जयपुर: राजस्थान की लाखों महिलाओं के लिए खुश खबरी है. प्रदेश की भजनलाल सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को आज से घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने जा रही है, जिससे राजस्थान के 68 लाख परिवार को सीधा होगा फायदा होगा. साथ ही गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी सीधे खाते में आ जाएगी. योजना का विस्तार करते हुए अब NFSA के 68 लाख नए परिवारों को शामिल किया गया है. इससे इन परिवारों को सस्ते दामों में गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा, जोकि उनकी रसोई का खर्च कम करेगा. सरकार का यह कदम उन महिलाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है जो घर की रसोई का प्रबंधन करती हैं.
450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर : राजस्थान सरकार का यह निर्णय राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह कदम राज्य की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और मजबूत करता है. गरीब और हाशिए पर खड़े लोगों को उनके बुनियादी अधिकार और सुविधाएं मिल सके. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सभी 68 लाख परिवारों को सिलेंडर 450 रुपये में दिए जाएंगे, लेकिन इन परिवारों को सिलेंडर डिलीवरी करने वाले को तो उतने ही पैसे देने पड़ेंगे, जितना सामान्य परिवार देते हैं, लेकिन डिफरेंस राशि यानी सब्सिडी का पैसा लाभार्थी के सीधे खाते में ट्रांसफर हो जाएगा, जिससे सब्सिडी के माध्यम से उन्हें सिलेंडर 450 रुपये का ही पड़ेगा.
पढ़ें : राजस्थान में जॉब्स : 5 साल में चार लाख सरकारी भर्ती और 10 लाख को रोजगार - JOBS NEWS
राज्य सरकार ने योजना के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सिलेंडर लेते समय पूरी कीमत चुकानी होगी, जो फिलहाल 806.50 रुपये है. बाद में, सरकार सब्सिडी के रूप में शेष राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा करेगी. इस प्रकार, उपभोक्ता को सिलेंडर मात्र 450 रुपये का पड़ेगा.
12 सिलेंडर प्रति साल : इस योजना के तहत हर परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर तक मिलेंगे, यानी हर महीने 450 रुपए में एक रसोई गैस सिलेंडर में मिलेगा. योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के हर जरूरतमंद परिवार को सस्ते दर पर रसोई गैस की सुविधा मिल सके. राजस्थान सरकार का यह निर्णय आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए महत्वपूर्ण है. महंगाई के इस दौर में, रसोई गैस की कीमतों में यह सब्सिडी गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है. इससे राज्य की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और मजबूती मिलेगी.
बजट रिप्लाई में थी घोषणा : बता दें कि बजट सप्लाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर देने की घोषणा की थी. सीएम ने कहा कि हम 450 रुपये में गैस सिलेंडर पाने वालों का दायरा बढ़ा रहे हैं. पहले उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपये में सिलेंडर मिलता था, अब NFSA जुड़े परिवार को भी सस्ता गैस घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
सरकार के इस निर्णय से राज्य के वित्तीय कोष पर 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. वर्तमान में, राजस्थान में 1 करोड़ 7 लाख से अधिक परिवार NFSA के तहत आते हैं, जिनमें से 37 लाख परिवार पहले से ही बीपीएल या उज्ज्वला कनेक्शनधारी हैं. अब, 68 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. इससे पहले राज्य सरकार ने बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमतों में सब्सिडी देने का फैसला किया था. अब, NFSA से जुड़े परिवारों को भी यह लाभ मिलेगा. इससे राजस्थान के लाखों परिवारों को सस्ता रसोई गैस सिलेंडर मिल सकेगा.