वाली है सरकार

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा की यह वह सरकार है, जो कहती है वह करती है. संकल्प पत्र के 65 फीसदी विवादों को पूरा कर दिया गया है. युवाओं के रोजगार के अवसर इस सरकार में देखने को मिल रहे हैं, राठौड़ ने कहा कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान अग्रणी राज्यों में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रहा है, विकसित देश की कल्पना में राजस्थान सबसे आगे रहने वाला है.

जयपुर : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है. इस एक साल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन की चर्चा सियासी हलकों में भी हो रही है. 15 दिसंबर को भाजपा के विधायक दल ने राजस्थान में मुखिया के तौर पर भजनलाल शर्मा को कमान सौंपी. इस दौरान सीएम भजनलाल के फैसलों ने सुर्खियां भी बटोरी, फिर चाहे पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी समझौते की बात हो या फिर शेखावाटी अंचल को पेयजल की सौगात देने वाली यमुना जल समझौते की बात की जाए. यहां तक की चुनाव पूर्व भाजपा के संकल्प पत्र के वादे के मुताबिक 450 रुपए में गरीबों को रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना हो. इसके अलावा कर्ज से डूबे हुए प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करके राहत देने का दावा भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पहले कार्यकाल के पहले साल में किया है. यही वजह है कि प्रदेश भाजपा व ने इस एक साल के कार्यकाल को "एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष " के नारे के साथ मनाने का फैसला किया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी हुए मुरीद : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि एक साल पहले बनी भजनलाल शर्मा की सरकार ने एक और बड़ी पहल की. इस दौरान सरकार के लिए नासूर बन चुके पेपर लीक करने वाले गिरोह पर एक्शन लिया. कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पेपर लीक के अपराधियों को सलाखों के पीछे तो पहुंचाया ही, साथ ही एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का भी गठन किया गया. जिससे प्रदेश के युवाओं में फिर से सरकार के प्रति भरोसा पैदा किया जा सके और पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो सके.

भजनलाल सरकार का एक साल पूरा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- भजनलाल सरकार का 1 साल : सीएम बोले- भर्तियां भ्रष्टाचार से मुक्त हो रही हैं, नौकरी की खुशी समझता हूं

राठौड़ ने कहा कि योगी परीक्षाओं के सरलीकरण की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाते हुए सरकारी भर्तियों के लिए पहली बार समयबद्ध कलेंडर जारी किया. इसके साथ बालिका शिक्षा को बढ़ाने देने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना के जरिये प्रदेश में जन्म लेने वाली बच्चियों के लिए एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता लागू की. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बताते हैं कि राज्य में पीएम किसान निधि को वादे के अनुरूप बढ़ाया गया और मीसा बंदियों की फिर से पेंशन शुरू की गई. इसके साथ ही बिजली संकट की समस्या को सुलझाने के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कवायद शुरू की. उन्होंने सीएम भजन लाल के दावे को दोहराया कि साल 2027 में राजस्थान बिजली लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला प्रदेश बनेगा.

भजनलाल सरकार की उपलब्धियां
भजनलाल सरकार की उपलब्धियां (ETV Bharat GFX)

35 लाख करोड़ के एमओयू : भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के मुताबिक राजस्थान के लिए वर्ष 2024 कई मायनों में खास रहा और भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की राह पर रफ्तार भी पकड़ी. सरकार अब जनता के बीच अपने एक साल का हिसाब रख रही है. बीजेपी के नेता इस एक साल को " एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष " बता रहे हैं. राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार एक वर्ष में राजस्थान की तकदीर बदलने में जुटी रही है. विकास की तरफ कदम बढ़ा रही है. राइजिंग का समिट शुरू 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए, जो जल्द धरती पर उतरते हुए दिखाई देंगे.

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- हमने महिलाओं और बेटियों को बनाया सशक्त, जानें आगे क्या करने वाली है सरकार

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा की यह वह सरकार है, जो कहती है वह करती है. संकल्प पत्र के 65 फीसदी विवादों को पूरा कर दिया गया है. युवाओं के रोजगार के अवसर इस सरकार में देखने को मिल रहे हैं, राठौड़ ने कहा कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान अग्रणी राज्यों में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रहा है, विकसित देश की कल्पना में राजस्थान सबसे आगे रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.